भारत में भी बैन होगा टेलीग्राम? सरकार ने शुरू की जांच

Harshit Mishra
telegram ban in india

आज के समय में जीतने भी इंटरनेट यूजर है उनमें से लगभग सभी के फोन में Telegram जरूर होगा और सभी उसे अपने अपने पसंद के हिसाब से उसका इस्तेमाल करते है चाहे कोई नयी फिल्म डाउनलोड करना हो या कोई गैर कानूनी एप और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना हो या फिर कोई वायरल MMS को देखना हो या Online Scam करना हो लोग telegram का ही इस्तेमाल करते है

कहते है न गलत काम करने वाला एक न एक दिन जरूर पकड़ा जाता है और यही हुआ है अब Telegram के साथ भी हाल ही में Telegram के CEO ड्यूरोव को फ्रांस के पेरिस हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब सवाल ये है कि क्या इंडिया में भी telegram बैन हो जाएगा तो आइए विस्तार से जानते है

क्या है पूरा मामला

टेलीग्राम के भारत में 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और टेलीग्राम पर आरोप है कि प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिमिनल ऐक्टिविटी को बढ़ावा मिल रहा है टेलीग्राम के जरिए जबरन वसूली और जुआ जैसे सैकड़ों मामले शामिल हैं ये मामला तब सामने आया जब टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव 24 अगस्त को पेरिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। पावेल डुरोव को टेलीग्राम ऐप की मॉडेरेशन पॉलिसी को लेकर गिरफ्तार किया गया इनके गिरफ्तार होते ही भारत की जांच एजेंसी Telegram की जांच कर रही है कि अगर टेलीग्राम पर लगे आरोप सिद्ध हो जाते है तो टेलीग्राम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

साउथ के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का निधन

क्या टेलीग्राम पर लग सकता है बैन

रिपोर्टस की माने तो इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) टेलीग्राम पर P2P कम्युनिकेशन की जांच कर रहे हैं इस जांच में अधिकारी जबरन वसूली, जुआ, पाइरेटिंग जैसी क्रिमिनल एक्टिविटीज की गहनता से जांच कर रहे है। अगर जांच में ऐसा कुछ पाया जाता है तो उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा हालांकि टेलीग्राम के बैन होने की संभवना लगातार बनी है।

Jio ने लॉन्च किया नया प्लान 12 OTT प्लेटफॉर्म फ्री मिलेगा

कई टेलीग्राम चैनल पर हो सकती है कार्यवाही

भारत में अभी टेलीग्राम पर इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) द्वारा जांच की जा रही है, इस रिपोर्ट के आधार पर जीतने भी टेलीग्राम चैनल गैरकानूनी कार्य कर रहे है उन्हे बैन किया जाएगा और साथ ही उन पर विधिक कार्यवाही भी किए जाने की आशंका है, इनमें उन चैनल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जो धन शोधन, ड्रग तस्करी, जुआ, सट्टा और पॉर्न संबंधी गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं।

Credit: https://www.youtube.com/@news18India
Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version