Top 5 Web Series in Amazon Prime: आज के टाइम में इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन तेजी से बढ़ रहा है लोग अब फिल्मे थियेटर में देखने के बजाय घर पर ही देखना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म में यूजर अपने पसंद के अनुसार फिल्में और वेब सीरीज देख सकता है और ऐसे में आज हम आपको Top 5 ऐसी Web Series के बारे में बताने वाले है जो Amazon Prime पर रिलीज की गयी थी और इसे IMDB ने दबाके रेटिंग भी दी है, इसने दुनिया भर में खूब प्यार बटोरा तो आइए आगे आपको बताते है इन वेब सीरीज के बारे में
Top 5 Web Series in Amazon Prime
Mirzapur
Mirzapur एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे लोगों ने भर भर के प्यार दिया, इस सीरीज के 3 सीजन अब तक रिलीज हो चुके है और इसके तीनों सीजन हिट रहे थे और मिर्जापुर सीरीज के एक एक कैरेक्टर को लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली, इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, देवेंदु और विक्रांत मैसी जैसे कलाकार है, ये सीरीज एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है,
मिर्जापुर सीरीज ने इंडिया में वेब सीरीज कल्चर को खूब प्रमोट किया और एक ऐसी सीरीज बन गयी, जिसे IMDB ने 8.4 की रेटिंग दी है, और ये amazon prime पर उपलब्ध है, इस सीरीज को पुनीत कृष्णा, करण अंशुमान और अपूर्वा धर ने बनाया है।
The Family Man
मनोज बाजपेई की सबसे चर्चित और बेहतरीन वेब सीरीज The Family Man के दोनों सीजन को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब फैंस की मांग पर इसके तीसरे सीजन को बनाया जा रहा है, “द फैमिली मैन” सीरीज में मनोज बाजपेई इंडियन जांच एजेंसी में एक स्पाई है
लेकिन उसके घर वालों ये बात नहीं पता होती और फैमिली और स्पाई की भूमिका निभाते हुए एक बड़े टेररिस्ट ग्रुप से लड़ाई करता है, फैमिली मैन के दोनों सीजन सुपरहिट हिट थे, इस सीरीज में मनोज बाजपेई के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, समांथा जैसे बड़े बड़े एक्टर है और इसे IMDB की तरफ से 8.7 की रेटिंग दी गई है।
Panchayat
बात अगर बेस्ट वेब सीरीज की हो तो भला ऐसे कैसे हो सकता है कि पंचायत का नाम हो, पंचायत के कैरेक्टर और कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया है और ये इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में भी शुमार है, सीरीज की कहानी एक गांव फुलेरा की है जिसके पंचायत में एक नए सचिव की नियुक्ति होती है
धीरे धीरे वो उस गांव और वहां के लोगों से अपनापन हो जाता है और ये कहानी इसी के आसपास घूमती है, पंचायत सीरीज को TVF ने बनाया है, इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव जैसे कलाकार शामिल है, पंचायत के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन सुपरहिट थे, इसे IMDB ने 9.0 की रेटिंग दी है।
Farzi
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, इस सीरीज की कहानी 2 लड़कों की है जो कि एक स्केच आर्टिस्ट होते है जल्दी अमीर बनने के लिए नकली नोट बनाते है, इस दौरान वो अंडरवर्ल्ड के डॉन के साथ मिलकर देश भर में नकली नोट चलते है, इस सीरीज में विजय सेतुपति एक पुलिस वाले के किरदार में है जो इस ग्रुप के पीछे पड़ा है, Farzi सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे IMDB की तरफ से 8.3 की रेटिंग दी गई है।
Sacred Games
साल 2018 में रिलीज हुई Sacred Games इंडिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है, इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे, इसके अलावा सेक्रेड गेम में पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना, राधिका आप्टे जैसे कलाकार हैं, इस सीरीज की कहानी एक ऐसे सिरफिरे की है जो एक बाबा के कहने पर कलयुग को समाप्त करके सतयुग की शुरुआत करने के लिए पूरी दुनिया को खत्म करना चाहता था, Sacred Games को IMDB ने 8.5 की रेटिंग दी है।
इसे भी पढ़ें
- Sonakshi Sinha Pregnant: शादी के 4 महीने में ही माँ बनने वाली सोनाक्षी सिन्हा, शेयर की तस्वीरें, दिखा बेबी पंप
- Bala Wedding: चौथी शादी के बाद 41 साल की उम्र में पिता बनेगा ये एक्टर, 17 साल छोटी लड़की से की शादी
- Shrutika Arjun Net Worth: बिग बॉस 18 की श्रुतिका एक्ट्रेस के साथ बड़ी बिजनेस वुमन भी है, करोड़ों की है नेट वर्थ
- जल्द रिलीज होगी केजीएफ 3, यश ने खुद किया कंफर्म, इस दिन होगी रिलीज, तोड़ देगी बाहुबली का रिकॉर्ड