मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना लूक का निधन, पहले ही हो गया था मौत अहसास, पोस्ट वायरल

अक्टूबर के महीने में हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित हुए दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर आई है बेहद दुखद खबर 74 साल के मिथुन की पहली पत्नी हेलना लूक का निधन हो गया है जिसके चलते दिग्गज अभिनेता के परिवार में भी मातम पसर गया है जानकारी के मुताबिक मिथुन की पहली पत्नी हेलेना लूक ने अमेरिका में आखिरी सांस ली हेलेना के निधन की दुखद जानकारी डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अयर ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है

हेलेना को हो गया था मौत का अहसास

हेलेना के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कुछ अजीब सा महसूस होने की बात कही थी अपने निधन से चंद घंटों पहले ही 3 नवंबर को हिलना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कि ऐसा क्यों हो रहा है हेलेना ने लिखा था कि वह बेहद व्यथित फील कर रही हैं अब हेलेना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि हेलेना को अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था लेकिन वह इसे समझ नहीं पाई  हालांकि हेलेना के अचानक निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

हेलना लूक मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी थी

जानकारी के लिए बता दें कि हेलना लूक मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी थी लेकिन उनकी यह शादी सिर्फ चार महीने ही टिक पाई थी मिथुन के साथ अपनी शादी को हेलेना ने जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया था हेलेना के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने यह समझा कि मिथुन बेहद इमेच्योर और पॉजिटिव शख्स है।

हेलेना और मिथुन की लव स्टोरी

आपको बता दें कि करियर की शुरुआत में ही मिथुन चक्रवर्ती एक्ट्रेस सारिका से दिल लगा बैठे थे लेकिन कुछ वक्त की डेटिंग के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद मिथुन विदेशी हसीना हेलेना लूक पर फिदा हो गए थे 70 के दशक में हेलेना लूक फैशन वर्ल्ड की जानी-मानी हसती थी बताया जाता है कि मिथुन को हेलेना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था 

इमेज: Navbharat Times

जिसके बाद 1979 में बिना किसी को बताए मिथुन ने हेलेना के साथ शादी भी कर ली थी लेकिन अफसोस यह शादी सिर्फ चार महीने ही चल पाई थी कहा जाता है कि दोनों के तलाक की एक वजह एक्ट्रेस योगिता बाली भी थी तब मिथुन का दिल योगिता बाली पर जा अटका था योगिता संग मिथुन का अफेयर हेलेना और उनके तलाक की बड़ी वजह बना था।

बॉलीवुड के कुछ फिल्मों में किया काम

हेलेना लूक ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे मोटे रोल प्ले किए थे हालांकि हेलेना को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के लिए याद किया जाता है इसके अलावा उन्होंने 1983 में आई दो गुलाब 1983 में आई फिल्म आओ प्यार करें और साथ-साथ में भी काम किया था हेलेना को बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी हेलेना लंबे वक्त से अमेरिका के न्यू जर्सी में रह रही थी और अमेरिका में ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version