आखिर क्यों एक दूसरे के दुश्मन है, Salman Khan और John Abraham

Salman Khan & John Abraham Fight: सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि अगर सलमान खान किसी से दोस्ती करते हैं तो उसे जान से बढ़कर मानते हैं लेकिन अगर सलमान की अगर किसी से दुश्मनी हो जाती है तो उन्हें दुश्मनी निभाना बखूबी आता है और इस बात का सबूत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े अभिनेताओं से मिलता है अपने अलग ही स्वैग में रहने वाले Salman Khan फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं

हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में Salman Khan का नाम काफी ऊंचा रहा है और अपने 30 साल के फिल्मी करियर के दौरान भाईजान सलमान खान ने कई सारी फिल्मों में काम भी किया है इन फिल्मी सफर में Salman Khan की दोस्ती भी हुई और उनकी दुश्मनी भी हुई लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा भी सितारा था जिसके सामने सलमान खान ने दुश्मनी होते हुए भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया था और यह सितारा था John Abraham

सलमान खान और जॉन अब्राहम ने 2 फिल्मों में साथ काम किया

Salman Khan और John Abraham के झगड़े से हर कोई वाकिफ है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सलमान ने जॉन के साथ दो ही बड़ी फिल्मों में काम किया है एक थी फिल्म बाबुल और दूसरी थी सलामे इश्क Salman Khan और John Abraham की दुश्मनी का कि हिस्सा फिल्म बाबुल के बाद ही शुरू हुआ था जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बाबुल फिल्म में दोनों अभिनेताओं ने काम किया था दोनों अभिनेताओं की जमकर तारीफ भी की गई लेकिन समय बीतने के बाद सलमान खान और जॉन अब्राहम की काफी अच्छी दोस्ती हो गई

Salman Khan और John Abraham की दुश्मनी कैसे शुरू हुई

सलमान खान ने दोस्ती का हवाला देते हुए जॉन अब्राहम के साथ एक रॉकस्टार प्रोग्राम करने को सोचा दोनों बाहर गए और स्टेज पर दोनों ने धूम मचाई लेकिन इसी स्टेज शो के दौरान Salman Khan और John Abraham के बीच कहां सुनी हुई और यह झगड़ा आगे बढ़ गया कहा जाता है कि उस वक्त सलमान खान इस शो के ऑर्गेनाइजर थे और सलमान खान का ही ज्यादातर पैसा लगा था जॉन अब्राहम ने पैसे को लेकर सलमान खान से कुछ कहासुनी कर ली

Credit: YouTube

यह बात सलमान खान को बिल्कुल भी नागवारा गुजरी खैर सलमान खान ने इस बात को माफ कर दिया और 2007 में उनकी फिल्म सलामे इश्क आई एक तरफ जहां Salman Khan John Abraham के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे थे वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम अपने ही स्वैग में मस्त रहा करते थे और यही बात सलमान खान को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही थी

John Abraham ने कैटरीना कैफ को फिल्म से निकलवाया

सलमान खान चाहते थे कि जॉन अब्राहम उन्हें ज्यादा अटेंशन दें लेकिन जॉन अब्राहम ऐसा नहीं कर रहे थे समय बीतता गया और जॉन अब्राहम को थोड़ी बहुत कामयाबी मिलती गई लेकिन सलमान और जॉन के बीच दुश्मनी तब बढ़ गई जब इन दोनों अभिनेताओं के बीच में कैटरीना कैफ आ गई मालूम हो तो आपको बताना चाहेंगे कटरीना कैफ को जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म से निकलवा दिया था कहा जाता है कि उस समय कैटरीना कैफ ने जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनी थी दो दिन वह शूटिंग पर भी गई

क्रेडिट: ANTVKlik.com

लेकिन अपने पावर को दिखाते हुए जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूसर से कैटरीना कैफ को निकलवा दिया और यह बात जब सलमान खान को पता चली तो उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आया, खैर कैटरीना कैफ को उन्होंने समझाया और कहा कि एक ऐसा भी समय आएगा जब जॉन अब्राहम तुम्हारे साथ काम करने के लिए आगे आएंगे और वह समय जल्द ही आ गया

जॉन और कैटरीना की नजदीकियाँ भी है दुश्मनी की वजह

2009 में कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क बननी थी कटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन हो चुकी थी लेकिन जब कैटरीना कैफ को पता चला इस फिल्म में जॉन अब्राहम है तो उन्होंने थोड़ी बहुत हिचकिचाहट दिखाई लेकिन सलमान खान ने कैटरीना कैफ को समझाया और जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए कहा कैटरीना कैफ ने उस फिल्म में काम किया और सलमान के बात को माना फिल्म रिलीज हुई और अच्छा खासा रिएक्शन देखने को मिला

लेकिन इसी बीच फिर से बात बिगड़ गई धीरे-धीरे समय बीतता गया और इसी फिल्म के जरिए कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम की नजदीकियों के किस्से मीडिया के गलियारों में गूंजने लगे और यह बात जब सलमान खान को पता चली तो वह बहुत ज्यादा दुखी हुए कहा जाता है कि कि उस वक्त कैटरीना कैफ सलमान खान के घर में ही रहा करती थी और सलमान खान को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि कैटरीना कैफ को अपने घर से बाहर तक निकाल दिया था इसी के साथ ही कटरीना और रणबीर की नजदीकियां भी सलमान खान को नागवार गुजरी

दुश्मनी के बाद भी सलमान ने किया जॉन अब्राहम की फिल्म का प्रमोशन

धीरे-धीरे समय बीतता गया और Salman Khan और John Abraham की दुश्मनी और भी गहरा गई लेकिन सलमान खान ने कई बार जॉन अब्राहम के साथ दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया मालूम हो तो आपको बताना चाहेंगे देसी बॉयज का प्रमोशन सलमान खान ने सुपर डुपर हिट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में किया था यह जानते हुए कि लीड एक्टर जॉन अब्राहम है इसके बावजूद भी जॉन अब्राहम की इस फिल्म को सलमान खान ने अपने शो पर प्रमोट किया था कहा जा रहा था

Credit: JioCinema

2011 में डेविड धवन के बेटे रोहित धवन की डेब्यू फिल्म देसी बॉयज आई थी और डेविड धवन ने खुद सलमान खान को फोन करके यह कहा था कि मेरे बेटे की डेब्यू फिल्म है और इसे आप अपने शो पर जरूर प्रमोट करेंगे सलमान खान डेविड धवन को गॉडफादर मानते हैं और उन्होंने बिल्कुल बात मानी Salman Khan और John Abraham इस शो पर आए और दोनों ने ही फिल्म को प्रमोट किया लेकिन दोनों ने ज्यादातर एक दूसरे से बातचीत नहीं की आज इन दोनों की दुश्मनी को करीब 15 साल हो गए हैं लेकिन 15 सालों के दौरान इन्होंने किसी भी फिल्म में काम करने के लिए हामी नहीं भरी

यह भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version