इस साल लांच होने वाली है, Hero की 5 सबसे बेहतरीन बाइक, जाने कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प अपनी बेहतरीन बाइक की वजह से इंडिया में फेमस है, आज के टाइम में इंडिया में सबसे ज्यादा बाइक बेंचने का रिकार्ड Hero के पास ही है, हीरो सिर्फ अपनी कम क्षमता वाली बाइक के लिए नहीं बल्कि परफ़ॉर्मेंस ओरिएंट बाइक के लिए भी जानी जाती है और इस साल के आखिर तक हीरो भारतीय बाजार में अपनी नयी बाइक के साथ धमाल मचाने वाली है, इन सभी बाइक्स में बेहतरीन माइलेज, अपग्रेडेड डिजिटल टेक्नॉलजी, और एडवांस फीचर के साथ 1 नहीं बल्कि 8 बेहतरीन बाइक लांच होनी है तो आइए आपको एक एक करके सभी बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करते हैं।

1. Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 ये हीरो की सबसे प्रीमियम बाइक है, इस बाइक का लुक रॉयल एनफील्ड और जावा जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देता है, Hero Mavrick 440 हीरो की फ्लैग्शिप मॉडल है, जिसमें आपको 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल इंजन दिया गया है जो 27 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टार्क जनरेट करती है,

Image: BikeDekho

इसके अलावा इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, इस बाइक को लंबी राइड के लिए डिजाइन किया गया है, अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और स्मार्ट कनेक्टिविटी दी गयी है, जो Hero Mavrick 440 को एक प्रीमियम लुक देती है।

2. Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसे आज के युवाओं के पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, हीरो की ये बाइक लुक और फीचर्स के मामले में Yamaha की FZ , Pulser और Apache जैसी शानदार बाइक्स को तगड़ी टक्कर दे रहा है, Hero Xtreme 125R में 125 सीसी का एयर कूलड इंजन दिया गया है

image: carandbike

जो 10 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम का टार्क जनरेट करती है, अगर बात Hero Xtreme 125R के फीचर्स की करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट और स्टाइलिश ग्राफिक्स दिया गया है, इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 1,35000 रुपये है।

3. Hero Splendor Plus Xtec

Hero Splendor Plus Xtec हीरो स्पलेन्डर प्लस का अपग्रेडेड वर्ज़न है, 100 सीसी के सेगमेंट में लांच होने वाली इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की बाइक में देखने को नहीं मिलता है, Hero Splendor Plus Xtec बाइक में 7.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है,

Image: HT Auto

जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, अगर बात करें Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स की तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज, इंडिकेटर और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स से लैस है, इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 88,000 रुपए है।

4. Hero Xpulse 200T 4V

Hero Xpulse 200T 4V एक एडवेंचर बाइक है, जिसे खासतौर पर ऑफ रोडिग के लिए बनाया गया है, 199 सीसी के सेगमेंट में लांच होने वाली इस बाइक में 4 वाल्व इंजन दिया गया है, जो 18 बीएचपी की पावर और 17.35 का पीक टार्क जेनरेट करती है,

Image: The Hans India

ये बाइक लॉंग राइड और पथरीले रास्ते के लिए एक परफेक्ट बाइक है और इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इस बाइक में बहुत से फीचर्स को दिया है जैसे – लांग ट्रैवल सस्पेन्शन, ड्यूअल पर्पस टायर और पावरफुल एलइडी को दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ₹1.30 – ₹1.50 लाख रुपये है।

5. Hero Passion Pro Xtec

Hero Passion Pro Xtec, Passion Pro का एक अपग्रेड वर्ज़न है, इसके पुराने एडीसन को लोगों ने खूब पसंद किया था, Hero Passion Pro Xtec में 133 सीसी का BS6 इंजन दिया गया है जो 9 बीएचपी की पावर और 9.79 एनएम का टार्क जनरेट करती है, ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक है,

image: BikeJunction

अगर Hero Passion Pro Xtec के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले और कॉल अलर्ट जैसे फीचर दिए गए है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹85,000 – ₹95,000 रुपये है।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version