Top 5 Electric Car Under 8 lakhs: जानिए 8 लाख के बजट में आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार कौनसी है

Top 5 Electric Car Under 8 lakhs

Top 5 Electric Car Under 8 lakhs: इस दिवाली अपने घर लाइए एक चमचमाती नई इलेक्ट्रिक कार जिससे आपके पॉकेट में होगी बचत, मार्केट में 2024 के शुरुवात से ही इलेक्ट्रिक कार का बोल बाला रहा है। इसी के चलते आज हम लाए है आपके लिए 5 ऐसी इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है तो आइए जानते है कौन सी है ये टॉप 5 कारे

Tata Nano EV अब पुराने टाटा नैनो के फील के साथ।

टाटा नैनो सालो पहले टाटा के द्वारा लॉन्च हुई थी और तब मार्केट में कुछ दिन अच्छी सेल के बाद नैनो की बिक्री काफी घट गई, क्युकी मार्केट में बेहतर कार्स आने लगी। फिलहाल नैनो ने कमबैक मारा है अपने नए और चमकीले EV वैरिएंट के साथ यह कार ५ लाख से ६ लाख के कीमत पर आ जायेगी और इसके वैरिएंट ज्यादा नहीं है।

Image: khabarplaza.com

आप इसको १४००० के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते है और ५ सालो तक आपको इसकी किस्ती भरनी पड़ेगी। बाकी यह गाड़ी एक फुल चार्ज के साथ ३०० किलोमीटर चल सकती है और ५ जानो को आराम से अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लांच हुई 7 लाख रुपए के बजट में बेस्ट कार

Tata Tiago EV लाकर बचाइए पैसे।

टाटा ने हमेशा से ऑटोमोबाइल की इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए रखने की कौशिश की है। चाहे वो डीजल,पेट्रोल कार्स हो या इलेक्ट्रिक कार्स टाटा के साथ आपको मिलेगा बेहटरीन क्वालिटी और टाटा का भरोसा। इस कार की बड़े ऑटो ७.९९ लाख है , पर यह आगे जाके ११ लाख तक बढ़ सकती , आपके कस्टमाइजेशन के मुताबिक।

Image: Jansatta

आप इस बेहतरीन कार को मात्र १६ हज़ार की ईएमआई से अपने घर ला सकते है। कार लाते वक्त आप अपनी ईएमआई का समय तय कर सकते है और उसके साथ ही ईएमआई की मासिक भारती भी।

MG comet EV से लाइए अपने घर एक कमल की MG वैरिएंट।

MG ने भारतीय मार्केट अपनी एक मजबूत पकड़ २०१६ में बनाई थी। उसके बाद से MG ने अपने दृढ़ आत्मबल से भारत में अपने लिए एक बड़ी मार्केट बना ली है। MG वैसे तो तो इंग्लैंड की कम्पनी है और ज्यादातर पेट्रोल, डीजल की कार्स बनाती है पर इलेक्ट्रॉनिक कार्स की मार्केट को बढ़ते देख MG ने अपनी पकड़ मजबूत बनाने की ठान ली और मार्केट में उतारी है

Image: NewsBytes

MG comet EV यह कार भी ७ लाख से शुरू होती है और अलग अलग वैरिएंट तकरीबन ९.५० लाख तक आती है। बाकी रही बात इसकी ईएमआई की तो तो ईएमआई १७ हज़ार के डाउनपेमेंट से शुरू होती है और ५ साल तक आप ईएमआई भर सकते है।

इसे भी पढ़ें: 5 लाख रुपए के बजट में कार लाएं इस दिवाली अपने घर

बेहतरिन Toyota Urban Cruiser को लाकर कीजिए अपनी पैसे को बचत

Image: Driven Car Guide

टोयोटा भी अब एक मार्केट में घुस चुकी है और अपने अर्बन क्रूज़र के मॉडल के साथ बाकी EV कार्स को एक कड़ी टक्कर देगी। इसकी कीमत ८ लाख से लेकर ९४ लाख तक आती है और यह कार एक चार्ज में  ४०० किलोमीटर तक चला सकते है।

Maruti wagonar EV है हमारी लिस्ट Top 5 Electric Car Under 8 lakhs की आखरी मॉडल

Image: Car Blog India

बड़े शान से हर मिडिल क्लास आदमी के घर में रहने वाले Maruti wagonar को इस बार एक के मॉडल में मार्केट  में पेश किया है मारुति ने। यह कार ८ लाख की कीमत में आयेगी और करीब ४०० किलोमीटर तक चल सकती है। साथ में आप इसे १५००० के डाउनपेमेंट के साथ अपने घर ला सकते है तो दोस्तों ये थी Top 5 Electric Car Under 8 lakhs तो आप इस फेस्टिव सीजन कौन सी कार खरीदने वाले है जल्दी से हमें कमेंट में बताएं

इसे भी पढ़ें: भारत में लांच हुई 6 लाख रुपए के बजट में कार

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version