साउथ एक्टर प्रभास को लग गई चोट फौजी के सेट पर वो बुरी तरह से हो गए इंजर्ड अब जापान में फैंस से क्यों मांग रहे हैं माफी चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं दरअसल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रेबल स्टार प्रभास के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है उनकी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करते वक्त वो इंजर्ड हो गए हैं और इस वजह से वह जापान में कल्कि 2989 एडी के प्रमोशंस पर नहीं पहुंच पाए
‘फौजी’ के सेट पर लगी चोट

प्रभास इन दिनों हनु राघव पुड़ी की फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी है और इस दौरान उनके एंकल में भी चोट लग गई है अब उन्हें चोट कैसी लगी है इसका एग्जैक्ट रीजन पता नहीं चल पाया है पर खबरें यह है कि उन्हें काफी सीरियस चोट आई है प्रभास ने जापान में अपने फैंस से माफी भी मांगी है क्योंकि वो वहां पर कल्कि 2989 एडी के प्रमोशन पर नहीं पहुंच पाए थे
प्रभास ने जापनी फैंस से कहा ‘Sorry’

ये साइंस फिक्शन एक्शन मूवी 3 जनवरी 2025 में जापान में रिलीज होंगी साउथ एक्टर प्रभास ने मैसेज में लिखा था मुझ पर और मेरे काम पर हमेशा ही प्यार बरसाने के लिए आपका शुक्रिया मैं लंबे समय से जापान जाने का इंतजार कर रहा था मुझे कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि शूटिंग के दौरान मेरे एंकल में चोट आ गई और मैं वहां नहीं जा सका एक्टर ने कहा कल्कि 2989 एडी 3 जनवरी को रिलीज होने के लिए रेडी है और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही आपसे मिलेंगे
: कौन है जाकिर हुसैन की विदेशी पत्नी और 2 बेटियाँ
फौजी मूवी मे दिखेंगे प्रभास
प्रभास की अगली फिल्म की बात करें तो वो फौजी में नजर आ सकते हैं यह फिल्म सुभाष चंद्र बोस के टाइम पर आधारित है और यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो 1940 के दशक में हुए राजाकार मूमेंट पर है रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास इसमें एक सैनिक की भूमिका निभाने वाले हैं और इसमें यह भी अटकले लगाई जा रही हैं कि मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी अब सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई साफ तौर पर जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती और जया पर्दा भी इस फिल्म में हो सकते हैं
: विवेक ओबेरॉय बने बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर एक्टर, सलमान को भी पीछे छोड़ा