Kia Ciros इंडियन मार्केट में लिखेगी नया चैप्टर, SUV लाइनअप में 2.0 होगी पहली कार

Kia Ciros SUV India Launch

Kia Ciros SUV India Launch: Kia मोटर्स ने पिछले महीने भारतीय बाजार में दो प्रीमियम कारें किआ कार्निवल लिमोसिन और किआ ईवी9 लॉन्च की थीं और इस मौके पर कंपनी ने अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में भी बात की। किआ निकट भविष्य में अपनी किआ 2.0 एसयूवी रणनीति के तहत और अधिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसकी शुरुआत सिरोस नामक एसयूवी से होगी।

एक्सीलेंट प्रोटक्शन और एक्सीलेंट परफॉर्मेंस

Kia Ciros SUV India Launch

कई खास फीचर्स से होगी लैस किआ इंडिया ने 11 नवंबर को किआ 2.0 एसयूवी लाइनअप के पहले उत्पाद के नाम की घोषणा की, जो कि सिरस है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के मिश्रण के रूप में आने वाली Kia Ciros एसयूवी में एक्सीलेंट प्रोटक्शन और एक्सीलेंट परफॉर्मेंस के साथ एक बोल्ड डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की शक्ति होगी। Kia Ciros के साथ किआ भारतीय बाजार में एक नया अध्याय शुरू करेगी और इसकी झलक टीज़र वीडियो में भी देखने को मिली है।

Kia Ciros मोबिलिटी एक्सपो में होगी पेश 

 आजकल लोगों की जरूरतें बहुत तेजी से बदल रही हैं। जहां कुछ समय पहले लोग वाहनों में पावर को प्राथमिकता देते थे, वहीं अब सिक्योरिटी और कंफर्ट के साथ-साथ फीचर्स भी हावी हो गए हैं। ऐसे में किआ मोटर्स भी अपने मौजूदा प्रोडक्ट लाइनअप और आने वाले प्रोडक्ट्स के जरिए इंडियन सिटिजन की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि किआ इंडिया (Kia Ciros) अगले साल मोबिलिटी एक्सपो में अपनी Ciros को शोकेस कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।

Kia की मौजूदा लाइनअप

 गौरतलब है कि किआ इंडिया सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। इसके साथ ही Seltos और Karens भी अपने-अपने सेगमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इन सबके बीच हाल ही में लॉन्च हुई कार्निवल लिमोजिन की भी अच्छी बुकिंग देखने को मिली है। किआ अपने EV9 के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। किआ अब एसयूवी प्रेमियों को Ciros के साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपिरियंस देने की तैयारी कर रही है।

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version