Uttarakhand Premier League: आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज, कौन कौन से खिलाड़ी लेंगे इस लीग में हिस्सा

Uttarakhand Premier League

Uttarakhand Premier League: देश में अगर टी-20 लीग की बात की जाए तो आईपीएल से बड़ा कुछ भी नहीं है, इसके अलावा कई सारी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन है जो अपने-अपने टी-20 लीग करवा रही हैं, जैसे दिल्ली प्रीमियर लीग या फिर यूपी टी-20 लीग लेकिन अब एक और नई लीग आने वाली है क्योंकि आ गई है उत्तराखंड प्रीमियर लीग, जी हां Uttarakhand Premier League का आगाज भी होने वाला है और इसमें जो टीमें हिस्सा लेगी उसमें कई सारे ऐसे खिलाड़ी है जो बहुत जल्द आपको आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे

Uttarakhand Premier League Schedule

Date Day TimeMatch 
15 सितंबर रविवार7:30 pmDehradun Warriors vs Haridwar Spring Almas
16 सितंबर सोमवार 3 pm

7:30 pm
Pithoragarh Hurricane vs Haridwar Spring Almas

Dehradun Warriors vs Nainital SG Pipers
17 सितंबर मंगलवार 3 pm


7:30 pm
Nainital SG Pipers vs Haridwar Spring Almas


USN Indians vs Pithoragarh Hurricanes
18 सितंबर बुधवार 3 pm


7:30 pm
Dehradun Warriors vs Pithoragarh Hurricanes

USN Indians vs Haridwar Spring Elmas
19 सितंबर बृहस्पतिवार 3 pmNainital SG Pipers vs UNS Indians
20 सितंबर शुक्रवार 3 pm

7:30 pm
Dehradun Warriors vs Haridwar Spring Elmas

Pithoragarh Hurricanes vs Nainital SG Pipers
21 सितंबर शनिवार 7:30 pmElementor
22 सितंबर रविवार 7:30 pmFinal
Uttarakhand Premier League

देहरादून वॉरियर्स का मैच शेडुअल

अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज 15 सितंबर से होगा और 22 सितंबर को यह लीग खत्म हो जाएगी लेकिन इस छोटी सी लीग में कई सारे बड़े नाम भी खेलेंगे तो आपको एक-एक करके कुछ स्क्वाड आपको बताते हैं इसके अलावा देहरादून वॉरियर्स जहां पे आदित्य तारे कप्तान हैं साथ ही साथ इस टीम के आइकन भी हैं उस टीम का शेड्यूल क्या है और उस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं दरअसल देहरादून वॉरियर के शेड्यूल की बात की जाए तो 15 सितंबर को जो ओपनिंग मैच है वह देहरादून वॉरियर्स का ही होने वाला है यह मुकाबला हरिद्वार हीरोज के खिलाफ होगा,

शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा और देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में यह मुकाबला होने वाला है। इसके बाद दूसरा मुकाबला देहरादून वॉरियर्स का 16 सितंबर को होगा नैनीताल निन्जास् के खिलाफ यह मुकाबला भी राजीव गांधी स्टेडियम में ही होने वाला जो देहरादून में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, देहरादून वॉरियर्स एक बड़ी मजबूत टीम मानी जा रही है, ऑन पेपर्स और हर टीम को चार-चार मुकाबले खेलने हैं तो ऐसे में देहरादून वॉरियर्स के दो मुकाबले बैक टू बैक होंगे क्योंकि 15 और 16 को मैच है उसके बाद एक दिन का आराम है फिर 18 तारीख को Pithoragarh Hurricane के खिलाफ ये मुकाबला होगा

लेकिन यह दोपहर 3:00 बजे से मुकाबला होगा वेन्यू सेम है राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून और इस मुकाबले के बाद फिर से एक दिन का गैप दिया जाएगा 20 सितंबर को यूएसएन इंडियंस के खिलाफ मुकाबला होगा देहरादून वॉरियर्स का और राजीव गांधी स्टेडियम देरादून में ही ये मुकाबला खेला जाएगा चारों मुकाबले जो हैं वो राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे इसके अलावा जो पहला मैच है 15 तारीख को फिर 16 तारीख को फिर एक दिन का गैप 17 को फिर 18 को फिर एक दिन का गैप और फिर 20 तारीख को इस लीग का फाइनल मुकाबला 22 तारीख को खेला जाएगा राउंड रॉबन तरीके से फॉर्मेट होगा कि चार-चार मुकाबले खेलने हैं इसके अलावा

Players of Uttarakhand Premier League

अगर देहरादून वॉरियर्स की अगर बात की जाए तो यहां पर टीम काफी मजबूत दिख रही है आदित्य तारे जो हैं जो आपने कई लीग में खेलते हुए उने देखा है वो इस टीम के कप्तान भी है आइकॉन भी है इसके अलावा नेगी, हिमांशु बिस्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, बालियान, हरजीत सिंह, एस रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पी ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, ए सूर्यवंश, दीपक कुमार और अंशुल सिंह जैसे कई सारे उत्तराखंड के खिलाड़ी हैं जो इस लीग में हिस्सा लेंगे मैचेस तय कर दिए गए हैं

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Royals के लिए Rahul Dravid ने ठुकरा दिया Blank Cheque

कई खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलते दिखेंगे

Uttarakhand Premier League एक छोटी लीग है ये वैसा नहीं है जैसे कि हमने दिल्ली प्रीमियर लीग को काफी बड़ा देखा था, इसके अलावा अब यूपी टी20 लीग को हमने देखा उसमें कई सारे मैचेस हमें देखने को मिले 30 लीग मुकाबले थे लेकिन यहां पर यह लीग भले ही एक हफ्ते की है लेकिन इस लीग से कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो आपको बहुत जल्द आईपीएल में खेलते हुए भी नजर आएंगे तो देहरादून वॉरियर्स के बारे में हमने आपको बताया कौन है, इसका कप्तान कैसी है इनकी टीम इनके मैचेस क्या-क्या है तो एक-एक करके आपको धीरे-धीरे तमाम टीमों के स्क्वाड और मैच बताते रहेंगे

लेकिन अब लीग की दुनिया में उत्तराखंड प्रीमियर लीग ने भी अपना कदम रख दिया है और उम्मीद यही है कि इस लीग से कई सारे खिलाड़ी देश के लिए भी और आईपीएल के लिए भी खेलते हुए नजर आए क्योंकि इन्हीं लीग से कई सारे ऐसे टैलेंट होते हैं जिनको मौका नहीं मिल पाता और वह इस लीग से अपनी छाप दुनिया पर छोड़ देते हैं तो देखते हैं कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कितना रोमांच देखने को मिलता है और कितने खिलाड़ी देश के लिए और आईपीएल के लिए खेलते हुए नजर आते हैं

इसे भी पढ़ें- अब उत्तर प्रदेश में घर खरीदारों पर आ गई है बड़ी मुसीबत, डूब जाएगा लोगों का पैसा

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version