Vettaiyan Movie Box Office Collection: 30 साल बाद एक साथ पर्दे पर आए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, जानिए वेट्टैयान ने कितना कमाया

Vettaiyan Movie Box Office Collection: 30 साल बाद एक साथ पर्दे पर आए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, जानिए वेट्टैयान ने कितना कमाया

Vettaiyan Movie Box Office Collection: इंडियन सिनेमा के शहंशाह और बिग बी अमिताभ बच्चन और थलाइवा रजनीकांत की  जोड़ी बहुत जल्द आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है । यह जोड़ी पूरे 30 साल बाद दर्शकों के सामने आने वाली है । दोनों के फैंस को मूवी का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि आपको ये जोड़ी वेट्टैयान में देखने को मिलने वाली है । जिसका ट्रेलर 2 अक्टूबर को आउट कर दिया गया है।  जो 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है , दर्शको ने मूवी का काउटडाउन शुरू कर दिया है।  यह एक तामिल मूवी है, जो हिंदी, कन्नड़ और तेलेगु में भी रिलीज होने वाली है। 

वेट्टैयान द हंटर के बारे में

वेट्टैयान एक  एक्शन थ्रिलर मूवी है। अगर मूवी के ट्रेलर को देख कर कहानी का जितना अंदाजा लगाया जा सकता है उसके हिसाब से यह फिल्म एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की कहानी है जो सिस्टम के खिलाफ लड़ता है। मूवी का कॉन्सेप्ट थोड़ा जाना पहचान सा है जैसे सिम्भा और सिंघम। मूवी के अंदर अमिताभ बच्चन वकील के रोल में नज़र आने वाले हैं।  अगर मूवी के अंदर कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, राव रमेश और किशोर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म टीजे ग्ननवेल के निर्देशन में निर्देशित की  जा रही है।

Image: Times Now

जो निर्देशन के क्षेत्र में काफी अनुभव तो नही रखते है लेकीन , इनके निर्देशन में बनी जय भीम मूवी दर्शको की एक्सपेक्टेशन को बड़ा देता है। अगर मूवी के अंदर म्यूजिक की बात करे तो इस फ़िल्म में अनिरुद्ध का म्यूजिक है, जो जेलर जैसी मूवी में भी म्यूजिक दे चुके है। तो इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, दर्शको के लिए मूवी की स्टोरी के साथ-साथ म्यूजिक भी काफी इंटरस्टिंग रहने वाला है। क्योंकि जेलर मूवी अपनी स्टोरी के साथ म्यूजिक के लिए भी काफी पसंद की गई थी।

इस मूवी के अंदर हमे इंडियन सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत को खूब एक्शन करते हुऐ देखने वाले है। अगर मूवी के बजट की बात करे तो 160 करोड़ का इसका बजट है, जो इतने बड़ी कास्ट के साथ एक बड़ा बजट नही है। लेकिन ये मूवी बड़े  पर्दे पर आकर क्या कमाल दिखाती है। यह देखने वाली बात होगी।

इसे भी पढ़ें- Top 7 Upcoming Mythological Movies: इस साल आने वाली है 7 बड़ी माइथोलॉजी फिल्में

Vettaiyan Movie Box Office Collection, फिल्म के ट्रेलर पर एक नजर 

इसका ट्रेलर 2 अक्टूबर को यूट्यूब पर आ चुका हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत छात्रों के एक समूह से होती है जो एक अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और जिसके  बाद एक इंटरव्यू दिखाया जाता है । जिसमें एक प्रदर्शनकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है: “ऐसे बदमाशों को मुठभेड़ में मार दिया जाना चाहिए!” इसके बाद मामले में पुलिस की जांच और पुलिस व्यवस्था की अंदरूनी और बाहरी बातें दिखाई जाती हैं।

Vettaiyan Movie Box Office Collection

इसके बाद थलाइवा हफ्ते  का काम तीन दिन में निपटने की बात कर रहे है, हालाकि वो किसको निपटाने की बात कर रहे है ये सीक्रेट मूवी के लिए बचा कर रखा गया है। जैसे ही ट्रेलर यूट्यूब पर आया, प्रशंसक और सिनेमा प्रेमी अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। 

30 साल बाद एक साथ पर्दे पर आए अमिताभ बच्चन और रजनीकांत

 थलाइवर 170 के नाम से भी जानी जाने वाली वेट्टैयान द हंटर अमिताभ बच्चन की तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म होने वाली है। बॉलीवुड के शहंशाह और थलाइवा की यह जोड़ी 30 साल से ज़्यादा समय बाद फिर से एक साथ नज़र आई है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। इससे पहले, दोनों दिग्गज अभिनेता हम (1991) और अंधा कानून (1983) जैसी फ़िल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं। 

मूवी का ट्रेलर को देख कर तो ,दर्शको में काफी उत्साह दिखाई दे रहा हैं। अमिताभ बच्चन की पहली तामिल फिल्म और रजनीकांत की 170वी मूवी की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती हैं। यह देखने वाली बात होगी। रजनीकांत की हाल ही आई जेलर मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड कर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था और 1 दिन में 100 करोड़ जैसे बड़े लक्ष्य को बहुत आराम से पूरा किया था। अब देखना यह होगा कि यह क्या कमाल दिखाती हैं।

इसे भी पढ़ें- Vikrant Messy Best Movie 2024: विक्रांत मैसी की सबसे बेहतरीन फिल्में

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version