OPPO Pad 3 Pro Price: 12GB RAM और 9510mAh बैटरी के साथ OPPO Pad 3 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत और लॉन्च डेट

OPPO Pad 3 Pro Price: अगर कैमरे वाले स्मार्टफोन की बात करें तो इंडिया में सबसे आगे नाम OPPO का ही आता है, अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के बाद अब OPPO ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च किया है, इस टैबलेट में बहुत से एडवांस फीचर दिए गए है जैसे – 9510mAh की पावरफुल बैटरी, 12GB रैम, 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 256GB का स्टोरेज दिया गया है तो आइए इस आर्टिकल में OPPO Pad 3 Pro Specifications और Price के बारे में बात करते है।

OPPO Pad 3 Pro Specifications 

SpecificationDetails
Brand & ModelOPPO Pad 3 Pro
Price in IndiaTBD
Release DateTBD
Display Size11.6 inches
Display Resolution2.8K (2560 x 1600)
Refresh Rate144Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
RAM Options8GB, 12GB
Internal Storage256GB, 512GB
Battery Capacity9500mAh
Fast Charging67W Fast Charge
Rear Camera13 MP
Front Camera8 MP
Operating SystemColorOS for Pad based on Android 13
ConnectivityWi-Fi 6, Bluetooth v5.3, USB Type-C
SpeakersQuad speakers with Dolby Atmos
Stylus SupportYes, with OPPO Pen
Build MaterialMetal body with slim bezels
Weight520 grams
OPPO Pad 3 Pro Price

OPPO Pad 3 Pro Display 

OPPO Pad 3 Pro Price

OPPO Pad 3 Pro टैबलेट में आपको 12.1 इंच का फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144hz है OPPO का ये टैबलेट प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें 3K सपोर्ट डिस्प्ले देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सपोर्ट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है, आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए इस टैबलेट में दमदार निक ब्राइटनेस पीक दिया गया है।

OPPO Pad 3 Pro Camera 

OPPO Pad 3 Pro टैबलेट को बिजनेस यूज के लिए डिजाइन किया गया है इसमें आप शानदार फोटोग्राफी के जबरदस्त विडिओ भी रिकार्ड कर सकते हैं, इसके अलावा विडिओ कॉल के लिए इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए है, OPPO Pad 3 Pro Camera की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी अथवा विडिओ कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OPPO Pad 3 Pro Battery 

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट में आपको सिर्फ दमदार डिस्प्ले या कैमरा ही नहीं मिलता बल्कि इसमें आपको बड़ी बैटरी भी देखने को मिल जाती है, अगर हम बात OPPO Pad 3 Pro Battery की करें, तो इसमें 9510mAh की बड़ी एवं पावरफुल बैटरी दिया गया है जिसका बैटरी बैकअप 48 घंटे का है, इस बैटरी को चार्ज करने के टैबलेट के साथ आपको 67W का फास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो आपके टैबलेट को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

OPPO Pad 3 Pro Price

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट में हमें बहुत से नए फीचर एवं प्रीमियम क्वालिटी की शानदार डिजाइन भी देखने को मिलने वाला है अभी इस टैबलेट को कंपनी ने सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया है और जल्द ही भारत में भी इस टैबलेट को लॉन्च किया जाएगा और अगर OPPO Pad 3 Pro Price की बात करें तो इस दमदार टैबलेट की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹53,500 रुपए के करीब है।

ये भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
3 Comments
Exit mobile version