इस दिवाली लांच होने वाली है ये टॉप 5 बेस्ट बाइक जानें इसकी कीमत और फीचर्स

इस दिवाली लांच होने वाली है ये टॉप 5 बेस्ट बाइक जानें इसकी कीमत और फीचर्स

टॉप 5 बेस्ट बाइक: 2024 के अंत तक आने वाली है , कुछ Amazing bikes . हमारे देश के अंदर 2 wheeler के लिये लोगों में अलग ही क्रेज़   देखने को मिलता है.साल दर साल बाइक प्रेमियों की ये गिनती बढती जा रही है , ऐसे ही बाइक प्रेमियों के लिए हर साल नई और आकर्षक बाइकों का आगमन होता रहता है,  2024 में भी कई नये लाँच होने वाले है , जो ना केवल लुक्स में बल्कि परफ़ॉर्मेंस में भी प्रीमियम होंगी,

इस फेसटिव सीजन में ऐसे ही बाइक प्रेमियों के लिये Husquarna से लेकर KTM  390 beast की बाइक कदम रखने वाली हैं. त्यौहारों के मौके पर लोग नई बाइक खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. चलिए जानते हैं इस सीजन की टॉप 5 बेस्ट बाइक के बारे में

टॉप 5 बेस्ट बाइक में सबसे पहला नाम Bajaj pulsar n 125 का है

इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इस साल बजाज की हैट्रिक है , इससे पहले मई में pulsar ns 400 z और  उसके बाद जुलाई में पलसर का एक ओर माँडल उतार चुका है और अब N 125 लाँच करने वाले है . बाइक  के लुक्स की बात करे तो ट्रायल  के समय  जितनी भी बार देखा गया है , इसका लुक pulsar की बाकि काफी बाइक  से अलग रखा गया है

Image: Bajaj Auto

125 की cc की बाइक  होने से 50 से 55 का माइलेज मिल सकता है, अगर बात करे बाइक की कीमत की तो ये बाइक 100100/- में एक्स शोरुम प्राइस में मिल सकती है .

Honda SP 125

Honda  SP 125 को re lauch करने जा रहा है . . Honda  की 125 or ht  125 के आने के बाद से बाइक  की सेल में काफी भारी गिरावट हुई थी .  कंपनी ने नये लुक ओर फिचर के साथ बाइक  को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है . अगर बात करे changes की तो,  इस बार बाइक  काफी aggressive looks के साथ नजर आने वाली है

Image: Aaj Tak

light set up , bluetooh connectiveting,  के साथ आने वाली इस बाइक  में काफी sporty लुक आने वाला है . ये बाइक  2024 के आखिर या 2025 की शुरुआत में लाँच होने वाला है . बाइक  की कीमत की जाए तो  1 लाख तक इसकी कीमत रहने वाली है  

इसे भी पढ़ें: Top 5 Electric Car Under 8 lakhs: जानिए 8 लाख के बजट में आपके लिए सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक कार कौनसी है

Husquarna bike  

Husquarna की  swarpilen 250 हाल ही में लॉन्च की थी । जिसका माकर्ट में प्रदशन भी काफी   सेल भी अच्छा खासा हुआ था, Husquarna 401 को लॉन्च करने का प्लान किया है ।  लॉन्च की बात करे तो इसी साल के सितंबर में ये बाइक लॉन्च हो गई है । अगर इन बाइक की लुक्स की बात करे तो, husquarna की सभी बाइक  प्रीमियम लुक के साथ आती है . बाइक  के इंजन की बात करे तो ये बाइक 399 सीसी के इंजन के साथ आने वाली है ।

Image: Overdrive

फीचर्स की बात करे तो  Navigation system , blutooth system के  अलावा भी कई फीचर मिलने वाले है । इसके साथ ही पूरी बाइक पर फूल एल.ई.डी लाईटिंग सिस्म के साथ मिलने वाली है . बाइक  में चार्जिंग बोर्ड की सुविधा भी मौजुद है. Husquarna की ये बाइक  राइडिंग कम्फर्ट के साथ आने वाली है . ये बाइक   6 लाख  एक्स शोरूम प्राइस पर रहने वाली है ।

kawasaki Z 500

 Kawasaki  ने Z 900 के बाद  Z 500 को जल्द ही लॉन्च करने का प्लान किया है। यह एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है । Looks की बात करे तो ये बाइक का लुक जी 900 के लुक से इंस्पायर होने वाला है ।  अगर बात करे प्राइस की तो जिन लोगों ने ज्यादा प्राइस की चलते  से z 900 नही ली थीं, वो कम दाम में इस बाइक लुफ्त उठा सकते है। इसकी power ki बात करे तो 451 सीसी लिक्विड सिलिंडर के साथ ये बाइक  आने वाली है .  

Image: YouTube

बाइक  के फिचर की बात करे तो एल ई डी लाइट सेट अप , blutooth कनेक्टिविटी के साथ  लॉन्च की बात करे तो 2024 के आखिर या शुरुवात में यह बाइक लॉन्च हो सकती है । बात करे प्राइस की तो यह ड्यूल सिलिंडर वाली ये स्पोर्ट्स बाइक 53100 के  एक्स शोरुम प्राइस में पडेंगी .

KTM adverture 390 beast

अगर इसके लुक्स की बात  करे तो यह बिल्कुल ही नए लुक्स के साथ एक बार फिर इंडियन टू व्हीलर के बाजार में लौट रही है । इसका मैक्सिम पावर 45 बीएचपी ।

Image: BikeWale

राइडिंग कम्फर्ट और राइडिंग सेफटि  के मद्देनजर ये बाइक काफी अच्छी रहने वाली है । अगर बात करे इसके प्राइस की तो यह 4 लाख के आस पास देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: ये है इंडिया की टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसके फीचर्स

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version