Urfi Jawed car collection: अतरंगी कपड़े के कारण सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद के पास है करोड़ों की गाडियाँ

Urfi Jawed car collection: अतरंगी कपड़े के कारण सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद के पास है करोड़ों की गाडियाँ

Urfi Jawed car collection: उर्फी जावेद 1997 में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जन्म हुई थी और उन्होंने अपनी स्कूलिंग Montessori School, लखनऊ से की। पढ़ाई में ज्यादा अच्छी न होने के कारण उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला लिया और मॉडलिंग करते करते एक्टिंग में आ गई। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात 2016 में “ बड़े भैया की दुल्हनिया” से की थी और फिर 2018 में स्टार प्लस के “ चंद्र नंदिनी “ में छाया का किरदार निभाया। वहा से उर्फी अलग अलग कपड़े को दर्शाना शुरू किया और आज उर्फी इसी चीज़ के लिए फेमस हैं।

उर्फी के धर्म बारे में controversy कब शुरू हुई और आज उर्फी किस धर्म की हैं।

उर्फी जावेद एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई है लेकिन उन्होंने अपने धर्म को लेकर काफी बार अलग अलग बयान दिया है। 2021 में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से न जुड़ने का फैसला लिया और सनातन धर्म को प्रोत्साहन दिया। इसी दौरान उन्होंने भगवद गीता भी पढ़ना शुरू किया

Image: Instagram

लेकिन कुछ ही दिनों बाद 2022 में उन्होंने कहा की वे किसी समुदाय से जुड़ना नही चाहती और एक स्वतंत्र देश में अपनी खुद की पहचान से रहना चाहती है। इसी के चलते उन्होंने अपना नाम Urfi से बदल कर Uorfi के दिया और सबसे यही प्रार्थना की उन्हें इसी नाम से बुलाया जाए।

उर्फी जावेद कार कलेक्शन | Urfi jawed car collection ,

उर्फी जावेद की कार्स की कलेक्शन में शामिल है कई बेहतरीन कार्स और SUVs जिनके बारे में जान कर आप हैरान हो जाएंगे, की आखिर उर्फी जावेद ने ऐसे महंगी खरीदी कब। उर्फ की फेवरेट कलर blue है और इसीलिए उन्होंने अपनी एक जीप blue कलर की ही ली है। साथ ही साथ उनकी दूसरी जीप deep red कलर की है।

इसे भी पढ़ें – Zyan Saifi Car Collection: 46 लाख का घर, यूट्यूब पर 36 मिलियन सब्सक्राइबर.. जानें जैन सैफी की कार कलेक्शन

Jeep compass

Jeep compass भले ही भारत में ज्यादा फेमस न हो लेकिन इसके फीचर्स काफी अच्छे है, एक जीप के नाम जानने वाली ये SUV काफी spacious और आरामदायक है। उर्फी कई बार अपने jeep compass में आवा जाहि करते हुए पाई गईं हैं , रेड कलर की ये जीप उनके लिए काफी suitable है क्योंकि उनको बड़ी SUV में कपड़ो को कोई खरोच नही आ सकती। यह SUV 24.33 लाख से शुरू होती है और 28 लाख की कीमत पे ऑन रोड़ आती है। साथ ही साथ ये जीप कंपास 35 लाख की कीमत तक जा सकती है

Image: सोशल मीडिया

अगर आप इसे अलग रंगो और फीचर्स के साथ लाना चाहते है तो। Jeep compass एक ब्रजिलियन कंपनी है जिसने यह कार 2016 में लॉन्च की थी और तबसे ये कार काफी अच्छी फंक्शन कर रही है। जीप कंपास की इस मॉडल के पास 2liter का इंजन है और यह डीजल और पेट्रोल दोनो पे चलती है।

Jeep meridian

उर्फी जावेद की कार कलेक्शन में दूसरी नंबर पे आती है jeep Meridian जो की इस से पहले बताई गई कम्पनी के द्वारा ही बनाई गई है। उर्फी ने इस SUV को 2023 में खरीदी और अपने कार्स की कलेक्शन में एक और महंगी और मजबूत कार को जोड़ा लगता है उर्फी की को Jeep कंपनी की गाडियां काफी अच्छी लगती है,

इसलिए उन्होंने इसी कंपनी की दो दो मॉडल खरीद ली। यह कार 33.6 लाख से लेकर 36 लाख के प्राइस रेंज में आती है। उर्फी ने इस कार को एक blue वैरिएंट में खरीदा है, जो की काफ़ी अच्छी लगती है। यह गाड़ी 16.33 की माइलेज देती है ऑन रोड़ और हाईवे में इसकी माइलेज बढ़ कर 17.2 हो जाती है। ज्यादा फर्क तो है नही लेकिन इस गाड़ी के spacious design इसे एक बेहतरीन चॉइस बनाती है, उर्फी जावेद जैसे मॉडल के लिए।

इसे भी पढ़ें – Naezy Car Collection: इंडिया के पहले रैपर नेजी का कार कलेक्शन देखकर चौंक जाएंगे

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version