Rahul Dravid in RR: राहुल द्रविड़ एक ऐसा नाम जिन्होंने कोच रहते हुए भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जितवाया, भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था और 17 साल का जो सूखा था उसको खत्म किया था लेकिन अब Rahul Dravid की आईपीएल में भी एंट्री हो चुकी है IPL 2025 में वो Rajasthan Royals के हेड कोच बन चुके हैं और फ्रेंचाइजी की भी उम्मीदें ये होगी कि वो टीम को चैंपियन बनाए लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो Rahul Dravid को कई बड़ी IPL फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की है और एक फ्रेंचाइजी ने तो इन्हे ब्लैंक चेक तक दे दिया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकराकर राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए।
Rahul Dravid पर Rajasthan Royals ने लगाया था बड़ा दांव
Rahul Dravid वह खिलाड़ी है जो पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे और कई टीमों ने ने इन्हे अपने टीम में जोड़ने की कोशिश की थी, उन्हें ब्लैंक चेक तक दे दिया गया था लेकिन इसके बावजूद Rahul Dravid ने राजस्थान रॉयल्स को ही चुना है रिपोर्ट्स की माने तो Rahul Dravid के इस फैसले की एक बड़ी वजह यह भी थी कि राहुल द्रविड़ ने इसलिए राजस्थान रॉयल्स का हाथ थामा क्योंकि 13 साल पहले इस टीम ने उन पर बड़ा दांव लगाया था,
बात साल 2011 की है जब राहुल द्रविड़ आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे Rahul Dravid का आईपीएल करियर उतना अच्छा तो नहीं रहा है लेकिन उन्होंने रफ पैचेज में रन जरूर बनाए हैं 2008 में वो जब आरसीबी के लिए खेलते थे तो वहां पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया था आईपीएल ऑक्शन में जब Rahul Dravid का नाम आया तो आरसीबी या कोई अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन पर कोई बोली नहीं लगाई
उसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया उस बोली में राहुल की कहीं ना कहीं बड़ी दिलचस्पी ये देखने में थी की वो किस टीम में जाएंगे लेकिन Rahul Dravid को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया और 2012 में राजस्थान की टीम ने उनको कैप्टन बनाया उस सीजन में Rahul Dravid ने 462 रन बनाए और 2013 में Rahul Dravid की कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी पहुंची
Rahul Dravid in RR को आईपीएल जीता पायेगें
Rahul Dravid in RR: कहीं ना कहीं जैसे ही राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में आए तो अब बड़ा दिलचस्प होगा ये देखना कि राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर उन पर दांव लगाया है और क्या राहुल द्रविड़ इस IPL 2025 में राजस्थान को चैंपियन बना पाएंगे ये एक बड़ा सवाल रहेगा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स 2008 में चैंपियन बनी थी और उसके बाद 2024 आ गया और जब 2008 में चैंपियन बनी थी तो उस टीम के कैप्टन शेन वान थे उस समय राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था लेकिन 2008 से लेकर 2024 आ गया लेकिन तब से लेकर आज तक राजस्थान दुबारा आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पायी है।
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: 5 Players जिन्हें पहले Test की Playing 11 में जगह मिलना मुश्किल, पानी पिलाते आएंगे नजर !
राजस्थान रॉयल्स का जो परफॉर्मेंस है वो हमेशा अप टू द मार्क रहता है कई बार ऐसा लगता है कि Top 4 में पहुंच जाती है लेकिन वहां पर भी रह जाती है तो ऐसे में बड़ा दिलचस्प होगा कि Rahul Dravid के जुड़ने के बाद यह टीम अब कैसा खेलेगी और Rahul Dravid की सोच क्या होगी अप्रोच क्या होगी और किस तरीके की ये कॉमबीनेशन लेकर आते हैं
Rahul Dravid राजस्थान रॉयल्स के किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगे
Rahul Dravid in RR: क्योंकि IPL का जो मेगा ऑक्शन है वो भी दिलचस्प होने वाला है और रिटेनशन पॉलिसी के तहत इस बार वो किन चार प्लेयर को रिटेन करेंगे ये भी देखने वाला सवाल रहेगा क्योंकि देखिए संजू सैमसन इस टीम के कैप्टन है इसके अलावा अगर देखेंगे तो राजस्थान में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग जैसे प्लेयर इस टीम में खेलते हैं इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल भी इसी टीम का हिस्सा है तो काफी एक्साइटिंग रहने वाला है कि किन-किन खिलाड़ियों को ये टीम रिटेन करेगी और उसके बाद Rahul Dravid का कोच के रूप में उनका कार्यकाल कैसा रहने वाला है यह सब भी हमें पता चलेगा।