iPhone और Samsung की छुट्टी करने मार्केट में लांच हुआ Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

Vivo V40 Pro 5G specifications: देश की प्रसिद्ध फोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 Pro 5G भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, अगर आप भी एक नया 5G फोन खरीदने का मन बना रहे है तो Android 14 सपोर्टेड ये स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, इस फोन में आपको 512 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और MediaTek Dimensity 9200+ (4 nm) चिपसेट जैसे कई बेहतरीन फीचर से लैस है, जब से कंपनी ने Vivo V40 Pro 5G लांच किया है तब से लोग इस स्मार्टफोन का specifications और price जानने के लिए बेताब है।

Vivo V40 Pro 5G specifications

Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको इस फोन में 120hz का रिफ्रेश रेट है, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच हुए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस का प्रोसेसर दिया गया है, Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल सेंसर कैमरा दिया गया है इस फोन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए नीचे इस फोन की स्पेसिफिकेशन को पढ़ें।

FeatureDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: August 7, 2024; Released: August 23, 2024
BodyDimensions: 164.4 x 75.1 x 7.6 mm; Weight: 192 g
BuildGlass front, glass back, IP68/IP69 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual standby)
Display TypeAMOLED, 1B colors, HDR10+, 120Hz, 4500 nits (peak)
Display Size6.78 inches, ~89.9% screen-to-body ratio
Resolution1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density)
ProtectionSchott Xensation Alpha
OSAndroid 14, Funtouch 14
ChipsetMediaTek Dimensity 9200+ (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.35 GHz Cortex-X3 & 3×3.0 GHz Cortex-A715 & 4×2.0 GHz Cortex-A510)
GPUImmortalis-G715 MC11
Memory Options256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM (UFS 3.1)
Main CameraTriple: 50 MP wide, 50 MP telephoto (2x optical zoom), 50 MP ultrawide
Main Camera FeaturesZeiss optics, Ring-LED flash, panorama, HDR
Main Camera Video4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS, OIS
Selfie Camera50 MP wide, HDR
Selfie Camera Video4K@30fps, 1080p@30fps
SoundStereo speakers, no 3.5mm jack
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, Bluetooth 5.3, GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS, NavIC, NFC
USBUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (under-display), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery5500 mAh, non-removable, 80W wired charging, PD, reverse wired
ColorsGanges Blue, Titanium Gray, Moonlight White
Price₹47,490
Performance BenchmarksAnTuTu: 1,504,798; GeekBench: 5149; 3DMark: 3908; Display: 1307 nits max brightness
Battery LifeActive use score: 13:45 hours
Vivo V40 Pro 5G specifications

Vivo V40 Pro 5G Camera

Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरे की अगर बात करें तो इस फोन में आपको 50 मेगाफिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिससे आप 4K क्वालिटी की फोटो और विडिओ बना सकते है, वहीं अगर इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 MP wide, 50 MP telephoto (2x optical zoom), 50 MP ultrawide कैमरा दिया गया है, इस फोन में आप 8K क्वालिटी की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके अलावा इस कैमरे में कई सारे आधुनिक फीचर्स को दिया गया है जैसे – Zeiss optics, Ring-LED flash, panorama, HDR इत्यादि

image: Fstoppers

Vivo V40 Pro Display

अगर बात करें Vivo V40 Pro Display की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.78-inch का 2800×1260 पिक्सेल का एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, जबकि ब्राइटनेस 4500 nits है।

Vivo V40 Pro Battery

Vivo के इस शानदार फोन में 5500 mAh की बैटरी दी गयी है, जोकि इस सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल बैटरी है, इस स्मार्टफोन के साथ आपको 80W का वायर्ड चार्जिंग दी गई है, ये फोन 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Vivo V40 Pro Price

अगर बात करें Vivo V40 Pro Price की तो Android 14 सपोर्टेड MediaTek Dimensity 9200+ के प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की कीमत ₹49,999 है, हालांकि ये कीमत इसके मॉडल और फीचर्स के ऊपर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
4 Comments
Exit mobile version