Minahil Malik Video Leaked: आजकल AI और टेक्नोलॉजी का दौर है जहां पर AI ने लोगों की जिंदगी को आसान कर दिया है वहीं कई बारी यह किसी के लिए सरदर्द बनकर सामने आती है, AI के चलते Deep Fake वीडियोस अब काफी आम हो चले हैं, बॉलीवुड स्टार्स से लेकर पाकिस्तानी स्टार्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं, हाल ही में पाकिस्तानी स्टार Minahil Malik का एक प्राइवेट वीडियो सामने आया, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था अब वायरल होते वीडियो पर खुद मिनाहिल ने चुप्पी तोड़ी है, ऐसे में चलिए आज की वीडियो में जानते हैं कि आखिर इस वीडियो के लीक होने पर मिनाहिल का कैसा रिएक्शन है और आखिर है कौन मिनाहिल मलिक
Minahil Malik Video Leaked
पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार मीनाहिल मलिक का वायरल हो रहा वीडियो एक प्राइवेट वीडियो है, वीडियो में कुछ ऐसे मूवमेंट है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है दरअसल वायरल वीडियो में Minahil Malik एक शख्स के साथ दिखाई दे रही है, जिसमें वो एक दूसरे के साथ जिस्मानी होते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर अब खुद टिक टॉक स्टार मीनाहिल मलिक ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे दिया है।
Leaked Video के Viral होने पर Minahil Malik ने तोड़ी चुप्पी
अपने वायरल वीडियो में रिएक्शन देते हुए पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार Minahil Malik ने कहा कि ये मेरा वीडियो नहीं है आप सभी को ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे होंगे जिसमें मैं किसी शख़्स के साथ नजर आ रही हूं लेकिन ये पूरी तरह से फेक है किसी ने मेरे चेहरे को किसी और वीडियो के साथ रिप्लेस करके इसे बनाया है, मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी लोग इन वीडियो को रिपोर्ट करें और गलत अफवाह सुनने और देखने से बचें।
वहीं वीडियो को पोस्ट करने के साथ-साथ उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि किसी दूसरी वीडियो के साथ उनकी वीडियो को मर्ज करके छेड़छाड़ की गई है उन्होंने इसे लेकर एफआईए में भी शिकायत दर्ज कराई है
इसे भी पढ़ें: Trisha Kar Madhu Viral Video: कौन है तृषा कर मधु जिनके लीक हुए MMS ने इंटरनेट हिला डाला
कौन है मीनाहिल मलिक
वहीं आपको बता दें कि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों में इस बात को जानने की ललक बढ़ गई कि आखिर मिनाहिल मलिक है कौन वहीं अगर Minahil Malik के बारे में बात करें तो वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार हैं उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है वह पाकिस्तान में अपने टिक टॉक वीडियो कंटेंट के लिए फेमस हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं उनके इंस्टाग्राम पर Get Ready to me से रिलेटेड कंटेंट्स भी आपको मिल जाएंगी
पहले भी हो चुका है Minahil का MMS Leaked
वहीं आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी Minahil Malik को इस तरह की सिचुएशन का सामना करना पड़ा था कुछ सालों पहले भी उनकी तस्वीरें और वीडियोस लीक हुई थे हालांकि लाखों फैंस ने उस समय उन्हें सपोर्ट किया था फिलहाल आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
इसे भी पढ़ें: Social Media में वायरल Addu Defaulter कौन है, सच्चाई जानकर हैरान हो जाएंगे