इंडियन टू-व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक लोगों में काफी पॉपुलर है, लेकिन अब टाइम के साथ-साथ इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को लेकर भी लोगों में क्रेंज देखने को मिलता है, इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड बाजार में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और इसी को देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियां भी अब एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक बना रही हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूक रखते हुए
ये इलेक्ट्रिक बाइक शानबार लुक्स, शानदार स्पीड और बैटरी रेंज के साथ आती है। इंडियन मार्केट में अगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने की बात की जाए तो इसका बजट एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक जाता है। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनें वाले के लिए रिवॉल्ट, टॉर्क मोटर्स, होप, मैटर और कोमाकी जैसी कंपनियों की शानदार बाइक बाजार में मौजुद है । चलिये बात करते है टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक की।
टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक
_1631117821441_1631117836056.jpg)
1. Ola roadster x
Ola roadster x के में तीन variant मौजूद है, लेकिन हम यहां बात करने वाले है 3.5 किलोवाट kwh बैटरी वाली बाईक की । ये बाईक 135 और 140 की रेंज के साथ आती है। इस बाईक मे 11 किलोवाट की पिक पावर मिल जाती है । टाँप स्पीड की बात करे तो 117 km मिल जाती है. Ola roadster की बाइक में मोड की बात करे तो 3 मोड देखने को मिल जाते है eco , normal और sport इस बाइक में 80,000 km तक की वांरटी भी मिल जाती है । अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक बाइक के दाम की तो 85.000/- के एक्स शोरुम प्राइस ये मिल जाती है ।
2. Oben RORR
अगर पहले इस बाइक की कीमत की बात करे तो इसका एक्स शो रूम प्राइस 1, 29,999 तक पड़ जाता है । अब बाइक के बारे में बात कर लेते है । इस बाइक में 4.4 kwh का बैटरी पैक मिल जाता है । इस बाइक से 160 से 161 की एवरेज मिल जाती है । मोड की बात की तो यहां भी हमें तीन मोड मिल जाते है , इको, नॉर्मल और स्पोर्ट । इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की मेन चीज बैटरी की बात करे तो 8 kwh की मोटर इसमें लगी हुई है । इसकी टॉप स्पीड 100km की मिल जाती है ।
अगर इस बाइक के फीचर की बात करे तो नॉन टच स्क्रीन मिल जाती है , ब्लूटूथ जैसे सभी बेसिक फीचर हमें इस बाइक में मिल जाता है। वारंटी की बात की जाये तो इस बाइक में हमें 3 साल या 50,000 km तक की वारंटी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें: भारत में लांच हुई 7 लाख रुपए के बजट में बेस्ट कार
3. Revolt Rv 400
इसका एक्स शोरूम प्राइस 1, 28,000 तक पड़ जाता है। Revolt की इस बाइक में 150 km की रेंज मिल जाती है । Pmsm की मोटर इसमें मौजुद है जिसकी पिक पावर 3 kw की मिल जाती है । इस बाइक में हमें 85 kmph की स्पीड मिल जाती है । इस बाइक के अंदर भी हमें बाकी दोनों बाइक की तरह 3 मोड देखने को मिल जाते है नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स मोड वारंटी की बात करे तो इस बाइक में हमें 5 साल या 75,000 km की मिल जाती है ।
4. hop oxo
Hop electric की तरफ से hop oxo अगर पहले हम इसकी कीमतों की बात करे तो इसका एक्स शो रूम प्राइस 1.34 लाख से 1.61 लाख तक के बीच पडता है । इस बाइक में 4.2 kw की मोटर मिलती है । जो आपको सिंगल चार्ज में 150 km तक मिल जाती है। इसकी टॉप स्पीड 95 km per hours तक मिल जाती है फीचर्स की बात करे तो इसमे हमे जीपीएस, मोबाइल कॉनेटिविटी जैसे सभी मेन फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में हमे 3 साल की या फिर 50,000 km तक की वांरटी मिल जाती है ।
इसे भी पढ़ें: भारत में लांच हुई 6 लाख रुपए के बजट में कार
5. Kratos r
Tork motors की तरफ से Kratos r के दाम की बात करे तो इसका एक्स शोरूम में 1.5 लाख तक के करीब देखने को मिलता है । इस बाईक में 105 km तक की टॉप स्पीड मिल जाती है। इसमें 48 वाल्ट की 4kwh की बैटरी दी जाती है। सिंगल चार्ज में ये बाईक हमें 120 km तक का अच्छा खासा सफर दे देती है. फीचर की बात करे तो एलईडी लाइटिंग सिस्टम ,फूली डिजिटल मीटर , मोबाइल कनेक्टिविटी, चेयरिंग जैसे हाई टेक फीचर भी इस बाईक में मिल जाते है । वारंटी की बात करे तो 3 साल या फिर 40,000 km तक की वांरटी हमें इस बाइक में मिल जाती है ।
इंडियन टू-व्हीलर के इस बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स का भविष्य काफी अच्छा है । ये बाइक्स ना सिर्फ पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि तकनीकी के मायनों में भी काफी बेहतरीन है। इंडियन टू-व्हील के बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है ।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Electric Car Under 8 lakhs: जानिए 8 लाख के बजट में आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार कौनसी है