Moto G85 5G Discount: Moto के ₹30 हजार वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा ₹9,309 का डिस्काउंट, जल्दी से खरीदें

Moto G85 5G Discount: अगर आप भी कोई नया दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Moto G85 स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको तुरंत ही ₹9,309 रुपये का डिस्काउंट मिलता है, इस स्मार्टफोन में आपको 12GB का RAM, DSLR क्वालिटी वाला कैमरा, 5000mAH की बैटरी भी देखने को मिलती है, अब तक देश में इसके लाखों स्मार्टफोन बिक चुके है और लोग इसके फीचर्स की खूब सराहना भी कर रहे हैं चलिए Moto G85 5G Discount के ऊपर विस्तार से बात करते हैं।

Moto G85 5G Discount

सबसे पहले बात करते हैं Moto G85 5G Discount के बारे में तो कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन के अलग अलग वेरियंट को लॉन्च किया है और 12GB RAM वाला स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में करीब ₹30,000 में मिल जाएगा लेकिन अगर आप Moto G85 5G स्मार्टफोन को Amazon से खरीदते है तो ये स्मार्टफोन आपको ₹22,400 रुपये में मिल जाएगा यानि आपको सीधा सीधा ₹9,309 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है।

Moto G85 5G Discount

Moto G85 5G Display and Camera

आइए अब Moto G85 5G Display and Camera के बारे में भी बात करते है Moto के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 2400 * 1080 और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है और अगर Camera की बात करें तो इसमें आपको 50MP+8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है, इस स्मार्टफोन से आप 4K Quality की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

:- Moto S50 Neo 5G Launch Date: 200MP कैमरा, 5000mAH बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto का नया 5G स्मार्टफोन

Moto G85 5G Processor and Storage

Moto G85 5G Processor की बात करें तो Moto कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcam Snapdragon 6s Gen 3 Octa core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस देता है वही अब Moto G85 5G Storage की बात करें तो इसमें आपको 12GB RAM और 256GB का स्टोरेज दिया गए है।

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version