Priyanka ने भाई की शादी में पहना करोड़ों का हार, पन्ना और डायमंड नेकलेस को 1600 घंटे में हुआ तैयार !

Priyanka Chopra Necklace Price: प्रियंका चोपड़ा के 200 कैरेट पन्ना और डायमंड नेकलेस पर अटकी सबकी निगाहें, 1600 घंटे में बनकर हुआ था तैयार कीमत तो उड़ा देगी आपके भी होश तो चलिए बताते हैं आपको ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं, अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए वह जब से इंडिया आई हैं उन्होंने फैंस के दिल को बेकाबू कर दिया है

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी हो चुकी है लेकिन अभी तक सिद्धार्थ और नीलम की वेडिंग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, यह बात अलग है कि दुल्हा दुल्हन से ज्यादा फोकस लोग दुल्हे की बहन पर करते नजर आए हैं, जी हां प्रियंका चोपड़ा हर फंक्शन में कहर ढाती दिखी है, प्रियंका ने जो आउटफिट पहना था उसे देखने के बाद तो फैंस भी प्रियंका से अपनी नजरें नहीं हटा पाए

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया लंहगा

प्रियंका ने भाई की शादी के खास दिन पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था, कस्टम फिरोजी नीला कढ़ाई वाला लहंगा उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था, इस लहंगे को प्रियंका ने चमकदार पन्ने और डायमंड नेकलेस के साथ कैरी किया था, यह एक बुलगारी नेकलेस था इस नेकपीस के बारे में जानकर आप भी चौक सकते हैं क्योंकि प्रियंका ने ने अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में जो नेक पीस पहना था वह बेहद स्पेशल था

प्रियंका चोपड़ा के नेकलेस की खासियत

News24 Hindi

सबसे पहले तो आपको बता दें प्रियंका के इस नेकलेस को एमराल्ड वीनस नेकलेस कहा जाता है यह बुलगारी एडन द गार्डन ऑफ वंडर्स हाई ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा है, इससे बनने में बुलगारी कारीगरों को लगभग 1600 घंटे लगे थे यह नेकलेस करीब 202 कैरेट का है जिसमें 19 से ज्यादा कैरेट का कोलंबियाई पन्ना है इस पर जो हीरे की पत्तियां जड़ी हैं वह लगभग 71 कैरेट की है और 62 पन्ना मोती है, जो करीब 130 कैरेट का बताया जा रहा है इस नेकलेस की कीमत तो उससे भी ज्यादा होश उड़ाने वाली है

Priyanka Chopra Necklace Price

रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई की वेडिंग में जो नेक पीस पहना था इसकी कॉस्ट लगभग लगभग 70 करोड़ की बताई जा रही है, अब प्रियंका चोपड़ा इतनी खास है तो भाई भाई की शादी के खास मौके पर तो उन्हें स्पेशल बनना ही था ऐसे में प्रियंका की यह ड्रेस प्रियंका का यह नेकलेस सबसे अलग नजर आया और प्रियंका के आगे हर कोई दिखा बेहद फीका।

Read us

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version