पेरिस पैरालिंपिक में जीतने उतरेंगे भारत के 84 खिलाड़ी

पेरिस पैरालिंपिक में जीतने उतरेंगे भारत के 84 खिलाड़ी

जैसा कि हम सभी जानते है कि कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक खत्म हुआ है ये सीजन भारत के लिए ठीक नहीं रहा लेकिन पेरिस ओलंपिक के खत्म होने के एक महीने बाद अब पेरिस पैरालिंपिक कि शुरुवात हो चुकी है इस साल पेरिस में होने वाले पेरिस पैरालिंपिक में जीत दर्ज करने भारत के 84 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है इसके अलावा खिलाड़ियों के साथ 95 अधिकारी भी पेरिस पैरालिंपिक में गए हुए है, क्या कुछ नया है इस साल के पैरालिंपिक में आइए विस्तार से समझते है

क्या है पैरालिंपिक

दरअसल पैरालिंपिक उन खेलों को कहा जाता है जिसमें भाग लेने वाला खिलाड़ी विकलांग होता है पैरालिंपिक कि शुरुवात आज से 100 साल पहले जर्मनी के बर्लिन शहर में एक स्पोर्ट्स क्लब ने शुरू किया था इस क्लब को शुरू करने का उद्देश विकलांग खिलाड़ीयों को खेलने के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि लोग विकलांगों को असाहाय और लाचार न समझे बाद में इस क्लब को 29 July 1948 को ब्रिटेन ने ओलंपिक खेलों में लाया और तब से आज तक हर साल पैरालिंपिक के खेलों में भाग लेने के लिए लगभग दुनिया के सभी देशों से लाखों पैरा एथीलिट हिस्सा लेने के लिए आते है।

इसे भी पढ़ें : रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे पंजाब की कप्तानी

भारत के 84 एथलीट हिस्सा लेंगे

भारत कि तरफ से इस 11 दिवसीय पेरिस पैरालिंपिक में हिस्सा लेने के लिए  84 एथलीट 12 खेलों में हिस्सा लेने वाले है इस साल पैरालिंपिक 11 दिनों तक चलेगा, इसमें भाग लेने के लिए भारत के कुल 179 सदस्य पेरिस गए हुए है, इस साल पेरिस पैरालंपिक में भारत कि शुरुवात पैरा बैडमिंटन से होगी और इस खेल कि शुरुवात 29 अगस्त 2024 को दोपहर के 12:00 बजे होगी।

इसे भी पढ़ें : रोहन जेटली बनेगें BCCI के नए सचिव

रिकॉर्ड पदक लाने की उम्मीद

भारत अपने खिलाड़ियों से पिछली बार हुए टोक्यो पैरालिंपिक से बेहतर प्रदर्शन करने कि उम्मीद लगा रहा है दरअसल साल 2021 में खेले गए टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने कुल 16 मेडल जीते थे जिसमें से 5 गोल्ड मेडल भी शामिल है उस साल भारत कि रैंकिंग 24वें स्थान पर थी। इस साल भारत अपने खिलाड़ियों से मेडलों कि संख्या में इजाफा करने कि उम्मीद है अब देखना ये है कि क्या भारत के पैरा खिलाड़ी देश के इस उम्मीद पर खरे उतरते है या नहीं

इसे भी पढ़ें : भारत में भी बैन होगा टेलीग्राम? सरकार ने शुरू की जांच

कहां देख सकेंगे पेरिस पैरालिंपिक?

अगर आप भी खेल देखने के शौकीन है तो आप इस साल पेरिस पैरालिंपिक को अपने लैपटॉप, कम्पुटर में  जियो सिनेमा कि वेबसाइट पर जाकर फ्री में देख सकते है इसके अलावा अगर आप मोबाइल में इस खेल को देखने के लिए जिओ सिनेमा का एप डाउनलोड करना होगा।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version