रिकॉर्ड्स बनते हैं टूटने के लिए और रिकॉर्ड तोड़ने का जिम्मा लेकर बैठे है साउथ के डार्लिंग प्रभास और बॉक्स ऑफिस के पसीने छुड़ाने के लिए प्रभास की एक फिल्म ही काफी है और आज हम बात करने वाले इंडिया के सबसे बड़े स्टार प्रभास की आने वाली टॉप 5 फिल्में जो कमाई के मामले में हॉलीवूड की अवेंजर्स को भी टक्कर देने का दम रखती है तो आइए जानते है –
फौजी
फौजी हनुराघवा पूरी जिन्होंने सीता रमन जैसी कमाल की फिल्म दी अब इनकी डायरेक्शन में बनने वाली फौजी फिल्म जो प्रवास की आने वाली काफी बड़ी हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा मूवी है जिसको टी सीरीज एंड माय थ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया जाएगा जिसका बजट अपडेट के अकॉर्डिंग 300 करोड़ बताया जा रहा है और यह फिल्म 1940 की एक रियल इंसीडेंस को प्रेजेंट करने जा रही है
जिसके अंदर प्रभास एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे और रिसेंटली एक पोस्टर को शेयर करते हुए मूवी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुका और अनाउंसमेंट के बाद से मूवी के लिए ऑडियंस बड़ी बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं जो रिलीज होने वाली है 2025 के आखिर में और एक अनुमान के मुताबिक इस फिल्म की कमाई करीब 1000 से 1500 करोड़ होने वाली है।
राजा साहेब
अभी तक प्रभास को काफी सारे कैरेक्टर और फिल्मों में देखा गया है लेकिन अभी तक किसी हॉरर कॉमेडी मूवी के अंदर प्रभास को पहली बार देखने को मिलने वाला है और राजा साहेब प्रभास की आने वाली काफी बड़ी हॉरर कॉमेडी मूवी होने वाली जिसको साउथ के बड़े डायरेक्टर मारुती डायरेक्ट करने वाले है इस फिल्म की कहानी एक कपल की होनी है इसके साथ इसमें नए जमाने मे हॉरर इफेक्ट और एलीमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इस फिल्म की स्टोरी और भी स्ट्रॉंग बनेगी।
सलार 2
सुपरस्टार प्रभास की A ग्रेड ब्रूटल एक्शन ड्रामा मूवी सलार का पहला पार्ट जिसे इसी साल रिलीज किया गया था इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था, इस फिल्म के पहले पार्ट का नाम था Salaar Part 1 – Ceasefire और सेकंड पार्ट का नाम है Salaar Part 2 – Shouryanga Parvam इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और यह 200 करोड़ की बजट के साथ बनने वाली काफी बड़ी मूवी है जिसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कलेक्शन की और अब बारी है सेकंड पार्ट की जो कि 700 करोड़ की आंकड़े को भी पार करने का दम रखती है
इसे भी पढ़ें: Kangna Ranaut ने Chirag Paswan संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी
इस फिल्म की 60% शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है, फिलहाल प्रशांत नील अभी जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म एनटीआर 31 को लेकर बिजी है लेकिन अपडेट के अकॉर्डिंग सलार फिल्म का शूटिंग अगस्त के एंड से स्टार्ट हो सकती है जहां पर फिल्म का शूटिंग पीरियड 8 महीने तक चलेगा और बात करें रिलीज की तो मूवी को मेकर्स 2025 में रिलीज करेंगे।
Spirit
साउथ के जाने माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी भंगा के साथ प्रभास की एक मूवी आने वाली है जिसका नाम स्पिरिट रखा गया है और इस मूवी के अंदर प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे जहां पर फिल्म को डायरेक्शन देने वाले हैं एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी और यह भी एनिमल की तरह एक काफी बड़ी ब्रूटल एक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है जिसको बड़े स्केल और बड़े बजट के साथ बनाया जाएगा फिलहाल अभी प्रभास की स्पिरिट मूवी प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है जिसके स्क्रिप्ट के ऊपर अभी काम चल रहा है उसके बाद शूटिंग और बात करते हैं रिलीज की तो इस मूवी को 2026 में रिलीज किया जाएगा
कल्कि 2
प्रभास की हाल ही रिलीज हुई फिल्म कल्कि ने 1200 करोड़ की कमाई की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और इस मूवी को ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया जो रिलीज के बाद इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों के लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है और अब बारी है इस फिल्म के सेकंड पार्ट की जो कि फर्स्ट पार्ट के स्टोरी को कंटिन्यू करते हुए नजर आएंगे जोकि हिंदू पुराण के एक डार्कस्टार को प्रेजेन्ट करती है
इस फिल्म को डायरेक्शन देने वाले हैं नाग अश्विन जिसके अंदर प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के साथ और भी कलाकार नजर आएंगे इसके अलावा सेकंड पार्ट के अंदर सुप्रीम यासकीन कमल हसन का रोल बहुत ही इंपोर्टेंट होगा, अकॉर्डिंग टू अपडेट फिल्म की 70% शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है लेकिन अभी भी बड़े हिस्से शूट करना बाकी है और ये फिल्म 2026 के मौके में रिलीज हो सकती है।