Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025

Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025: रणबीर कपूर ने इस साल सबके दिलों में राज किया इस साल रिलीज हुई एनिमल फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई इस फिल्म में रणबीर के एटीट्यूड को काफी पसंद किया गया था इसके अलावा रणबीर कपूर की कुछ अपकमिंग फिल्में ऐसी है जो बड़ी बड़ी फिल्मों को टक्कर देने वाली है तो आखिर कौन सी है ये फिल्में आइए विस्तार से जानते हैं।

Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025

Movie TitleRelease DateDirectorCo-stars
Ramayan Part 12025Nitesh TiwariRanbir Kapoor, Sai Pallavi, Rocking Star Yash, Sunny Deol
Bramhastra Part 22026Ayan MukherjeeRanbir Kapoor, Alia Bhatt, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Nagarjun
Love & War2025Sanjay Leela BhansaliRanbir Kapoor, Alia Bhatt, Vicky Kaushal
Andaz Apna Apna 231 मई 2026 Rajkumar SantoshiRanbir Kapoor, Varun Dhawan, Ranveer Singh, Shahid Kapoor, Paresh Rawal, Shakti Kapoor, Siddhesh Ghosalkar
—— Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025

Ramayan Part 1

Ramayan फिल्म रणबीर के फिल्मी करियर को बदलने का दम रखती है इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले है इस फिल्म में साउथ की नेचुरल ब्यूटी कही जाने वाली अभिनेत्री Sai Pallavi मां सीता का किरदार निभाने वाली है

Image: https://npg.news/

इसके अलावा साउथ फिल्मों के Rocking Star Yash Ramayan Movie में लंकापती रावण का किरदार निभाते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, Ramayan फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले है। Ramayan Part 1 को साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी में है इस फिल्म को सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर Nitesh Tiwari डायरेक्ट करने वाले है।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

Bramhastra Part 2

रणबीर कपूर की मल्टीवर्स फिल्म ब्रह्मास्त्र हिट फिल्म थी इस फिल्म में रणबीर कपूर एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आये थे, ब्रम्हास्त्र फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, इस फिल्म में शाहरुख खान, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े बड़े सितारों ने काम किया था

Image: www.hindustantimes.com

अब इस फिल्म का अगला पार्ट Bramhastra 2 की शूटिंग शुरू है और ये 2026 तक दर्शकों को देखने को मिल सकती है इस फिल्म को Ayan Mukerji ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

Love & War

Ranbir Kapoor की Love & War फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नजर आयेगे इस फिल्म की कहानी 3 लोगो के आसपास घूमती है एक लड़का होता है उसे आर्मी में जाना था लेकिन उसकी प्रेमिका इस बात से नाराज होकर एक एयरफोर्स आफिसर से शादी कर लेती है लेकिन एक मिशन के दौरान उसकी मौत हो जाती है और वो लड़की अपने पहले बॉयफ्रेंड से शादी कर लेती है लेकिन उसका पति वापस आ जाता है ये फिल्म एक ड्रामा फिल्म है

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Andaz Apna Apna 2

आपने सलमान खान और अमीर खान की कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना तो जरूर ही देखी होगी इस फिल्म को 1994 में रीलीज किया गया था और ये फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते है लेकिन अब इस फिल्म का भी अगला पार्ट Andaz Apna Apna 2 हमें देखने को मिलने वाला है दरअसल इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले है राजकुमार संतोषी और इस फिल्म में रणबीर कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, परेश रावल और क्राइम मास्टर गोगो यानि शक्ति कपूर भी इस फिल्म के सीक्वल में दिखने वाले है Andaz Apna Apna 2 सिनेमाघरों में 31 मई 2026 को रिलीज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version