Samay Raina Scam: कैसे कॉमेडीयन समय रैना ने किया 500 करोड़ का स्कैम जाने पूरी कहानी

Samay Raina Scam: इंडियन कॉमेडियन समय रैना एक बड़े विवाद में फंस गए हैं, जो हाल फिलहाल में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर पहले बात करे सामय रैना की तो, वह जम्मू कश्मीर से आते है, 2013 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और फिलहाल  यूट्यूबर पर उनके 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर है, 2019 में समय रैना ने कॉमिकस्तान नामक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दूसरे सीजन में भाग लिया था। जिसके वे विनर बने भी बने थे और  2022 में उन्होंने तन्मय भट्ट के सुझाव पर अपने यूट्यूब चैनल पर शतंरज की स्ट्रीमिंग का शो शुरू किया।

जिसमें शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ियो और स्टैंडअप कॉमेडियन ने भाग लिया समय का शो काफी हिट भी हुआ था, लेकिन समय कई बार अपने ही जोक के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में फंस भी जाते है, ऐसा उनके साथ 2022 में  हुआ था , जब उन्होंने गर्भपात पर एक जोक मारा था। जिसकी वजह से समय रैना (Samay Raina) को काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। लेकिन  इस बार वो एक बड़े मामले में फसते हुए नजर आ रहे है

दरअसल समय रैना स्कैम उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स में चर्चा का विषय बन गया है। Samay Raina, जो अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, इन्होंने हाल ही में इनपर एक Scam का आरोप लगा है, जिससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ा है।

आखिर क्या है Samay Raina Scam

Samay Raina, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, कॉमेडियन समय रैना ऑनलाइन गैंबलिंग कराने के चक्कर में बड़े विवाद में फंस गए हैं, जिससे ना सिर्फ उनकी फैन फॉलोइंग पर बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दे ,यह कोई छोटा मोटा स्कैम का आरोप नही है, 500 करोड़ के स्कैम में समय का नाम सामने आ रहा है जिससे उनकी छवि पर काफी बुरा असर पड़ा है।

क्या है पूरा मामला 

आप भी जरूर किसी ना किसी सोशल मीडिया इफ्लुएंसर को जरूर फॉलो करते होगे। फिर चाहे वो एलविश यादव हो या रफ्तार, पारस चबारा या फिर कोई ओर जो कई बार अपनी वीडियो में ऑनलाइन गेमिंग की ऐप का जिक्र कर उनसे पैसा कमाने के बारे में बताते है। कई बार तो वो आपको खुद गेम्स खेल कर भी दिखाते है और ऐसे ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप से पैसा लेकर लोगों के सामने ऐसा दिखाने की कोशिश करते है कि वो इन एप्स का इस्तेमाल अपनी रोज की लाइफ में करते है।

कई बार तो इस ऐप पर गेमिंग शुरू करने के लिए अपने नाम के कोड भी देते हुए नजर आते है। जिससे उन्हें फॉलो करने वाले लोगों में से कई लोग ना सिर्फ इस्तेमाल करने लगते  है बल्कि उन एप्स की आदत तक लगा लेते है और कई बार तो अपने लाखों रुपए दाव पर लगा देते है।

ऐसा ही कुछ Samay Raina के मामले में भी हुआ है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि वह एक इन्वेस्टमेंट योजना के तहत लोगों को ठग रहे हैं। उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पैसे लेकर उसे उच्च रिटर्न में  मिलने का लालच दिया, लेकिन बाद में वे पैसे वापस नहीं किए गए। इस स्कैम का शिकार हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए और समय रैना के खिलाफ मोर्चा खोला।

आपको बता दे ऐसे कई ऑनलाइन गैंबलिंग के ऐप मार्केट में  मौजूद है, जो शुरू में तो लोगो को एक ठीक ठाक सा रिटर्न देती है और जब लोगो का विश्वास उन एप्स पर बढ़ जाता है और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने लगते है तो वह लोगों का पैसा लेकर फरार हो जाते है । 

पूरे स्कैम के मामले पर समय रैना का जवाब

लोगों के इस तरीके के आरोप लगाने के बाद समय रैना ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए पूरे मामले से नकार दिया है। समय ने तुरंत अपनी सफाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वो गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को गलत ठहराया।

समय ने कहा कि वह केवल अपने फॉलोअर्स को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे थे और उनका किसी के साथ किसी भी प्रकार का ठगी करने का इरादा नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आरोप से उन्हे भी काफी शॉक लगा है और वो दुखी भी हैं और उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने फॉलोअर्स के साथ ईमानदारी से पेश आते है और आते रहने का प्रयास करेंगे। 

इसे भी पढ़ें – Purav Jha Income: 23 साल की उम्र में कमाते है करोड़ों रुपये पूरव झा की हर महीने की कमाई जानकार चौंक जाएंगे

Samay Raina Scam के बारे में उनके फैंस का क्या कहना है

समय के फैंस इस पूरे मामले में काफी बटे हुए नजर आ रहे हैं कुछ लोग इस मामले में समय का सपोर्ट किया और उन पर लगने वाले आरोपों को गलत बताया और समय के ऑनलाइन अच्छे कामों की याद दिलाई जब वो ऑनलाइन न सिर्फ जरूरतमंद के लिए बल्कि बाढ़ पीड़ितों के लिए भी ऑनलाइन पैसे जमा करते है और इस मामले में उनके साथ खड़े नजर आ रहे है। इस मामले में किसी गलतफहमी की बात कही वहीं, कुछ अन्य यूज़र्स उन्हे  इस मामले में जोड़ा कर उन्हे लूटने वाला ही बता दिया है और अब उन पर विश्वास नहीं करते हुऐ और कहा कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

समय रैना का यह मामला में संलिप्त  होना कही ना कही उनकी छवि पर काफी असर डालता है, लेकिन इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है यह कहना अभी मुश्किल है और यह कह देना कि इसे उनके करियर पर काफी खराब असर पढ़ने वाला है यह कहना जल्दबाज़ी होगी। जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि समय इस चुनौती का कैसे सामना करते हैं और क्या वे अपनी पुरानी छवि को पुनः स्थापित कर पाएंगे या नहीं।

इसे भी पढ़ें – Louis Vuitton Sucess Story: कैसे एक अनपढ़ लड़के ने खड़ी कर दी 16 लाख करोड़ की कंपनी

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version