ये है दुनिया की 5 सबसे डरावनी फिल्में, जिन्हें आज तक कोई नहीं देख पाया

फिल्में देखना किसे पसंद होता है और अगर बात डरावनी फिल्मों की जाए तो ऐसी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है और आज हम ऐसे ही 5 सबसे डरावनी फिल्म के बारे में बात करने वाले है जिन्हें शूट करते समय ही कई लोगों की जान निकल गई इन फिल्मों को देखकर आप अपने कमरे से अकेले बाहर नहीं जा पाएंगे और इन हॉरर फिल्मों को कई देशों में बैन भी कर दिया गया है तो आइए देखते है।

Cannibal Holocaust

1980 में रिलीज हुई Cannibal Holocaust फिल्म में लोगों को डराने के लिए कोई भूत नहीं था लेकिन फिर भी यह फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसे ब्रिटेन और इटली जैसे देशों ने बैन कर दिया था फिल्म में एक ऐसे ग्रुप को दिखाया गया था जो डॉक्यूमेंट्री बनाने का काम करती है एक दिन उन्हें पता चलता है कि अमेजन के जंगलों में लोग ऐसे रहते हैं जो इंसानों को खा जाते हैं यह ग्रुप उन पर डॉक्यूमेंट्री बनाने जाते हैं लेकिन वह वापस नहीं लौटे जिसके बाद उनकी फुटेज एक टीवी चैनल को मिलती है जिसमें ग्रुप के लोगों को बहुत भयानक तरीके से मरते दिखाया गया था जो बहुत ही डरावना था

Image: IMDb

लेकिन इस फिल्म को सच और डरावना बनाने का काम दो और चीजों ने किया पहला यह कि फिल्म में जितने भी जानवरों को मरता दिखाया गया था उन्हें शूटिंग के वक्त सच में मार गया था साथ ही फिल्म में मारने वाले लोगों को भी सच में खत्म कर दिया गया था क्योंकि उनमें से किसी को भी फिल्म के रिलीज के बाद कहीं देखा तक नहीं गया था

हालांकि दूसरी बात सिर्फ अफवाह थी जिसे खुद फिल्म के डायरेक्टर ने उड़ाया था ताकि उनकी फिल्म को लेकर बहस बन सके इसके लिए उन्होंने अपने एक्टर्स को एक कांट्रैक्ट साइन करवाया था कि वह फिल्म के रिलीज के 1 साल बाद तक कहीं बाहर नजर नहीं आ सकते लेकिन उन्हें यह कांट्रैक्ट बीच में ही तोड़ना पड़ा क्योंकि इस अफवाह के बाद पुलिस ने रोमेरो को अरेस्ट करके जेल में डाल दिया था जिसके बाद उन लोगों को कोर्ट में आकर गवाही देनी पड़ी थी।

The Exorcist

The Exorcist हॉरर फिल्मों की हिस्ट्री में इसे सबसे भयानक फिल्म माना जाता है जो इतनी ज्यादा डरावनी है कि 50 साल बीत जाने के बाद भी लोग इसे अकेले देखने की हिम्मत नहीं करते क्योंकि फिल्म में हॉरर के नाम पर दिखाए गए कई सींस इतने गंदे और डरावने हैं कि देखने से बहुत से लोग हॉल में ही उल्टी कर देते हैं प्रेग्नेंट महिलाओं का अब अशन हो जाता था यहां तक कि जब यह फिल्म बन रही थी तब भी ऐसे कई हादसे हुए थे जिसकी वजह से इस फिल्म को मनहूस मान लिया गया था

इमेज: Vox

दरअसल यह मिशेल नाम की एक लड़की की रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म थी जिसके शरीर पर एक बुरी आत्मा ने कब्जा कर लिया था जिसके बाद एक चर्च के पादरी ने उसके घर आकर उसका एक्सरसाइज करके उसके अंदर के भूत को बाहर निकालने की कोशिश की थी लेकिन इसके बाद भी उसकी मौत हो गई थी इस स्टोरी पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन ऐसा खौफ एग्जॉस्ट का है वैसा किसी का भी नहीं लेकिन 1973 के वक्त कई धार्मिक कट्टर पंथ के लोग नहीं चाहते थे कि फिल्म में शैतान को दिखाया जाए यही वजह है कि इंग्लैंड में इसे बैन कर दिया गया था

The Texas Chain

टेक्सास में 1944 में रिलीज हुई The Texas Chain फिल्म को बहुत ही कम बजट में बनाया गया था लेकिन इसके बाद भी यह दुनिया की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक है हालांकि इसमें कोई भूत नहीं है और यह कुछ ऐसे लोगों की कहानी है जो एक सुनसान से इलाके में रहते हैं और जो कोई भी वहां से गुजरता है उसे मार डालते हैं

Image: Tubi

कहने के लिए तो यह तो एक क्राइम ड्रामा फिल्म है लेकिन इस फिल्म के सींस को कुछ इस तरह से शूट किया गया था कि देखने वाला अपने आप ही डर से कांपने लगता था इसके अलावा यह हॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसमें लेदर फेस वाले विलन को दिखाया गया था इस फिल्म को इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे कई देशों ने बैन कर दिया था

The Evil Dead

The Evil Dead हॉलीवुड की वो फिल्म है जिसे किसी ने देखा हो या ना देखा हो लेकिन इस फिल्म का नाम जरूर सुना होगा इस फिल्म में कुछ कॉलेज स्टूडेंट को दिखाया गया था जो गलती से शैतानी आत्माओं को आजाद कर देते हैं फिर वही आत्माएं उन स्टूडेंट्स को ढूंढकर मारना शुरू कर देती हैं

Image: Digital Spy

यह सब इतना डरावना है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे देखकर पूरा हॉलीवुड हिल गया था इस फिल्म को डायरेक्टर सैम रामी ने बनाया था सैम वही हैं जिन्होंने स्पाइडरमैन बनाकर स्पाइडरमैन को रातों-रात सबका फेवरेट बना दिया था लेकिन आज भी लोगों को यकीन नहीं होता कि सैम ने ही दोनों फिल्मों को बनाया है सिंगापुर यूक्रेन और फिनलैंड में बैन कर दी गई थी

Raaz

बिपाशा बासू और डीनो मोरिया की फिल्म राज को आज भले ही हल्के में लिया जाता हो लेकिन 2002 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब इसका डर ऐसा था कि लोग इसे देखने के बाद सो नहीं पाते थे कहा जाता है कि रिलीज के वक्त मेकर्स ने इसे अकेले देखने वालों को ₹1 लाख इनाम भी देने का ऐलान कर दिया था अब यह बात कितनी सच है यह तो नहीं पता लेकिन इस फिल्म में भूत के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है वह सच में एक चुड़ैल की थी

Image: OTTPlay

दरअसल मुकेश भट्ट की एक एक फिल्म की शूटिंग ऐसी जगह हो रही थी जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां सच में बुरी आत्माओं का साया है जब वह शूट कर रहे थे तब अचानक से चिल्लाने की वह आवाज कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसे मुकेश ने राज में यूज भी किया था।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version