Vivo X200 Pro Price: अगर आप भी Vivo X200 Pro के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए एक खुशखबरी है हाल में Vivo कंपनी ने अपना दमदार 5G स्मार्टफोन Vivo X200 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में आपको दमदार क्वालिटी का कैमरा और लेटेस्ट टेक्नॉलजी वाले फीचर्स देखने को मिलेगा साथ ही इसमें आपको 5,800mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी तो आइए जानते हैं Vivo X200 Pro Price और Specifications के बारे में।
Vivo X200 Pro Specifications
सबसे पहले अगर बात करें Vivo X200 Pro Specifications की तो इस स्मार्टफोन में आपको Android 15 का सपोर्ट सिस्टम देखने को मिलेगा वहीं अगर नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इसमें GSM / HSPA / LTE / 5G का नेटवर्क देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 5,800mAh की पावरफुल लीथियम बैटरी और बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के लिए Stereo speakers का इस्तेमाल किया गया है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़ें।
Feature | Specification |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: Oct 14, 2024; Released: Oct 19, 2024 |
Body | 162.4 x 76 x 8.2 mm; 223 g; IP68/IP69 certified |
Display | 6.78″ LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1260×2800 pixels |
Platform | Android 15; Dimensity 9400 (3 nm) |
Memory | 256GB/12GB, 512GB/16GB, 1TB/16GB (UFS 4.0) |
Main Camera | 50MP (wide) + 200MP (tele) + 50MP (ultrawide) |
Selfie Camera | 32MP (ultrawide) |
Battery | 5,800mAh, 90W wired, 30W wireless charging |
Price | ₹94,999 / $796.50 |
Vivo X200 Pro Camera
अगर बात करें Vivo X200 Pro Camera की तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इसमें 50MP (wide) + 200MP (tele) + 50MP (ultrawide) का कैमरा दिया गया वहीं सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 32MP (ultrawide) कैमरा दिया गया है, इस स्मार्टफोन से आप 8K Quality की विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Vivo X200 Pro Display
आइए अब बात करते हैं Vivo X200 Pro Display की तो Vivo के इस दमदार स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10+ सपोर्ट करता है इसके साथ 1260×2800 pixels का रेजोल्यूशन भी देखने को मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, Vivo X200 Pro स्मार्टफोन को आप आउटडोर में भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए इसमे 4500 nits (peak) ब्राइटनेस दी गयी है।
:- Oppo K12x 5G Discount: ₹630 की EMI पर खरीदें 6GB RAM वाला OPPO का ये स्मार्टफोन
Vivo X200 Pro Processor
Vivo कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन के शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Mediatek Dimensity 9400 (3 nm) का OriginOS 5 Chipset का Processor और Octa-core के GPU का इस्तेमाल किया गया है जो इस स्मार्टफोन को इसके सेगमेंट में आने वाले बाकी सभी स्मार्टफोन से अलग बनाता है।
Vivo X200 Pro Price in India
Vivo के इस दमदार 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स को जानने के बाद अब आइए Vivo X200 Pro Price के बारे में बात करते है इंडिया में इस स्मार्टफोन के 16GB RAM + 512GB storage वाले वेरियंट की कीमत ₹94,999 है और 12GB RAM + 256GB storage वेरियंट वाले स्मार्टफोन की कीमत करीब ₹65,999 है।