Netflix की इन हॉरर वेब सीरीज को देख छूट जाएंगे पसीने, कमरे की लाइट जलाने में भी लगेगा डर

Netflix Most Horror Web Series: अगर आप भी हॉरर मूवी अथवा सीरीज देखने के शौकीन है तो नेटफ्लिक्स पर आज के टाइम में ऐसी बहुत सी हॉरर वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपका कलेजा बुरी तरह से कांप जाएगा, आज के लेख में हम आपको 5 ऐसी हॉरर वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से वेब शोज के नाम शामिल हैं।

बेताल

Netflix

नेटफ्लिक्स की सबसे डरावनी वेब शो में शामिल Betaal (बेताल) में आपको डर का एक खतरनाक चेहरा देखने को मिलेगा, ये वेब सीरीज शाहरुख खान के प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली के बैनर तले बनी है इस वेब सीरीज में विनीत कुमार और अहाना कुमरा महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देते है, इस सीरीज में 1875 के जॉम्बी को दिखाया गया है तो अगर आप जॉम्बी हॉरर के शौकीन है तो ये सीरीज आप Netflix में देख सकते हैं।

अरण्यक

Netflix

नेटफ्लिक्स की हॉरर शो ‘अरण्यक’ जंगल, जान और जुनून पर आधारित है इस सीरीज में रवीना टंडन प्रमुख भूमिका में नजर आ रही है, सीरीज की कहानी हिमाचल के छोटे से गाँव सिरोना की है, इस कहानी में एक ऐसे इंसान का जिक्र है जो आधा इंसान और आधा तेंदुआ है जो सिर्फ लड़कियों को ही अपना शिकार बनाता है और उन्हे जंगल में लटका देता है सीरीज की कहानी आपको आखिर तक बांध के रखती है, इस सीरीज को आप नेटफलिक्स में देख सकते है।

घुल

Netflix

नेटफ्लिक्स की हॉरर वेब सीरीज में राधिका आप्टे की घुल वेब सीरीज का नाम भी आता है इस सीरीज की कहानी मिलिट्री इंट्रोग्रेंस सेंटर पर आधारित है, सीरीज की पूरी कहानी एक कैदी के जेल पर आधारित है इसकी पूरी कहानी बहुत ही इंप्रेसिव और सस्पेंस से भरी हुई है। कहानी में हॉरर मसाला जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है। इसके डार्क स्टोरी में कई ऐसे ऐसे ट्विस्ट मालूम पड़ते हैं जो लोगों का इस सीरीज के साथ आखिर तक इंटरेस्ट बनाए रखते हैं।

 टूथ परी

Netflix

 टूथ परी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक बहुत ही बढ़िया सीरीज है इस सीरीज में एक डेंटिस्ट और वैम्पायर के लव स्टोरी को बखूबी दिखाया गया है, इस वेबसीरीज की कहानी बहुत ही अच्छी है अब तक इस सीरीज के 1 सीजन को रिलीज किया गया है इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते है।

द मिडनाइट क्लब

Netflix

द मिडनाइट क्लब नेटफिलिक्स पर मौजूद एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज है जो आपकी पूरी सोच को उलझा कर रख देगी शो की कहानी एक रिहैब सेंटर के ऊपर आधारित है जहां पर भर्ती कुछ मरीज मौत के करीब होते है और यही पर इलाज कर रहे 8 ऐसे आदमी होते है जो उन्हे डरावनी और खतरनाक कहानियाँ सुनाते है इस शो को आप नेटफिलिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version