कौन है जाकिर हुसैन की विदेशी पत्नी और 2 बेटियाँ

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन हमारे बीच नहीं रहे कल रात 73 साल की उम्र में फ्रांसिसको के एक अस्पताल में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया हुसैन अमेरिका के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग काफी दिनों से लड़ रहे थे जाकिर हुसैन ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया से छिपा कर रखा यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जाकिर हुसैन की पत्नी विदेशी हैं

कौन है जाकिर हुसैन की विदेशी पत्नी जिसके प्यार में दीवाना बना उस्ताद

उस्ताद जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया वह संगीत की दुनिया के महारथ उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे थे वह तब का ज्ञान लेने के लिए कैलिफोर्निया गए थे वहां तबला सीखते सखते उनके दिल के तार एक विदेशी लड़की के साथ जुड़ गए, 70 के दशक में जाकिर को कैलिफोर्निया के केबी एरिया में एक इटालियन अमेरिकन लड़की पहली नजर में पसंद आ गई उनका नाम था एंटोनिया

क्लास के बाहर घंटों इंतजार करते थे जाकिर हुसैन

मिनिकोला अकेडमी में जाकिर हुसैन तबला वादन की ट्रेनिंग ले रहे थे वहीं एंटोनिया कथक सीख रही थी शुरू शुरू में एंटोनिया जाकिर के साथ अपना रिश्ता शुरू करने में झटक रही थी लेकिन तबला वादक भी बहुत जिद्दी थी थे जब तक एंटोनिया नहीं मानी जाकिर उनके पीछे पड़े रहे और हर रोज क्लास के बाहर उनका इंतजार करते थे आखिरकार उन्होंने जाकिर को एक चांस दिया और डेटिंग के बाद बात शादी तक पहुंच गई

बिना माँ को बताए पिता ने करवा दी शादी

जाकिर हुसैन और एंटोनिया की शादी में कई बाधाएं आई एंटोनिया के पिता जाकिर से उनकी शादी के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें लगता था कि संगीतकार की कमाई का कोई जरिया नहीं होता हालांकि बाद में वह मान गए फिर आई जाकिर के परिवार में दिक्कत जाकिर के पिता अल्ला रखा तो उनकी शादी से खुश थे लेकिन मां नहीं मान रही थी

दूसरे धर्म में शादी के खिलाफ थी माँ

सीमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में जाकिर ने बताया था कि वह परिवार में पहले थे जिसकी दूसरी कास्ट में शादी हो रही थी जिसके चलते मां इसके खिलाफ थी उनके पिता ने उनकी शादी बिना मां को बताए करवा दी थी शादी के बाद उनकी मां को यह बात पता चली तो वह और ज्यादा नाराज हो गई कई सालों बाद उन्होंने एंटोनिया को बहू के रूप में स्वीकार किया था जाकिर और एंटोनिया की दो बेटियां हैं जिन्हें वो पीछे छोड़कर चले गए हैं

:- कपिल शर्मा ने अपने शो में कि डायरेक्टर एटली की बेइज्जती, मचा बवाल

Share This Article
Follow:
हर्षित मिश्रा इस वेबसाइट के टेक्निकल चीफ एडिटर और राइटर हैं, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और वेबसाइट डेवलपमेंट और कंटेन्ट मार्केटिंग में 6+ वर्षों का अनुभव है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version