Sonu Sharma Car Collection: इन लग्‍जरी गाड़ियों के मालिक है सोनू शर्मा

सोनू शर्मा का कार कलेक्शन | Sonu Sharma Car Collection

Sonu Sharma Car Collection: सोनू शर्मा एक प्रसिद्ध Motivational Speaker और एक बिजनेस कोच है जो कि पिछले 23 से 24 सालों से Network Marketing कर रहे हैं। इन्होंने भारत में पूरा Network Marketing का कैरियर ही बदल दिया है। Sonu Sharma काफी गरीब परिवार से आते थे, लेकिन Network Marketing फील्ड में मेहनत करके इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बदल ली है और आज के समय में यह अपने बातों से लाखों करोड़ों लोगों को मोटिवेशन और इंस्पायर करते हैं।

सोनू शर्मा आज के समय में काफी अच्छे मुकाम पर हैं और लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। Sonu Sharma के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है जिसमें वह हमेशा ट्रैवल करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Sonu Sharma Car Collection के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी सोनू शर्मा के पास मौजूद गाड़ियों के बारे में जानना चाहते हैं या इनसे जुड़ा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

सोनू शर्मा कौन है? Who is Sonu Sharma

सोनू शर्मा भारत के सबसे लोकप्रिय Motivational Speaker में से एक है। इनका जन्म साल 1975 में फरीदाबाद, दिल्ली में हुआ था। Sonu Sharma बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ मल्टीलेवल मार्केटर, कॉरपोरेट ट्रेनर और Network Marketing कंपनी Naswiz के एक सदस्य भी है। सोनू शर्मा अपनी बातों से लाखों युवाओं को मोटिवेट करते हैं और उन्हें जीने का रास्ता बताते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी Sonu Sharma हमेशा एक्टिव रहते हैं और यूट्यूब के जरिए युवाओं को प्रेरित करते हैं।

सोनू शर्मा का करियर | Sonu Sharma Career

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद घर की जरूरत को पूरा करने के लिए Sonu Sharma शुरुआती दिनों में कोचिंग देते थे। कोचिंग के द्वारा सोनू शर्मा अच्छा पैसा कमा लेते थे लेकिन उन्हें इतने पैसे में संतुष्टि नहीं मिलती थी। ऐसे में Sonu Sharma को किसी के माध्यम से Network Marketing के बारे में पता चला और उन्होंने सोचा कि इसमें भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

इसके बाद Sonu Sharma ने कोचिंग पढ़ने के साथ-साथ Network Marketing करना भी शुरू कर दिया था और Network Marketing में इन्होंने खूब मेहनत किया। सोनू शर्मा ने 14 सितंबर 2005 को Naswiz Retail कंपनी ज्वाइन किया था। इसके 2 महीने बाद Sonu Sharma ने अपना कोचिंग बंद कर दिया और पूरा समय Network Marketing में ही देने लगे।

Image: News Track English

अपनी करी मेहनत और लगन के चलते Sonu Sharma ने 5 से 6 महीने में ही तीन से चार लाख रुपए कमाने लगे थे। इसके बाद सोनू शर्मा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद सोनू शर्मा ने साल 2019 में Naswiz retail छोड़ Vestige Marketing Pvt Ltd कंपनी जोइन किया, इसके बाद इन्हें कई लोगों द्वारा काफ़ी बहुत बातें भी बोली गई थी, लेकिन मौजूद समय में Sonu Sharma अभी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Rajat Dalal Car Collection: फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल की कार कलेक्शन देखकर आपके होश उड़ जाएंगे

सोनू शर्मा का कार कलेक्शन | Sonu Sharma Car Collection

अगर हम Sonu Sharma Car Collection की बात करें तो आपको बता दें कि Sonu Sharma के पास कई गाड़ियां हैं, जिनमे में से एक हुंडई सैंटरो जिसकी कीमत ₹4 लाख है। यह कर सोनू शर्मा की पहली कर है लेकिन इसके बाद Sonu Sharma ने हमेशा लग्जरी कर ही खरीदा है।

Sonu Sharma Car Collection

Sonu Sharma मर्सिडीज़ कंपनी के बहुत बड़े फैन लगते हैं क्योंकि इनके पास मर्सिडीज़ की एक नहीं बल्कि तीन गाड़ियां मौजूद है। आपको बता दें कि सोनू शर्मा के पास मर्सिडीज़ की Mercedes E Class, Mercedes Benz S-Class, Mercedes-Benz C-Class गाड़ियां है।

सोनू शर्मा का नेट वर्थ | Sonu Sharma Net Worth

अगर सोनू शर्मा का नेट वर्थ की बात किया जाए तो Network Marketing, यूट्यूब चैनल और मोटिवेशनल स्टेज प्रोग्राम के जरिये Sonu Sharma हर महीने तकरीबन 20 लाख रुपया कमाते हैं। वही उनके कुल संपत्ति लगभग 15 करोड रुपए के आसपास हैं।

इसे भी पढ़ें – Khan Anwar Car collection: सोशल मीडिया में अपनी लक्जरी लाइफ दिखाने वाले अनवर खान कौन है?

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version