Shahrukh Khan Upcoming Movies 2025: शाहरुख खान की आने वाली है धाकड़ फिल्में

Shahrukh Khan Upcoming Movies

Shahrukh Khan Upcoming Movies 2025: साल 2024 शाहरुख खान के जिंदगी का सबसे बड़ा साल था क्योंकि इसी साल बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 1000 करोड़ की कमाई करके साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन गई इसके बाद फिल्म आई जवान इसमें भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करके पठान का ही रिकॉड तोड़ दिया हालंकि इसके अलावा शाहरुख की कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली है जो जवान और पठान दोनो का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है तो कौन सी है शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में आइए विस्तार से जानते हैं।

Shahrukh Khan Upcoming Movies 2025

Movie TitleRelease DateDirectorCo-stars
Lion2026Atlee KumarNot Decide
Panther2025Lokesh KamakrajNot Decide
King2025Sujoy GhoshShahrukh Khan, Suhana Khan, Abhay Verma, Abhishek Bachchan
Pathan 22026Atlee KumarShahrukh Khan, Deepika Padukone
—- Shahrukh Khan Upcoming Movies 2025

Lion

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों में सबसे बड़ा नाम Lion फिल्म का है इस फिल्म को Atlee Kumar डायरेक्ट करने वाले है और इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए का है और इस फिल्म की कहानी भी बिल्कुल नई है क्योंकि अभी इसके स्टोरी को रिवील नही किया गया है,

Image: Youtube

ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी और ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Panther

Panther Sharukh khan की आने वाली फिल्म है, इस फिल्म में शाहरुख एक बार फिर से रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाले है जो की एक बॉम ब्लास्ट के टेररिस्ट अटैक के ऊपर बनने वाली है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Lokesh Kanagraj ने इस फिल्म की कहानी पर अभी कमा चल रहा है और ये फिल्म 2025 तक देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

King

देश के जाने माने डायरेक्टर Sujoy Ghosh की आने वाली फिल्म King में शाहरुख खान अहम भूमिका में नजर आएंगे ये फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान नजर आएगी वैसे ये फिल्म शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की है

Image: https://indianexpress.com/

लेकिन इस फिल्म में शाहरुख की भी कमाल की एंट्री हो सकती है। King फिल्म से सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है इनके साथ लीड रोल में अभय वर्मा है जो कि अभी हाल ही में आयी फिल्म Munjya से लोगों का दिल जीत चुके हैं।

Pathan 2

शाहरुख खान के करियर में 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था और अब इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार Pathan 2 को जल्द ही सिनेमाघरों में लाने वाले है इस फिल्म की कहानी को वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से ये फिल्म समाप्त हुई थी और शायद इस बार शाहरुख खान के इस फिल्म की कहानी अफगानिस्तान से शूर हो कुछ भी लेकिन मेकर्स को ये उम्मीद है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है

इसे भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Jawan 2

शाहरुख खान की फिल्म Jawan इनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Atlee Kumar ने इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा फिल्म में विजय सेतुपती मुख्य विलन की भूमिका में है इस फिल्म के बाद Atlee Kumar इस फिल्म का सीक्वल Jawan 2 को भी रिलीज करने का प्लान बना रहे है और ये फिल्म हमें 2025 – 26 में देखने को मिल सकती है।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version