Top 7 Best Horror Comedy Movies: ये 7 हॉरर कॉमेडी फिल्म आपको हंसा हंसा कर डराती है

Top 7 Best Horror Comedy Movies

Top 7 Best Horror Comedy Movies: इंडिया में हमेशा से ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला रहा है कोई भी हॉरर कॉमेडी फिल्म हो उसे इंडिया में खूब पसंद किया जाता है लेकिन हॉरर कॉमेडी फिल्मों को देखने में जितना मजा आता है उतना ही इसे बनाना भी मुश्किल होता है इसीलिए इंडिया में हॉरर कॉमेडी फिल्म बहुत ही कम ही बनायी जाती है इसलिए अगर आप भी हॉरर कॉमेडी फिल्मों को देखना चाहते है तो यहाँ हम आपको बताने वाले है 7 ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने वाले है जिसे देखकर आप हंस हंस कर डरने लगोगे तो कौन सी ऐसी 7 हॉरर फिल्में आइए जानते हैं।

Top 7 Best Horror Comedy Movies

Zombie Reddy

Zombie Reddy एक एंटरटेनिंग जॉम्बी कॉमेडी फिल्म है जो हॉरर कॉमेडी फिल्मों में एक जबरदस्त कहानी लेकर आई थी फिल्म को हनुमान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा डायरेक्ट किए थे कहानी मारियो एक वीडियो गेम डेवलपर की है जो अपने दोस्त से मिलने के लिए उसके गांव जाता है लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें जॉम्बीज का अटैक फेस करना पड़ता है यह फिल्म तेलगु सिनेमा की पहली जॉम्बी थीम्ड फिल्म थी जिसमें कॉमेडी एक्शन और हॉरर का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलता है इस फिल्म को आप यूट्यूब में बिल्कुल फ्री देख सकते हो।

Pachhadlela

Pachhadlela मराठी सिनेमा की क्लासिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है ये एक पैसा वसूल फिल्म है जो कि आपको फ्री में यूट्यूब में देखने को मिल जाएगी, कहानी तीन दोस्तों के आसपास घूमती है यह तीनों अपने गवर्नमेंट जॉब्स के लिए एक नए गांव में शिफ्ट होते हैं जहां उन्हें एक पुरानी हवेली वाड़ा में रहना पड़ता है धीरे-धीरे उनको पता चलता है कि इस हवेली में एक भूत है जो पिछले जन्मों का बदला लेना चाहता है भरत जादव की परफॉर्मेंस इस फिल्म की मेन हाईलाइट है उनकी कॉमिक टाइमिंग और भूत से पोजसींस काफी फनी और एंटरटेनिंग है फिल्म में हॉरर कॉमेडी का परफेक्ट बैलेंस रखा गया है जो ऑडियंस को डराने के साथ-साथ हंसाता भी है।

Kanchana

Kanchana एक काफी पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी, यह फिल्म लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसी वजह से इस फ्रेंचाइजी की ऑलमोस्ट सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है Muni (2007) इस सीरीज की पहली फिल्म है जो कि एक लाजवाब रिवेंज हॉरर कॉमेडी फिल्म है लेकिन कंचना मूवी की बात ही अलग है कंचना इंडियन सिनेमा में एक कल्ट क्लासिक बन गई है इसके हॉरर और कॉमेडी एलिमेंट्स ऑडियंस के बीच काफी हिट रहे थे

इसे भी पढ़ें – Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल की ये फिल्में धमाल मचा देंगी

फिल्म की कहानी राघव के आसपास घूमती है, जिसको भूत प्रेतों से काफी डर लगता है इस डरपोक लड़के की बॉडी में कंचना एक ट्रांसजेंडर वुमन और उसकी फैमिली मेंबर्स की आत्मा आ जाती है इसके बाद राघव का व्यवहार बिल्कुल बदल जाता है इस फिल्म ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के इशू और उनके साथ होने वाले अत्याचार को काफी अच्छे तरीके से हाईलाइट किया है जो कि आपको इमोशनल कर देगी वैसे कमाल की बात यह है कि Kanchana 4 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है यह फिल्म 2025 में पैन इंडिया स्केल पर देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: अक्षय की आने वाली ये फिल्में बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Bhooter Bhabishyat

Bhooter Bhabishyat एक स्मार्ट राइटिंग और एंटरटेनिंग कॉमेडी फिल्म है, 8.81 की शानदार IMDB रेटिंग के साथ फिल्म का एक काफी फनी बॉलीवुड रीमेक Gang Of Ghosts भी बन चुका है, इस फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा है कि एक पुरानी हवेली है जहां अलग-अलग जमानो के भूत रह रहे हैं इनकी लाइफ काफी चिल चल रही होती है

Image: Youtube

लेकिन प्रॉब्लम तब शुरू होती है जब एक बिल्डर उस हवेली को तोड़कर यहां फाइव स्टार शॉपिंग मॉल बनाने का डिसाइड करता है फिर क्या सारे भूत मिलकर अपने घर को बचाने का का प्लान बनाते हैं हर भूत का अपना एक यूनिक बैकग्राउंड और पर्सनालिटी है जो कहानी को और भी इंटरेस्टिंग मजेदार  बनाता है अगर आपको कॉमेडी हॉरर और स्मार्ट राइटिंग पसंद है तो यह क्लासिक मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए

इसे भी पढ़ें- Sunny Deol Upcoming Movies 2025: आ रही है धाकड़ फिल्में

Go Goa Gone

Go Goa Gone ये इंडिया की पहली जॉम्बी कॉमेडी फिल्म मानी जाती है जो कि बॉक्सऑफिस पर कुछ उखाड़ नहीं पाई थी लेकिन आज इस मूवी को कल्ट स्टेटस मिल चुका है फिल्म के सीक्वल का ऑडियंस काफी सालों से इंतजार कर रहे हैं फिल्म की स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है तीन दोस्त हार्दिक, लव और वनी को लाइफ में कुछ नया एक्साइटमेंट मजा चाहिए होता है

Image: JioCinema

तो यह लोग गोवा चले आते हैं वहां एक आइलैंड पर रेव पार्टी के बाद सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है जब यहां पे जॉम्बीज का अटैक हो जाता है मूवी के कुछ सींस तो फुल ऑन मीम मटेरियल है फिल्म में डार्क कॉमेडी एक्शन और थोड़ा सा विचित्र डायलॉग्स है जो इसे यूनिक बनाता है यह मास्टरपीस फिल्म एक सीक्वल डिजर्व करती है।

Zaptalela

Zaptalela ये फिल्म मराठी सिनेमा की एकमात्र क्लासिक हॉरर कॉमेडी फिल्म में से एक है जो कि 1990 में आई थी लेकिन आज भी इसकी कल्ट फॉलोइंग है, जो कि लोगों के दिलों में आज भी फ्रेश है फिल्म की स्टोरी एक डेंजरस क्रिमिनल तत्या बिच्छू नाम के पपेट की है उसका क्रीपी लुक उसके डायलॉग्स फिल्म का सबसे मेमोरेबल पार्ट्स है Zaptalela एक ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है जो बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलता है, फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

Image: Lokmat

Stree

Stree फ्रेंचाइजी को आप इंडियन सिनेमा की एकमात्र हॉरर कॉमेडी फिल्म है, इस फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन और पॉपुलरटी के मामले में स्त्री सीरीज की खासियत यह है कि यह हॉरर कॉमेडी और सोशल मैसेज को बड़ी आसानी से मिलाकर दिखाती है इसी वजह से यह सबसे बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म्स में से एक है स्त्री एक छोटे से गांव चंदेरी की कहानी है जहां एक चुड़ैल स्त्री रात में आदमियों को उठा ले जाती है और सिर्फ उनके कपड़े छोड़ देती है विक्की जो एक दर्जी है अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश करता है

इसे भी पढ़ें- Salman Khan Upcoming Movies 2025, काफी तगड़ी है लिस्ट

Image: Youtube

वहीं पार्ट टू की कहानी स्त्री के इवेंट के कुछ साल बाद सेट है जहां चंदेरी गांव से स्त्री अब जा चुकी है और एक नया शैतान सरकटा आ चुका है जो औरतों को उठा रहा है मतलब किडनैप कर रहा है वैसे दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है तो आपको दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे बेस्ट लगती है स्त्री या स्त्री टू लिखकर आप सभी को बताना है वैसे मुझे स्त्री टू ज्यादा एंटरटेनिंग लगी

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version