पंचायत के अलावा TVF की ये 7 सीरीज भी हैं बेहद खास, इनकी कहानी दिल छू लेगी

Web Series Like Panchayat: पंचायत के 3 सीजन लगातार सुपरहिट होने बाद TVF एक बार फिर से पंचायत सीजन 4 के साथ वापसी कर रहा है पंचायत वेब सीरीज का तो आपको पता ही होगा कि पंचायत के सचिव और प्रधान पति जैसे मजेदार किरदार ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और अगर आप पंचायत जैसी ही मजेदार सीरीज देखना चाह रहे है तो आप ये 5 वेब सीरीज देख सकते हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी।

पंचायत

इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाले वेब सीरीज में सुमार पंचायत वेब सीरीज TVF की अब तक की सबसे बेहतरीन सीरीज है पंचायत के सचिव और प्रधान जैसे किरदारों ने लोगों को खूब हँसाया है इस सीरीज के एक एक किरदार ने लोगों के दिलों मे अपनी जगह बना ली है अब तक पंचायत के 3 सीजन रिलीज हो चुके है और चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने वाला है।

ट्रिपलिंग

ट्रिपलिंग वेब सीरीज TVF के द्वारा बनायी गयी एक बेहतरीन सीरीज है, इस सीरीज में तीन भाई-बहनों की कहानी है और सभी भाई बहनों की एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा प्यार होता है, एक दिन अचानक से एक दिन उन्हे अपने माता पिता के तलाक के बारे में पता चलता है और तलाक की बात सुनकर उसका कारण और पारिवारिक समस्याओ का पता करने के लिए सभी भाई बहन एक रोड ट्रिप जाते है।

पिचर्स

पिचर्स Zee 5 पर रिलीज की गई अब तक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है इस सीरीज को टीवीएस द्वारा बनाया गया है इसका पहला सीजन 2015 में Zee 5 पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था इसके बाद 2022 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया सीरीज में चार दोस्तों की कहानी है जो अपनी नौकरी छोड़कर एक बड़े स्टार्टअप को शुरू करने की कोशिश करते हैं सीरीज की पूरी कहानी इन्हें दोस्तों के स्टार्टअप पर आधारित है।

कोटा फैक्टरी

Netflix

कोटा फैक्टरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई अब तक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है इस सीरीज को भी टीवीएफ़ ने बनाया है इस सीरीज का पहला सीजन 16 अप्रैल 2019 को टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था कोटा फैक्ट्री भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है इस सीरीज में राजस्थान के कोटा के आईआईटी के की तैयारी करने वाले छात्रों के जीवन को बेहद ही बारिक तरीके से दर्शाया गया है इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज किया जा चुके हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं

: Netflix की इन हॉरर वेब सीरीज को देख छूट जाएंगे पसीने, कमरे की लाइट जलाने में भी लगेगा डर

गुल्लक

Sony LIV पर रिलीज की गयी गुल्लक वेब सीरीज इंडिया में पसंद की जाने वाली एक बेहतरीन वेब शो है इस सीरीज को TVF ने बनाया है इस में मिश्रा परिवार के जीवन की कहानी को दिखाया गया है जो की एक मिडिल क्लास परिवार है इस सीरीज में आपको कॉमेडी, इमोशन और रोजमर्रा की जिंदगी के संघर्षों को बेहद ही सटीकता से दिखाया गया है अब तक इस सीरीज के तीन सीजन लॉन्च किये जा चुके है इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version