Malaika Arora: पिता की मौत, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, इंटरव्यू में छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द

Malaika Arora: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप सौतेले पिता ने खुद लगाया मौत को गले चंद महीनों में उजड़ गई थी मलाइका अरोड़ा की दुनिया अकेली रह गई थी एक्ट्रेस तो अब जाकर जमाने के आगे छलका है दर बॉलीवुड की छैया छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा के लिए बीता गुजरा कुछ वक्त दुखों से भरा रहा है आखिर Malaika Arora का जहां पहले अपनी बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ तो इसी साल सितंबर के महीने में एक्ट्रेस के स्टेप फादर भी उन्हें अकेला कर छोड़ गए जिसके बाद से एक्ट्रेस खुद को संभालने में ही लगी हुई है

इंटरव्यू में छलका Malaika Arora दर्द

अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने स्टेप फादर की अचानक मौत से उभरने का जिक्र किया है साथ ही जो लोग इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हुए थे उन्हें धन्यवाद भी कहा है Malaika Arora ने अपनी इस बातचीत के दौरान बताया है हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए मेरे पिता मेरे लिए यही चाहते थे यह सब आसान नहीं था लेकिन हम सबको हील होने का स्पेस देना जरूरी है उनके जाने से मुझे और परिवार को भारी नुकसान हुआ है और मैं उस के लिए आभारी हूं

Credit: NDTV.in

जिसे मैंने इस बात को अपनाने में लगाया है काम पर लौटने से मैं फोकस रहती हूं और मेरी मेंटल हेल्थ बैलेंस रहती है अपनी मां और परिवार की देखरेख करने की समझ मिलती है मैं किसी खास चीज पर भी काम कर रही हूं जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी करूंगी यह मेरे पापा को श्रद्धांजलि होगी Malaika Arora के बयान से जाहिर है कि पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी दर्द झेले हैं चाहे फिर व अरबाज खान से तलाक का होना हो या फिर अर्जुन से ब्रेकअप और फिर पिता को अचानक से खो देना पिता को खोने का सदमा सहना मलाइका के लिए एकदम आसान नहीं था

एक साथ मिला पिता की मौत और अर्जुन से ब्रेकअप का दर्द

आपको बता दें कि Malaika Arora के सौतेले पिता ने सितंबर के महीने में अपने घर की बालकनी से छलांग लगाकर जान दे दी थी अनिल मेहता मलाइका के स्टेप फादर थे और एक्ट्रेस की मां ने उनसे दूसरी शादी की थी अनिल के जाने से मलाइका के साथ-साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा और मां हर कोई बुरी तरह टूट गया था तो अनिल मेहता को खोने के बाद Malaika Arora ने मीडिया और फैंस से प्राइवेसी की भी रिक्वेस्ट की थी क्योंकि उससे ठीक पहले ही मलाइका का अपनी बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप भी हुआ था दोनों का 5 साल का रिलेशन इसी साल टूटा है

अर्जुन और सलमान खान के परिवार ने मलाइका अरोड़ा का दिया साथ

हालांकि जब मलाइका के पिता ने मौत को गले लगाया तो अर्जुन कदम-कदम पर मलाइका के सपोर्ट में खड़े रहे थे जब तक मलाइका नॉर्मल लाइफ में वापस नहीं आई थी तब तक अर्जुन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का पलपल साथ दिया था अर्जुन ही नहीं Malaika Arora के एक्स हस्बैंड अरबाज खान ने भी उनका भरपूर साथ दिया अरबाज के साथ-साथ पूरा खान खानदान भी मलाइका के दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा हुआ नजर आया था

सलीम, सलमा, अर्पिता, अलवीरा सब मलाइका की हिम्मत जुटाने पहुंचे हुए थे तो सलमान ने भी अपनी एक्स भाभी से 7 साल पुराने गिले शिकवे भुला दिए थे बात मलाइका के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस इस समय अपने शूट प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं जिसके सिलसिले में एक्ट्रेस मुंबई से लगातार बाहर ट्रेवल भी कर रही हैं

इसे भी पढ़ें

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version