सलमान खान की सिकंदर का टीजर देखने के बाद जनता कह रही है, सलमान ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया

Sikandar Teaser: एक लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की सिकंदर का टीजर फाइनली आ गया है सलमान की पिछली कुछ फिल्में भले ही उनके स्टारडम के साथ न्याय ना कर पाई हो मगर सिकंदर के टीजर को देखने के बाद पूरी उम्मीद है कि अब उनके स्टारडम में एक और सितारा जुड़ने वाला है सलमान वैसे भी अपने क्लास और मास एक्शंस के लिए जाने जाते हैं सिकंदर का टीजर देखकर भी यही लग रहा है कि पिक्चर में झाम फाड़ सीटी मार पर्दा फाड़ और पता नहीं कितने-कितने बवाल एक्शन सीक्वेंस दिखाई देने वाले है।

ए. आर. मुरुगदास ने किया है डायरेक्ट

सिकंदर की खास बात यह है कि फिल्म में पहली बार सलमान खान ने ए. आर. मुरुगदास  के डायरेक्शन में काम किया है ए. आर. मुरुगदास  के डायरेक्शन का अपना एक अलग स्टाइल है आमिर खान की गजनी से लेकर अक्षय कुमार की हॉलिडे और थलापति विजय की सरकार तक उनके एक्शन सींस हटकर होते हैं सिकंदर में भी वह कुछ ऐसा ही डोज लेकर आ सकते हैं

Amar Ujala

क्या है सिकंदर के टीजर में

सिकंदर का टीजर खुलता है सलमान खान के साथ जो किसी एक बड़े वॉर म्यूजियम जैसी जगह में खड़े दिखते हैं विंटेज और पुराने जमाने की बंदूकें नजर आती हैं सलमान के पीछे मुखौटे पहने कुछ लोग भी हैं जिसे देखकर सलमान का किरदार सिकंदर सिर्फ एक लाइन बोलता है और मजमा लूट लेता है सलमान कहते हैं “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है”

NewsBytes

सलमान ने सिकंदर के टीजर के जरिए दिया आलोचकों को जवाब

अगर पिछले दिनों अखबारों या न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए होंगे तो आपको पता होगा कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिली थी इसी के चलते उनकी सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया था कहा जाने लगा था कि लोग सलमान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं बहुत सारे आलोचकों ने भी सलमान के खिलाफ बहुत कुछ बोला उस वक्त सलमान ने इन बातों का कोई जवाब नहीं दिया था अब सिकंदर के टीजर में कही गई इस एक लाइन को उनका जवाब समझा जा सकता है।

सिकंदर फिल्म की कहानी

सिकंदर के टीजर में सलमान खान एंग्री यंग मैन वाले रोल में है जो कहानी और फिल्म के नाम के हिसाब से भी बिल्कुल फिट बैठता है रिपोर्ट्स थी कि सिकंदर की कहानी एक ऐसे पावरफुल शख्स की होगी जो समाज में मौजूद एक रैकेट को उखाड़ बाहर कर देगा एक ऐसा इंसान जो लोगों के हक के लिए लड़ेगा, खबर यह भी है कि सिकंदर के एक्शन सींस को साउथ के केविन कुमार ने डिजाइन किया हैसोशल मीडिया पर भी सिकंदर के टीजर पर रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं

लोगों का कहना है कि साउथ के डायरेक्टर्स को पता है कि सलमान खान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है सिकंदर के हर एक फ्रेम की तारीफ हो रही है इसकी सिनेमैटोग्राफी और कलर्स का यूज काफी अच्छा है जो सलमान के गुस्से वाले किरदार को पर्दे पर बखूबी दिखाता है हालांकि अब पिछली स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 में भी सलमान ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किया था देखना होगा कि सिकंदर में भी वो और क्या नया लेकर आ सकते हैं

Sikandar Teaser

Sikandar Teaser

एंग्री यंग मैन बने हैं सलमान

सोशल मीडिया पर भी सिकंदर के टीजर पर रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं लोगों का कहना है कि साउथ के डायरेक्टर्स को पता है कि सलमान खान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है सिकंदर के हर एक फ्रेम की तारीफ हो रही है इसकी सिनेमैटोग्राफी और कलर्स का यूज काफी अच्छा है जो सलमान के गुस्से वाले किरदार को पर्दे पर बखूबी दिखाता है हालांकि अब पिछली स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 में भी सलमान ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किया था देखना होगा कि सिकंदर में भी वो और क्या नया लेकर आ सकते हैं

निष्कर्ष

खैर टीजर से ना तो फिल्म की कहानी को लेकर कुछ साफ हो पाया है और ना सलमान के रोल को लेकर अब सिकंदर के ट्रेलर आने के बाद पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी कहानी भी साफ-साफ मालूम होगी और जनता के रुझान और कायदे से आने भी शुरू हो जाएंगे वैसे सिकंदर का ये टीजर पहले सलमान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को सुबह आना था मगर 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मेकर्स ने अनाउंस किया कि टीजर को एक दिन के लिए पोस्टपोन किया जाएगा सलमान की सिकंदर अगले साल यानी 2025 में ईद पर रिलीज होगी

Read Us

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version