8GB RAM और 120MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Redmi A4 5G Price : अगर आप भी अपने लिए एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले है तो आप हाल ही लॉन्च हुए रेडमी के नए स्मार्टफोन Redmi A4 5G को खरीद सकते है क्योंकि ये 5G के इस सेगमेंट में आने वाला सबसे शानदार और सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, इस फोन में आपको 8GB का RAM, 50MP का ट्रिपल कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलता है, ये स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है तो आइए जानते है Redmi A4 5G Specifications के बारे में पूरी जानकारी।

Redmi A4 5G Specifications

FeatureDetails
Display6.88-inch HD+, 1640 x 720 pixels, 120Hz refresh rate, TUV certifications
ProcessorQualcomm Snapdragon 4s Gen 2, Adreno GPU
RAM4GB LPDDR4x (+ up to 4GB virtual RAM)
Storage64GB/128GB UFS 2.2 (expandable up to 1TB)
Rear Camera50MP (f/1.8) primary + secondary, 1080p@30fps video recording
Front Camera5MP selfie camera
Battery5160mAh, 18W fast charging (33W adapter included)
Operating SystemAndroid 14-based HyperOS, 2 years of OS updates, 4 years of security patches
Connectivity5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi 5, Bluetooth 5, GPS, USB Type-C, 3.5mm jack
Other FeaturesSide-mounted fingerprint, IP52 splash resistance
Dimensions171.88 x 77.80 x 8.2mm, 212.35 grams

Redmi A4 5G Price 

Redmi A4 5G Price 

Redmi A4 5G के अगर कीमत की बात करें तो आपको बता दूं कि रेडमी ने इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया है अगर आप ₹10,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रह है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं अगर Redmi A4 5G Price की बात करें, तो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत मात्र ₹8,499 है और अगर आप 5G वैरियंट के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹9,499 है। 

Redmi A4 5G Display

Redmi A4 5G स्मार्टफोन के अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें प्रीमियम डिजाइन के साथ 6.68 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो फुल एचडी डिस्प्ले प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, इसके अलावा स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है।

Redmi A4 5G Camera & Battery

Redmi A4 5G Camera & Battery की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा दिया है, इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इस कैमरे में बहुत से प्रीमियम फीचर भी देखने को मिलता है, वहीं अगर Redmi A4 5G Battery के बारे में बात करें तो इसमें 5160 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है, इसके साथ इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 16 वाट का चार्जर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version