OTT पर रिलीज ये Top 5 Web Series हर स्टूडेंट को एक बार जरूर देखना चाहिए

Top 5 Web Series: पिछले कुछ सालों में हमारे भारत के अंदर वेब सीरीज देखना काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है और आजकल लोग बोरिंग बॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा वेब सीरीज देखना ही पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर नेपोटिज्म के अलावा भी टैलेंटेड एक्टर्स की एक्टिंग और शानदार कहानियां देखने को मिलती हैं

इन पिछले कुछ सालों में भी हमें भारत के अंदर एक से बढ़कर एक वृद्धि देखने को मिली है जिन्हें लोगों द्वारा तो काफी पसंद किया ही गया लेकिन साथ ही आईएमडीबी पर भी इन वेब सीरीज को बेहतरीन रेटिंग दी गई है और आपकी हमारी इस वीडियो में भी हम आपको भारत में रिलीज होने वाली Top 5 Web Series के बारे में ही बताने वाले हैं

Top 5 Web Series

TVF Tripling

TVF Tripling एक मिनी वेब सीरीज है जिसके 5-5 एपिसोड्स के 2 सीजन बनाए जा चुके हैं और The Viral Fever द्वारा बनाई गई इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2016 और दूसरा सीजन 2019 में रिलीज किया गया था और इस सीरीज में तीन भाई-बहन चंदन, चंचल और चितवन की कहानी दिखाई गई है जो कि ट्रैवलिंग के लिए एक साथ निकलते हैं

image: ZEE5

दोस्तों सुमित व्याप अमोल पाराशर और मानवी ने इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है और लोगों के द्वारा इस वेब सीरीज को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.5 है और यह वेब सीरीज TVF Play, Mx Player और Sony liv जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है।

Permanent Roommates

Permanent Roommets के बारे में बात करें तो वायरल फीवर द्वारा बनाए गए इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2014 और दूसरा सीजन 2016 में रिलीज किया गया था जिसमें कि सुमित व्यास और निधि सिंह के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से शादी तक पहुंचने की खूबसूरत कहानी दिखाई गई है और कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस वेब सीरीज को भारत की पहली वेब सीरीज भी माना जाता है और लोगों द्वारा भारत की पहली वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था आईएमडीबी पर इसको 8.6 की रेटिंग दी गयी है, यह वेब सीरीज टीवीएफ प्लेयर, मैक्स प्लेयर और सोनीलिव जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है।

Panchayat

Panchayat कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज को 2020 के साल में ही अप्रैल के महीने में रिलीज किया गया था और इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियर ग्रेजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है जो अच्छी नौकरी ना मिलने की वजह से किसी गांव की एक पंचायत ऑफिस में सेक्रेटरी की नौकरी करने लगता है और ये वेब सीरीज भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गई थी और इसी वजह से इसे आईएमडीबी पर भी 8.7 की जबरदस्त रेटिंग दी गई है इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज किये जा चुके है और यह वेब सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

Kota Factory

Kota Factory के बारे में बात करें तो वायरल फीवर द्वारा 2019 में रिलीज कीजिए इस वेब सीरीज की कहानी एक 16 साल के लड़के वैभव के आसपास घूमती है जो कि आईआईटी की तैयारी के लिए इटारसी से कोटा जाता है और इस वेब सीरीज में आईआईटी के एंट्रेंस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की लाइफ को बड़ी ही खूबसूरत और सटीक ढंग से दिखाया गया है,

image: Timeline Daily

इसके साथ यह भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज जो कि पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट है और इस वेब सीरीज को स्टूडेंट्स के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और आईएमडीबी पर इसको 9.1 की जबरदस्त रेटिंग सी गई है, अभी तक इस सीरीज के 2 सीजन रिलीज किये जा चुके है।

TVF Pitchers

द वायरल फीवर के द्वारा ही बनाई TVF Pitchers वेब सीरीज के 5 एपिसोड रिलीज किये है ये वेब सीरीज 2015 में रिलीज की गयी थी, इस सीरीज में चार दोस्त नवीन, जीतू, योगी और मंडल की कहानी दिखाई गई है जो अपनी नौकरियां छोड़कर खुद की कंपनी स्टार्ट करते हैं और आज की यंग जनरेशन के द्वारा इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और इसके लिए लोगों द्वारा आईएमडीबी पर भी इसको 9.1 की शानदार रेटिंगदी गई है और यह वेब सीरीज टीवीएफ प्ले और मैक्स प्लेयर पर फ्री में देखी जा सकती है।

FLAMES

FLAMES वेब सीरीज को TVF के द्वारा बनायी गयी है इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 और दूसरा सीजन 2019 में रिलीज किया गया था और TVF की अन्य वेब सीरीज की तरह ही इसे भी लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज की कहानी रजत और इशिता नाम के दो स्कूल स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है और इस सीरीज में तीन मैच रिलेशनशिप को बड़े ही खूबसूरती से दिखाया गया है

image: Plex

इस वेब सीरीज को खास तौर पर यंग जनरेशन के लिए बनाया गया था और उन्हें यहां काफी पसंद भी आई, इस लिए वेब सीरीज को आईएमडीबी वेबसाइट पर 9.2 की जबरदस्त रेटिंग दी गई है और यह वेब सीरीज सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर पर फ्री में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
5 Comments
Exit mobile version