गड्ढा देखते ही खुद उछलेगी… 3 पहियों पर दौड़ेगी! BYD ने पेश की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

Yangwang U9 Features: क्या हो अगर एक ऐसी कार बनायी जाये जो गड्ढे देखते ही खुद ही उछलेगी और तो और ये तीन पहिये पर भी चलेगी तो आप ये कहेंगे की ऐसा तो सिर्फ हॉलीवूड फिल्मों में होता है लेकिन इसे सच कर दिखाया है एक चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Build Your Dream (BYD) ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार डिजाइन किया है जो सड़क पर सिर्फ तीन पहिये पर दौड़ेगी इसके अलावा इस कार में बहुत से फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए गए है इस कार का नाम है Yangwang U9, आज के इस आर्टिकल में इस कार के फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में बात करेंगे

Yangwang U9 Features

चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Build Your Dream (BYD) द्वारा लॉन्च की गयी Yangwang U9 Features की बात करें तो ये एक ड्राइवरलेस कार है यानि इसे चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं है और ये कार करीब 6 मीटर तक की लंबी छलांग भी लगा सकती है इसके अलावा इसमें एडवांस सस्पेंसन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जो एक टन से अधिक वजन उठाने में सक्षम हैं इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये कार 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 1 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Yangwang U9 का दमदार लुक

YouTube

Yangwang U9 कार अपने हाई रेंज के लिए मशहूर है और इस कार में टू कोर टेक्नॉलजी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जिसे E4 प्लेटफॉर्म और DiSus-X इंटेलिजेंस बॉडी कहा जाता है वही इसके लुक की अगर बात की जाये तो इसका स्पोर्टी लुक दुनिया भर के लोगों को पसंद आ रहा है Yangwang U9 कार दिखने में Lamborgini और Ferary जैसी दिखती है।

Yangwang U9 की कीमत और लॉन्च डेट

Yangwang U9 कार के लॉन्च की बात करें तो Build Your Dream (BYD) कंपनी द्वारा इसे अमेरिका के लॉस वेगस में हुए कंज्यूर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2025) में लॉन्च किया है जिसमें इसके फ्यूचरिस्टिक कारनामे ने इसे दुनिया भर में मशहूर कर दिया हालांकि ये कभी भी इंडिया में लॉन्च नहीं की जाएगी लेकिन फिर भी अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब ₹19891915.67 है।

Read us

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version