Taaza Khabar Season 2: देश के मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज Taaza Khabar Season 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा चारों तरफ सिर्फ इसी वेबसीरीज की चर्चा हो रही है और दर्शकों का मानना है कि इस सीजन उन्हे कुछ नया देखने को मिलेगा, Taaza Khabar Season 2, इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Hotstar पर रिलीज होगी इसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसीलिए इसका सीजन 2 भी दर्शकों से काफी उम्मीद लगाए बैठा है।
भुवन बाम की वेब सीरीज ‘Taaza Khabar Season 2’ इसी महीने होगी रिलीज
यूट्यूबर भुवन बाम अब फिल्मी दुनिया के एक्टर बन चुके है भुवन अब यूट्यूब पर कम और OTT पर ज्यादा दिखायी देते है दरअसल भुवन बाम के BB Production House में बनी Taaza Khabar Webseries के पहले सीजन को 5 January 2023 में OTT प्लेटफॉर्म Disney Hotstar पर रिलीज किया गया था और इसके पहले सीजन पर दर्शकों ने जमकर अपना प्यार लुटाया, फिल्म की कहानी और भुवन की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आयी थी और इसका पहला सीजन सुपरहिट था। Taaza Khabar Season 2, 27 सितंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Hotstar पर रिलीज होगी।
कई नए चेहरे भी इस सीजन दिखेंगे
Taaza Khabar Season 2 का ट्रेलर 4 सितंबर 2024 को लांच हुआ ट्रेलर तो दर्शकों को काफी पसंद आया लेकिन इस ट्रेलर में कई बड़े चेहरे भी दिखे जिसमें सबसे चर्चित नाम जावेद जाफरी का है जो इस सीजन में मुख्य खलनायक की भूमिका में है और ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि जावेद का किरदार इसमें काफी खतरनाक है, इसके अलावा इस सीजन में कई नाम और देखने को मिलेंगे लेकिन इस सीरीज में भुवन बाम, श्रिया पिलगांवकर, देवेन भोजानी, नित्या माथुर, महेश मांजरेकर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
क्या है Taaza Khabar Season 2 की कहानी
Taaza Khabar के पहले सीजन के आखिर में हमें दिखाया गया था कि कैसे वसंत गावड़े उर्फ भुवन को एक मैसेज आता है कि आज उसकी मौत होने वाली है और ये संदेश सच भी होती दिखायी गयी थी और सभी दर्शकों को लगा कि इस कहानी के अंत में वसंत गावड़े उर्फ भुवन की मौत हो जाती है और यही से ये कहानी समाप्त हो जाती है लेकिन भुवन ने Taaza Khabar Season 2 का ट्रेलर लाकर सभी को चौंका दिया और दर्शकों को बता की वसंत गावड़े अभी जिंदा है।
Taaza Khabar Season 2 की कहानी की बात करें तो इस सीजन भुवन एक चक्रव्यू में फंसे है क्योंकि उनका वरदान काम करना बंद कर दिया है और जीतने भी लोगों ने वसंत के कहने पर अपने पैसे लगाए थे वो सारे पैसे डूब गए है और भुवन से पैसे मांग रहे है जिन लोगों का पैसा डूबा है उसमें एक खतरनाक डॉन का भी पैसा था और वसंत गावड़े को 2 हफ्तों में 500 करोड़ रुपये जुटाने है अब देखना ये है कि क्या भुवन का वरदान वापस आता है या नहीं
इसे भी पढ़े: Bigg Boss 18 के Contestants की List आयी सामने बड़े यूट्यूबर का भी है नाम
क्योंकि इस सीजन डॉन का किरदार में जावेद जाफरी है और इस बार वसंत गावड़े की सीधी टक्कर जावेद से होने वाली है और ये देखना काफी दिलचस्प भी होगा। इसके अलावा वसंत गावड़े की लव लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा जिसकी झलक हम पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में ही देख चुके है कि कैसे एक पार्टी में वसंत ने अपनी गर्लफ्रैंड मधू से लड़ाई कर लेता है और इसके दूसरे सीजन में नयी एक्ट्रेस भी हमें देखने को मिल सकती है जो वसंत के साथ फ़्लर्ट करती दिख सकती है।