रेलवे भर्ती की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, 32000 से अधिक पदों पर इस तारीख से करें आवेदन

Railway Group D Bharti 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने अलग अलग विभाग के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कुल 32000 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसका आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरु होगी जिसका आवेदन आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025: रिक्त पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
पॉइंट्समैन (B)5,058 पद
सहायक (ट्रैक मशीन)799 पद
सहायक (ब्रिज)301 पद
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग13,187 पद
सहायक (पी-वी)257 पद
सहायक (C&W)2,587 पद
सहायक TRD इलेक्ट्रिकल1,381 पद
सहायक (S&T)2,012 पद
सहायक लोको शेड (डीजल)420 पद
सहायक लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)950 पद
सहायक ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)744 पद
सहायक TL&AC1,041 पद
सहायक TL&AC (वर्कशॉप)624 पद
सहायक (वर्कशॉप-मैकेनिकल)3,077 पद

Railway Group D Bharti 2025: पात्रता मापदंड

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी
  • आवेदक 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • विद्यार्थी के पास ITI उत्तीर्ण का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • आवेदक के पास NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र होना चाहिए

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाना है
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा
  • यहां आपको नोटिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • इसमें आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता का विवरण दे
  • अब आपको मांगी गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है
  • सारी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है।

Read Us

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version