Tech Burner Car Collection: करोड़ो की कंपनी और कई लक्जरी गाड़ियों के मालिक है टेक बर्नर उर्फ श्लोक श्रीवास्तव

Tech Burner Car Collection: करोड़ो की कंपनी और कई लक्जरी गाड़ियों के मालिक है टेक बर्नर उर्फ श्लोक श्रीवास्तव

Tech Burner Car Collection: टेक बर्नर नामक यूट्यूब चैनल के मालिक श्लोक श्रीवास्तव ने यूट्यूब की दुनिया में अपना एक नाम बना रखा है। श्लोक ने अपना यूट्यूब चैनल साल 2014 में शुरु किया था. टेक बर्नर नामक यूट्यूब चैनल पर वे तकनीक, लेपटाँप और लाइफ हेक से जुडी वीडियोज शेयर करते है। जिन वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते है और टेक की फिल्ड में ये भारत के बेस्ट क्रिएटर में से एक है. इनके हफ्ते की 4 वीडियो आना तो तय है ।अगर बात करे उनकी फॉलोइंग की तो इस वक्त उनके यूट्यूब चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलयन से ज्यादा फॉलोवर है।

टेक बर्नर का शुरुवाती जीवन | Tech Burner Lifestyle

अगर बात करें श्लोक के शुरुआती जीवन की तो श्लोक, दिल्ली पब्लिक स्कूल से पास आउट है। उन्हें अपने काँलेज के दिनों से ही तकनीक और कुछ रचनात्मकता करने का मन था। उनके इसी प्रेम ने उन्हें YouTube की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। वह अपनी विडियो को काफी मनोरंजक औऱ इंटरस्टिंग तरीके से पेश करते है। जिसके कारण इस टाईम पर वह एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व, जिसने कई लोगों का दिल जीत लिया है और एक सच्चे सेलिब्रिटी बन गए हैं।

Source: FBScoach

श्लोक श्रीवास्तव उन्हीं लोगों में से एक है , जिनकी लाईफ सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म ने बदल कर रख दी है। आज, उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने रंग दिखाया है, जिसके कारण लाखों नही करोडो लोग उन्हें देखते है। लेकिन अगर हम बात करें टेक बर्नर के कार कलेक्शन की तो इनकी गाडीयों की कलेक्शन किसी बडे सेलेक्ब्रिट से कम नही है।

क्या खास है Tech Burner के वीडियो में

अगर बात करे टेक बर्नर के कानटेंट की तो श्लोक अपने चैनल पर टेक प्रोडक्ट से जुडी हुई सामग्री के एल्गोरिदम या वर्तमान रुझानों पर बात करते है, जिसमें वह बताते है कि प्रोडक्ट कितना सही है या नही और बाकि लोगों के बीच में इस को लेकर कैसी बाते चल रही है।

Tech Burner New Video

जिसमें वह मोबाइल, गैजेट्स, लैपटॉप, टैबलेट जैसे गैजेट्स से जुड़ी सीरीज़ बनाता है औऱ उनके बारे मे जानकारी देते है । तकनीकी प्रोडक्ट के बारें में रिवयु देने के साथ वह अपनी कंपनी लेयर्स के तहत अपना पहला तकनीकी प्रोडक्ट स्मार्टवॉच लॉन्च किया है यानि वह एक सफल यूट्यूबर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है।

इसे भी पढ़ें – Alakh Pandey Car Collection: फिजिक्सवाला के अलख पाण्डेय सर के पास है करोड़ों की लक्जरी कार

Tech Burner Car Collection | टेक बर्नर कार कलेक्शन

Source: YouTube

Tata harrier

टाटा हैरियर एक शानदार कार है। पहले बात करे इसकी कीमत की तो यह कार 16 लाख रुपये है।यह गाडी अट्रैक्टिव लुक के साथ पावर- फुल भी है। यह गाडी लग्जरी लुक के साथ लग्जरी गाडी वाली सुविधाएं भी देती है जैसे बेहतरीन इंटीरियर, आकर्षक और कुल मिलाकर जबरजस्त पैकेज बनाती हैं इस गाडी को। हैरियर की गाडियाँ अपने मजबूर इंजन के लिए भी काफी प्रसिद है।

यह टाटा हैरियर 2.0-लीटर 4-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन के साथ आता है। इसका इंजन लगभग 168 bhp की जबरजस्त पावर के साथ आती है और लगभग 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस गाडी के अंदर कम्फर्ट का भरपुर ध्यान रखा जाता है। कुल मिलाकर टाटा हैरियर एक आकर्षक आपशन के रूप में खड़ा है, जो एक अट्रैक्टिव पैकेज में स्टाइल, प्रदर्शन और आराम को जोड़ता है।

BMW X5

टेक बर्नर की दुसरी कार के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएगे। यह गाडी इनकी क्लेकशन की जबरजस्त कार है। इसमें सबसे खास है, शानदार BMW X5। YouTube और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अर्जित की गई कमाई से खरीदी गई यह कार उनकी मेहनत का फल है। पहले हम आपको इसकी कीमत बता दें 93.90 लाख रुपये की यह प्रीमियम गाड़ी , प्रीमियम लुक भी देती है। यह गाडी 3.0-लीटर ट्विन टर्बो 6-सिलेंडर इंजन है, जो 335 हॉर्सपावर और 450Nm का आश्चर्यजनक टॉर्क देता है। BMW X5 की प्रदर्शन काफी जबरजस्त है।

कई प्रीमियम सुविधाओं से गाडी भरपूर है। टेक बर्नर का कारों के प्रति प्यार BMW X5 के उनके इस गाडी के चयन से पता चलती है। आपको कैसा लगा Tech Burner Car Collection | टेक बर्नर कार कलेक्शन

इसे भी पढ़ें – Carryminati Car Collection:  32 करोड़ का घर… लग्‍जरी कार कलेक्‍शन, जानिए कैरी मिनाटी की कुल दौलत 

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
2 Comments
Exit mobile version