Low Budget Bollywood Movies: बॉलीवुड की कम बजट में बनी मूवी जो ब्लॉकबस्टर हो गयी, दोस्तों कई बार छोटे बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर जाती है कि सभी देखते रह जाते हैं कम स्टार कास्ट लेकिन अच्छी स्टोरी के साथ बनाई गई फिल्में हमेशा सफल होती हैं आज की वीडियो में हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में जो बहुत ही कम बजट में बनाई गई लेकिन जिन्होंने दुगुनी और तिगुन कमाई की तो बने रहे वीडियो के अंत तक
Low Budget Bollywood Movies
Lunchbox
इरफान खान की फिल्म Lunchbox को बेस्ट फिल्म में से एक माना जाता है यह एक लव स्टोरी है जहां एक लंच बॉक्स के गलत एड्रेस पर जाने से दो लोगों की दोस्ती शुरू होती है जिसमें वह एक दूसरे को लेटर लिखकर कम्युनिकेट करते हैं इस फिल्म को ₹10 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इंडिया में इस फिल्म ने 28 करोड़ की कमाई की थी जो कि एक एवरेज रिस्पांस था लेकिन यूएस के मार्केट में इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की थी बाकी दूसरी कंट्री में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था जहां पर सभी का मिलाकर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी
Pink
इस फिल्म को 2016 में रिलीज किया गया था Pink एक वुमन सेंट्रिक फिल्म है जिसे कोर्ट रूम ड्रामा कहा जा सकता है फिल्म में हम कई जेंडर स्टीरियो टाइप्स को देखते हैं कि कैसे लड़कियों को आज भी सोसाइटी में जज किया जाता है इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरत तरीके से बताया गया है पिंक जैसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करना हमेशा थोड़ा रिस्की ही रहता है क्योंकि यह टिपिकल बॉलीवुड की फैमिली फ्रेंडली फिल्म नहीं थी लेकिन फिर भी पिंक ने इसके उलट कमाल कर दिखाया था जिसे 29 करोड़ में बनाया गया था और इंडिया में उसने 118 करोड़ कमाए थे
Andhadhun
2018 में रिलीज हुई Andhadhun को बॉलीवुड की बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक माना जाता है फिल्म में हमें एक अंधे लड़के आकाश की कहानी देखने को मिलती है जो एक कंस्पायरेसी में फंस जाता है जिसके बाद उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है इस फिल्म को 32 करोड़ में बनाया गया था और इसकी कमाई 90 करोड़ की हुई थी इस फिल्म को हिट घोषित कर दिया गया था जिसके बाद जब यह फिल्म चीन में रिलीज हुई तो लोगों के अंदर इस फिल्म को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिला जहां इस फिल्म ने 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
: OTT पर रिलीज ये Top 5 Web Series हर स्टूडेंट को एक बार जरूर देखना चाहिए
Stree
Stree ने बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी के जोनर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था इस फिल्म में हम चंदेरी नाम के शहर की कहानी देखते हैं जहां आत्मा को लोग स्त्री के नाम से बुलाते हैं जो रात के वक्त शहर के आदमियों को उठाकर ले जाती है फिल्म जब रिलीज होने वाली थी तो इसकी सक्सेस को लेकर रिस्क बना हुआ था इस फिल्म में मल्टीस्टार होने के बाद भी इसे 23 करोड़ के बजट में बनाया गया था जिसने पूरे इंडिया में 180 करोड़ की कमाई की थी
Queen
2014 में रिलीज हुई Queen फिल्म बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली कंगना रनौत की पहली सोलो फिल्म थी क्वीन की स्टोरी से ज्यादा कंगना की शानदार एक्टिंग फिल्म का सबसे ज्यादा स्ट्रांग पॉइंट है फिल्म में हम उन्हें के कैरेक्टर में देखते हैं और कंगना ने इस कैरेक्टर को उतने ही परफेक्शन के साथ निभाया था कि उन्हें इस रोल के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया क्वीन लगभग 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने भारत में 57 करोड़ की कमाई की थी
Hindi Medium
इरफान खान की फिल्म Hindi Medium एक एंटरटेनिंग फिल्म है जो कि पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक फिल्म है फिल्म की कहानी में हम एक कपल को देखते हैं जो अपने बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए गरीब बनने का नाटक करते हैं हिंदी मीडियम को सिर्फ 14 करोड़ में बनाया गया था जिसने 100 करोड़ से से भी ज्यादा की कमाई की थी
: OTT पर 4 सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली मलयालम फिल्में देखकर दंग रह जाएंगे