Realme P1 5G Specifications: अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया और जबरदस्त क्वालिटी फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए रियलमी कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme P1 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको 256GB का स्टोरेज और 8GB RAM देखने को मिलता है साथ ही इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलरेटर, प्रोक्सिमिटी जैसे शानदार सेंसर दिया गया है और ये एक वाटरप्रुफ स्मार्टफोन है तो चलिए इस आर्टिकल में Realme P1 5G Specifications और Price के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme P1 5G Specifications
Category | Details |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: April 15, 2024Released: April 15, 2024 |
Body | Dimensions: 163 x 75.5 x 8 mmWeight: 188 gSIM: Nano-SIM (IP54 rated) |
Display | 6.67″ AMOLED, 120Hz, 1080×2400 pixels, 600–1200 nits brightness |
Platform | Android 14, Realme UI 5.0Dimensity 7050 (6 nm), Octa-core CPU, Mali-G68 GPU |
Memory | 128GB/6GB, 128GB/8GB, 256GB/8GB (UFS 3.1) |
Main Camera | 50 MP (wide), 2 MP (depth), LED flash, HDR, 1080p@60fps |
Selfie Camera | 16 MP (wide), 1080p@30fps |
Sound | Stereo speakers, 3.5mm jack |
Comms | Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, USB-C, OTG |
Battery | 5000 mAh, 45W wired charging (50% in 27 min) |
Price | ₹14,685Colors: Phoenix Red, Peacock Green |
Display
Realme P1 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जोकि 1080×2400 Pixels Resolution और 20:9 Ratio के साथ देखने को मिलता है वहीं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और ये 600 की nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Camera
P1 स्मार्टफोन के Camera की बात की जाए तो उसमें आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा जो 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा साथी सेल्फी लेने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ इसमें आपको एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगा इसके साथ आप इस स्मार्टफोन से 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Processor
यह तो हम सभी जानते हैं कि यह की स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से चलने में सबसे बड़ा हाथ उसके Processor का होता है और इसी बात का ध्यान रखते हुए रियलमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme P1 5G में Mediatek Dimensity 7050 वाला Octa Core का Processor दिया गया है ये स्मार्टफोन Android 14 वर्जन को सपोर्ट करता है।
Battery
अब चलिए बात करते हैं Realme P1 5G के Battery की तो इसमें आपको 5000mAh की आयरन लिथियम बैटरी देखने का मिलेगी इसका बैटरी बैकअप करीब 24 घंटे का होता है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन के साथ 45 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है जैसे स्मार्टफोन को मात्र कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर देता है।
Price
Realme P1 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें Phoenix Red, Peacock Green है, वहीं अगर ऐसे स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत ₹15,999 है।
Read us
- Amazon न्यू ईयर सेल पर मिल रही हैं धमाकेदार डील्स, इन स्मार्टफोन में मिलेगा 40% की छूट
- VIVO Y200 Price: 8GB रैम, 64MP कैमरे के साथ आया VIVO का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- 10 हजार में खरीदें LAVA का ये 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
- 180MP कैमरा वाले Oneplus Open में मिल रहा है 40,000 रुपये डिस्काउंट, ऐसे उठायें लाभ