नए साल के मौके में ₹9000 सस्ता हुआ 12GB रैम और DSLR जैसी कैमरा वाली Vivo X200 5G स्मार्टफोन

Vivo X200 5G: ग्लोबल मार्केट की अगर बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की फोन की बात आती है तो VIVO का नाम सबसे ऊपर आता है और समय के साथ इसके फोन की डिमांड भी बढ़ती जा रही है कंपनी भी ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है हाल ही में VIVO अपने सबसे बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन Vivo X200 5G में ₹9000 रुपए का बड़ा discount दिया है तो अगर आप भी कोई दमदार फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो Vivo X200 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।

Vivo X200 5G Specifications

SpecificationDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: 2024, October 14; Released: 2024, October 19
BodyDimensions: 160.3 x 74.8 x 8 mm; Weight: 197g/202g; Build: Glass front/back (Schott Xensation Alpha), aluminum frame; IP68/IP69
DisplayType: AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+; Size: 6.67″; Resolution: 1260 x 2800 pixels (~460 ppi)
PlatformOS: Android 15; Updates: 4 major Android upgrades; UI: Funtouch 15 (Int’l), OriginOS 5 (China)
ChipsetMediaTek Dimensity 9400 (3 nm); CPU: Octa-core (1×3.63 GHz + 3×3.3 GHz + 4×2.4 GHz); GPU: Immortalis-G925
MemoryInternal: 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB/16GB RAM, 1TB 16GB RAM; UFS 4.0; No card slot
Main CameraTriple: 50 MP (wide, PDAF, OIS) + 50 MP (periscope, OIS, 3x zoom) + 50 MP (ultrawide, AF); Features: Zeiss optics, Laser AF, HDR
Selfie CameraSingle: 32 MP (ultrawide); Features: HDR; Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps
SoundLoudspeaker: Stereo speakers; 3.5mm Jack: No
ConnectivityWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7; Bluetooth: 5.4; Positioning: GPS, GLONASS, BDS, Galileo, QZSS, NavIC; NFC: Yes; IR: Yes
USBUSB Type-C 2.0, OTG
FeaturesSensors: Optical in-display fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryType: Si/C 5800 mAh; Charging: 90W wired, reverse wired
MiscellaneousColors: Natural Green, Cosmos Black, Blue, White, Titanium; Models: V2415A, V2405A
Price₹ 65,999

डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा

अगर बात करें Vivo X200 5G के डिस्प्ले की तो इसमे आपको 6.67 इंच का बड़ा साइज़ का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1260 x 2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है, कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी लेने के लिए इसमें 32 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

दमदार प्रोसेसर और बैटरी

Vivo X200 5G

अब चलिए बात करते हैं Android 15 वर्जन के साथ लॉन्च हुए Vivo X200 5G के दमदार प्रोसेसर की तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 9400 Octa-core का दमदार परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर लगाया गया है वही अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5800mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है इसे फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 90W का चार्जर दिया गया है।

Vivo X200 5G कीमत और डिस्काउंट

VIVO कंपनी ने नए साल के मौके पर इस स्मार्टफोन में आपको ₹9000 का डिस्काउंट दे रही है भारतीय बाजार में इस 5G स्मार्टफोन की कीमत करीब 75,000 के आसपास है लेकिन अगर आप इसे अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो आपको ये फोन सिर्फ ₹65,999 रुपये में मिल जाएगी।

: ₹9,999 में घर लाएं POCO का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें खासियत

Share This Article
स्वाती पुरोहित पीएम लेटेस्ट न्यूज की युवा लेखिका है जो उत्तर प्रदेश की बनारस की है, इन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की है, ये पीएम लेटेस्ट न्यूज में हिन्दी भाषा में टेक्नोलॉजी सेक्टर के बारे में लिखती है
2 Comments
Exit mobile version