कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अक्सर उनकी शादी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है और ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि राहुल गांधी कि उम्र 54 साल हो गई है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं कि है क्या राहुल गांधी शादी करेंगे या वो भारत के बड़े बड़े नेता अटल बिहारी बाजपेयी और नरेंद्र मोदी के जैसे ही अपनी अनमैरिड वाली इमेज बनना चाहते है आइए जानते है विस्तार से –
क्या है पूरा मामला
दरसरल जम्मू कश्मीर में 10 सालों के बाद फिर से चुनाव हो रहे है और राहुल गांधी चुनाव प्रचार को लेकर अभी जम्मू कश्मीर के दौरे पर है और चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी श्रीनगर स्थित एक कॉलेज में कैम्पेन कर रहे थे और उसी दौरान कॉलेज कि कुछ छात्राओं ने राहुल गांधी से उनकी शादी को लेकर सवाल पूंछ लिया और ये विडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
:- 2 लाख की Down Payment में ले आएं Mahindra Thar Roxx का MX1 RWD वेरिएंट
राहुल कब करेंगे शादी
दरअसल वीडियो में राहुल गांधी श्रीनगर के स्थानीय कॉलेज में कश्मीर की छात्राओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया छात्रा ने पूछा राहुल जी आप शादी कब करेंगे इस पर कांग्रेस नेता ने कहा अभी कोई प्लानिंग नहीं है होती है तो ठीक है वैसे मैं इस सवाल से पिछले 20 – 30 सालों से ही बाहर आ चुका हूँ।
पहले भी लोग सवाल कर चुके हैं
राहुल गांधी शादी कब करेंगे ये सवाल कोई नया नहीं दरअसल इससे पहले भी कई वाक्ये हुए है जब राहुल गांधी से स्टूडेंट्स शादी को लेकर सवाल कर चुके है दरसल 2023 में भी जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं ने राहुल गांधी से सवाल किया था – सर, आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अब तक शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा?
इस सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब दिया था कि मैं अपने और कॉंग्रेस पार्टी के कार्यों में इतना उलझ चुका हूँ कि शादी के बारे में सोचने का समय भी नहीं मिलता है
इसे भी पढिए : Global Piece Index 2024 : अफगानिस्तान नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक देश