Priyansh Arya जिन्होंने DPL में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास भी रचा था और साथ ही साथ अपना नाम युवराज सिंह के 6 छक्के वाले क्लब में भी शामिल कर लिया, अब देखिए Priyansh Arya ने जब से इतनी तगड़ी बल्लेबाजी की और DPL में दो शतक लगा चुके है और पहले बल्लेबाज वो बन गए यानी कि शतक लगाने वाले भी और साथ ही साथ एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले भी वो डीपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए
Priyansh Arya साउथ सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हैं और वहां पर अच्छी बल्लेबाजी तो करते नजर आए लेकिन अब कई फ्रेंचाइजी भी इन पर नजर रखे हुए है और मेगा ऑक्शन में इन्हे खरीद भी सकती है बहुत सारी क्योंकि जिस तरीके का टेंपरामेंट है और जिस तरीके की बल्लेबाजी Priyansh Arya करते नजर आए तो डेफिनेटली IPL 2025 में ये सिलेक्ट हो सकते हैं
Priyansh Arya की पसंदीदा टीम RCB है
जब Priyansh Arya से पूछा गया कि अगर आपको आईपीएल खेलने का मौका मिले तो आप किस टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं आरसीबी की तरफ से खेलना चाहूंगा क्योंकि विराट कोहली मेरे पसंदीदा प्लेयर हैं और आरसीबी की टीम जो है अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है तो मेरी तरफ से एक अच्छा कंट्रीब्यूशन हो सकता है और मैं उसमें अपना कंट्रीब्यूशन दे सकता हूं तो यहां से प्रियांश ने तो कंफर्म कर दिया है कि वो आरसीबी की तरफ से खेलना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: Buchi Babu Turnament में Shuryakumar Yadav Flop, हो सकते हैं Indian Test Team से बाहर
क्या प्रियांश आर्या को RCB रिटेन करेगी
IPL 2025 में Priyansh Arya RCB में खेलते हुए दिख सकते है, देखिए मेगा ऑक्शन दिसंबर के लास्ट में होना है उससे पहले चर्चाएं तेज इसलिए हो गई क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई डीपीएल में अच्छा कर रहे हैं, कोई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा कर रहे है और कई सारी फ्रेंचाइजी भी इन खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखे हुए है और हमने देखा भी है कि जब जब छोटे-छोटे टूर्नामेंट्स होते हैं वहां से बहुत सारे खिलाड़ी आपको आईपीएल भी खेलते नजर आते हैं
इसे भी पढ़ें: Shreyas Iyar के लिए खतरे की घंटी, अय्यर की जगह खतरे में
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बहुत सारे खिलाड़ी चाहे उसमें सूर्य कुमार यादव हो चाहे उसमें ईशान किशन हो चाहे उसमें हार्दिक पंड्या हो या वो रियान पराग हो बहुत सारे खिलाड़ी आपको आईपीएल के बाद टीम इंडिया में नजर आये तो आईपीएल एक अच्छा मंच होता है युवा प्लेयर्स के लिए युवा खिलाड़ियों के लिए तो क्या Priyansh Arya को आरसीबी रिटेन करेगी क्या आरसीबी के अलावा भी कोई खिलाड़ी कोई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाएगी क्योंकि Priyansh Arya ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की है।
Priyansh Arya के रिकॉर्ड्स
हाल फिलहाल में मैच हुआ था, जिस तरीके की बल्लेबाजी वो करते हैं, वहां पर 10 चौके लगाए और 120 रनों की शानदार पारी खेली, उससे पहले वाले मैच में 107 रन की नाबाद पारी खेली थी तो कहीं ना कहीं इनकी बल्लेबाजी में क्लास है, टेंपरामेंट है वो फुटवर्क नजर आता है
इसे भी पढ़ें: फिर मैदान में उतरेगी ईशान और शुभमन की जोड़ी, IPL 2025 में गुजरात की तरफ से खेलेंगे ईशान किशन
Priyansh Arya लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं और साथ ही साथ ये गेंदबाजी भी कर लेते हैं तो जो कॉमबीनेशन होना चाहिए एक प्लेयर में वो ओवरऑल नजर आता है और लेफ्ट राइट कॉमबीनेशन में थोड़ा सा प्लस पॉइंट हो जाता है कि आप अगर लेफ्टी हैं तो आप पे थोड़ा सा ज्यादा प्रोमोशन मिलता है और टीम सिलेक्शन में थोड़ा सा जल्दी आपको जगह मिल सकती है क्योंकि ज्यादातर बैट्समैन जो होते हैं वो राइट बैट्समैन होते हैं।
क्या IPL 2025 में RCB जीत पाएगी
जब बात आती है आईपीएल की तो आईपीएल की ट्रॉफी आरसीबी आज तक नहीं जीत पाई है विराट कोहली RCB का हिस्सा एक लंबे समय से हैं 17 सीजन बीत चुके हैं क्या 18वें सीजन में ये ट्रॉफी मिलेगी क्योंकि हर बार फैंस उम्मीद के साथ आते हैं और साल 2024 के आईपीएल में आपने देखा होगा कि उम्मीद नहीं थी आठ मैच बैक टू बैक हारने के बाद जिस तरीके का कमबैक आरसीबी ने किया था एक उम्मीद जगाई थी कि इस बार आरसीबी ई साला कप नाम डे हो जाएगा
इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चुनी Team India की चौंकाने वाली प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बाहर और धोनी की एंट्री
लेकिन वहां पर चेन्नई को जब हराया आ था तो उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ गई थी कि अब यह मैच हम जीत जाएंगे और आरसीबी जो है वो पहली ट्रॉफी मिल जाएगी लेकिन वहां पर भी सपना नहीं पूरा हो पाया और अब फिर से फैंस उम्मीद लगाकर साल 2025 में आएंगे वहां पर भी ये सोचेंगे कि शायद इस बार की ट्रॉफी जो है वो आरसीबी को मिल जाए आरसीबी साल 2008 से खेल रही है फाइनल तक पहुंची भी है लेकिन ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई ट्रॉफी नहीं मिल पाई है।
6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले देश के तीसरे खिलाड़ी बन गए प्रियांश
प्रियांश आर्या की बात करें तो डीपीएल यानी कि दिल्ली प्रीमियर लीग में वो अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए और दोनों मैच में हमने देखा कि एक में शतकीय पारी दूसरे में भी शतकीय पारी खेली और दूसरे मैच में तो कमाल का प्रदर्शन किया, एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले डीपीएल में वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं और ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो तीसरे खिलाड़ी यानी कि रवि शास्त्री, युवराज सिंह के बाद वो तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं तो और बहुत सारे रिकॉर्ड्स प्रियांश आर्या ने तोड़े भी हैं और सबकी नजरें होंगी कि प्रियांश आर्या को अपनी टीम में शामिल किया जाए।
इसे भी पढ़ें: पिता ट्रक ड्राइवर, भूखे पेट सोया, 16 की उम्र में माँ बाप को खोया, जानिए कौन है टीम इंडिया के नए कप्तान मोहम्मद अमान
फ्रेंचाइजी यही चाहेगी कि प्रियांश आर्या आए बल्लेबाजी भी करें और गेंदबाजी भी करें और जो हमें T-20 में चाहिए होता है और वो कूटकूट कर प्रियांश आर्या में भरा हुआ है, प्रियांश ने तो कंफर्म कर दिया कि आरसीबी की तरफ से खेलना चाहते हैं और विराट कोहली के बहुत ही ज्यादा बड़े फैन है तो आपके हिसाब से क्या लगता है कि क्या साल 2025 Priyansh Arya आरसीबी की तरफ से खेलेंगे कौन सी फ्रेंचाइजी आपको लगता है कि उन पर बोली लगा सकते हैं कमेंट करके फटाफट से बताइए