SSC CHSL Result 2024: यहाँ से देखें! अपना रिज़ल्ट

SSC CHSL Result 2024: यहाँ से देखें! अपना रिज़ल्ट

SSC CHSL Result 2024 Out: Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा The Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier 1 के Result घोषित कर दिए गए है, 6 सितंबर 2024 को शाम 9 बजे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है और सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट आसानी से इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। अगर आप रिजल्ट देखना या डाउनलोड करना चाहते है तो रिज़ल्ट डाउनलोड करने के बारे में नीचे बताया गया है इसके अलावा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

कितने उम्मीदवारों का चयन Tier 2 के लिए हुआ

Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा करवायी जाने वाली परीक्षा The Combined Higher Secondary Level (CHSL) के 41465 पदों पर भर्ती इसी साल निकाली गयी थी और इस परीक्षा के लिए कुल 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें SSC CHSL Tier 2 और Typing Test के लिए कुल 41465 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, Result PDF के रूप में घोषित किया गया है जिसमें आवेदक का नाम, रोल नंबर और श्रेणी शामिल है।

SSC CHSL Tier 1 Result PDF 2024

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 को पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे SSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है और इसके अलावा आप रिजल्ट को पीडीएफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है।  जो लोग Lower Division Cleark (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA) और Data Entry Oprator (DEO)/DEO Grade 1 के पद के लिए मान्य है।

SSC CHSL TIER 1 Result DEO (CAG और DCA के अलावा)Download Link
SSC CHSL TIER 1 Result LDC/JSA
Download Link
SSC CHSL Result 2024

SSC CHSL Cutoff 2024

SSC CHSL का रिजल्ट घोषित हो चुका है और इस Exam में कुल 20 लाख स्टूडेंट्स ने Exam दिया था इसलिए ये तो पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार SSC CHSL का Cutoff ज्यादा जाने वाला है लेकिन इस बार तो SSC CHSL Cutoff बिल्कुल सोच से अलग ही रहा है इस बार इसका Cutoff बहुत ही कम गया है आप नीचे दिए गए लिस्ट से देख सकते है कि इस बार किस केटेगरी वालों का Cut Off कितना गया है।

Lower Division Cleark (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA)
CATEOGRYCUT OFF
Genral157.36168
EWS150.51731
ESM78.23008
OBC 156.61665
ST129.44568
SC139.68408
SSC CHSL Result 2024
For Data Entry Oprator (DEO)/DEO Grade 1
CATEGORYCutoff Marks
General176.27042
EWS176.27042
ESM176.27042
OBC133.93856
ST  166.67647
SC165.07894
SSC CHSL Result 2024

इसे भी पढ़ें: Border 2 Movie Release Date: इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर 2

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version