ओटीटी पर इन 5 क्राइम वेब सीरीज को देखकर डर से बंद हो जाएगी बोलती

Top 10 popular hindi crime web series on ott: जब से वेब सीरीज ने भारतीय सिनेमा में कदम रखा है तब से ही अपने बेहतरीन कंटेंट और कहानियों के लिए जानी जाती है आज हम आपको ओटीटी पर रिलीज हुई 5 ऐसी क्राइम वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखने के बाद आपकी डर से बोलती बंद हो जाएगी, इस लिस्ट में पांच ऐसी क्राइम वेब सीरीज को बताया गया है जिसे आपको अपने जीवन में एक बार तो जरूर देखना चाहिए और सबसे खास बात नंबर 4 सब की है पसंदीदा।

असुर

image Credit: TV9 Bharatvarsh

साल 2020 में जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई वेब सीरीज असुर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है, अब तक इस वेब सीरीज के 2 सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और दोनों ही सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं इस वेब सीरीज की कहानी बनारस के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आई वेब सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें असद वारसी, अनुप्रिया, रिद्धि डोगरा, अमेय बाघ, वरुण सोबती जैसे बेहतरीन कलाकार आपको देखने को मिल जाएंगे इस सीरीज को आप फ्री में जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ऑटो शंकर

साल 2019 में जी5 पर रिलीज हुई अब तक की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक ऑटो शंकर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, सीरीज की कहानी की अगर बात करें तो यह कहानी 1985 से 1995 के मद्रास के रहने वाले एक ऑटो ड्राइवर शंकर के ऊपर आधारित है और इस पूरी सीरीज की कहानी ऑटो ड्राइवर शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है शंकर का जीवन तब बदल जाता है जब वह शराब वेश्यावृत्ति जैसे घोटाले में शामिल हो जाता है इस सीरीज में आपको दमदार सस्पेंस और दिमाग चकरा देने वाला थ्रिलर दिखाया गया है।

मिर्जापुर

image Credit: Money Cantrol

बात बेहतरीन क्राइम वेब सीरीज की हो और बात मिर्जापुर वेब सीरीज की न हो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसके रिलीज होने के बाद लोगों के बीच में वेब सीरीज को ही पहचान दिलाई, मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज किया गया था और यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है,

इस सीरीज को मिर्जापुर के बाहुबली बनने के सपने से चले दो भाई गुड्डू और बबलू की कहानी है इस सीरीज को लोगों ने इतना प्यार दिया कि अब तक इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और तीनों ही सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

भौकाल

image Credit: MX Player

साल 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज भौकाल भी एक दमदार एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के जांबाज आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है ये वेब सीरीज युवाओं को ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलने और अपने सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज किया जा चुके हैं और दोनों ही सीजन सुपरहिट रहे हैं आप इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं इस वेब सीरीज में आपको बेहतरीन थ्रिलर और दिमाग घुमा देने वाला क्राइम सीन दिखाया गया है।

: OTT पर तांडव मचाने वाली 5 वेब सीरीज, इनके आगे मिर्जापुर भी फेल

रक्तांचल

Image Credit: Bollywood Hungama

साल 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज रक्तांचल अब तक की सबसे बेहतरीन क्राइम वेब सीरीज है इस वेब सीरीज की कहानी की अगर बात करें तो ऐसा माना जाता है कि यह कहानी उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच हुए गैंगवॉर की कहानी को दिखाता है, इस वेब सीरीज को आईएमडीबी के द्वारा 6.8 की रेटिंग दी गई है आप इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं इस वेब सीरीज में आपको दिमाग सुन्न कर देने वाला क्राइम सीन दिखाया गया है

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version