Viral: ओरछा में रामराजा मंदिर के सामने युवती ने की अश्लील डांस , विडिओ हुआ वायरल

Viral: निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी मानी जाने वाली ओरछा में स्थित प्रमुख रामराजा मंदिर के अंडर एक लड़की ने सेमी न्यूड होकर ऐसा डांस किया जो देश भर में वायरल हो गया और लोगों के लिए चर्चा का विषय बनकर रह गया दरअसल सफेद कपड़ों में एक युवती ने भोजपुरी गाने में अश्लील डांस करने का विडिओ इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और लोग इस लड़की को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं।

रील के लिए युवती ने पार की सभी हदें

मामला मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा के रामराजा मंदिर का है जहां पर एक लड़की ने रील बनाने के लिए सारी हदें पार कर दी है, सफेद कलर के ड्रेस में लड़की ने भोजपुरी गाने कमरिया अईठे लागी हो पर ऐसा अश्लील डांस किया जिससे मंदिर में मौजूद सभी भक्तों का ध्यान पूजा पाठ से हट गया और लोग इस लड़की के अश्लील डांस को देखने लगे और इसकी आलोचना करने लगे।

प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात

ओरछा का रामराजा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख केंद्र है और करोड़ों श्रद्धालु देश विदेश से इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है लेकिन रील्स बनाने का बुखार अब रामराजा मंदिर के परिसर तक पहुँच चुका है विडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है और प्रशासन अब इस लड़की पर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहा है।

Viral: विडिओ वायरल होने के बाद मांगी माफी

विडिओ वायरल होते ही सोशल मीडिया में लड़की के कार्यवाही की मांग तेजी से उठने लगी और प्रशासन ने भी लड़की को ढूंढकर कार्यवाही की बात करने लगी तो अब लड़की ने एक विडिओ के माध्यम से माफी मांगी है जिसमें लड़की ने कहा की मुझे बेटी समझकर माफ कर दें अब दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करूंगी।

खतरनाक है ये चलन

आज के समय में लोग सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, फिर चाहे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचें या फिर किसी पर बुरा असर पड़ें आज कल के युवक और युवतियों को कोई फरक नहीं पड़ता है, सोशल मीडिया पर महज कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग किसी भी जगह और स्थिति में विडिओ शूट करने लग जाते है।

: वायरल: सामने आई दरोगा की डर्टी पिक्चर, पीड़िता के साथ कमरे का दरवाजा बंद कर की अश्लील हरकत

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version