क्या श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया में एंट्री पाना मुश्किल हो गया है क्या श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में है अब बात इसलिए हो रही है क्योंकि Buchi Babu Turnament 2024 में यानी कि Buchi Babu Turnament में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला गेंदबाजी में भी फीके साबित हुए तो कहीं ना कहीं उनकी जो जगह है टीम इंडिया के लिए थोड़ी सी मुश्किल नजर आ रही है।
नंबर 5 में खेलने के लिए कई खिलाड़ी है दावेदार
अब देखिए नंबर पांच की बल्लेबाजी की बात करें तो नंबर पांच के लिए कई सारे दावेदार हैं क्या श्रेयस अय्यर की जगह बन पाएगी यह सवाल इसलिए बड़ा है क्योंकि दिलीप ट्रॉफी 2024 का भी आगाज होना है 5 सितंबर से इसका आगाज हो जाएगा जहां पर आपको बहुत सारे प्लेयर्स नजर आएंगे बड़े प्लेयर्स जो कि टीम इंडिया में खेलते भी हैं जहां पर गिल होंगे जयसवाल होंगे ऋषभ पंत होंगे
इसे भी पढ़ें: फिर मैदान में उतरेगी ईशान और शुभमन की जोड़ी, IPL 2025 में गुजरात की तरफ से खेलेंगे ईशान किशन
क्या टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाएंगे श्रेयस अय्यर
लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर का कमबैक श्रीलंका सीरीज में हो चुका है, आपको श्रेयस अय्यर नजर आयेगे तो लेकिन क्या टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी, अब देखिए जगह एक है लेकिन दावेदार कई सारे हैं अब नंबर पांच की बात करें तो आप वहां पर केएल राहुल भी आपके पास है।
आपके पास ऋषभ पंत भी हैं आपके पास शिवम दुबे हैं रियान पराग हैं, बहुत सारे प्लेयर्स वहां पर आपको नजर आएंगे जो कि नंबर पांच के दावेदारी के लिए जाने जाते हैं अगर यहां पर सूर्य कुमार यादव फिट हो जाते हैं तो सूर्य कुमार यादव भी एक बड़े दावेदार बन सकते हैं उस जगह के लिए
शॉर्ट गेंद करती है परेशान
श्रेयस अय्यर की बात करें तो हमने कई बार देखा है की शॉर्ट बॉल श्रेयस अय्यर को परेशान करती है, चाहे यहां पर बात करें केकेआर के लिए भी खेलते हुए श्रेयस कई बार शॉर्ट बॉल पर आउट हुए है और जब बात होती है टेस्ट मैच की तो टेस्ट मैच में भी हमने देखा है कि कई दफा श्रेयस अय्यर शॉर्ट गेंद में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं और अब शॉर्ट बॉल की परेशानी श्रेयस अय्यर के गले का फंदा बनती जा रही
इसे भी पढ़े: पिता ट्रक ड्राइवर, भूखे पेट सोया, 16 की उम्र में माँ बाप को खोया, जानिए कौन है टीम इंडिया के नए कप्तान मोहम्मद अमान
यानी कि श्रेयस की जो शॉर्ट गेंद वाली थ्योरी है और जो एक नाता रहा है वो अभी छूटने का नाम नहीं ले रहा यानी कि जब भी वो प्रैक्टिस भी करते नजर आए तो वो शॉर्ट गेंद पर आउट हुए और जब भी वो ऑन फील्ड होते वहां पर भी वो शॉर्ट गेंद पे बहुत दफा आउट हुए।
अय्यर World Cup में भी शॉर्ट गेंद पर स्ट्रगल करते दिखे
अगर बात 2023 ओडीआई वर्ल्ड कप की करें तो वहां पर भी श्रेयस खेल रहे थे और वहां पर भी शॉर्ट ऑफ लेंथ में बहुत ज्यादा वो टैकल करते नजर आए और हमेशा या तो शॉर्ट गेंद पर वो कैच आउट हुए या गलत शॉट उन्होंने खेल दिया और वही उनकी दुविधा बन सकती है अगर यहां से श्रेयस अय्यर शॉर्ट लेंथ में अपने आप को प्रिपेयर नही कर पाएंगे तो डेफिनेटली यहां पर बहुत सारे प्लेयर्स हैं उन्हें रिप्लेस करने के लिए
Buchi Babu Turnament में शॉर्ट बॉल पर आउट हुए
Buchi Babu Turnament में भी हमने देखा कि शॉर्ट ऑफ लेंथ में श्रेयस अय्यर आउट हुए इससे पहले भी हमने अय्यर को देखा था कि जब श्रीलंका के साथ मैच था वहां पर भी उसी तरीके से आउट हुए तो क्या श्रेयस अय्यर शॉर्ट को टैकल कर पाएंगे ये सवाल इसलिए बड़ा है क्योंकि अय्यर को कम बैक तो करना ही है।
क्या श्रेयस अय्यर इंडियन टीम में जगह बना पाएंगे
बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट से हटा दिया था अभी भी सेंट्रल कांट्रैक्ट श्रेयस अय्यर को नहीं मिला है और टीम इंडिया में जगह पाने के लिए बहुत सारे प्लेयर्स इंडिया के पास मौजूद है तो इसलिए श्रेयस अय्यर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और खासकर जो उनकी कमियां है उसे पूरी करनी पड़ेगी
इसे भी पढ़ें: Ayush Badoni ने मारे 19 छक्के, 300 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 165 रन, तोड़ दिया कई बड़े रिकार्ड
अय्यर शॉर्ट गेंद पे बहुत ज्यादा आउट हुए है किसी गलती की एक बार माफी मिलती है दो बार माफी मिलती लेकिन यह माफी जो है लगातार आप गलतियां करते जाएंगे तो माफी नहीं मिलेगी इसकी सजा मिलेगी और सजा यह है कि अगर आप ये गलतियां बार-बार करते रहेंगे तो टीम इंडिया से आपका टाटा बाय बाय हो सकता है तो आपके हिसाब से क्या लगता है कि क्या श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी कमेंट करके फटाफट से बताइए