Bhuvan Bam Car Collection: इन Luxury गाड़ियों के मालिक है भुवन बाम, यूट्यूब से कमाते है करोड़ों रुपए

Bhuvan Bam Car Collection

Bhuvan Bam Car Collection: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है लोग सोशल मीडिया के जरिए लाखों करोड़ों रुपया कमा रहे हैं, और साथ हीं चारों तरफ प्रसिद्ध भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक Youtube भी है जो कि लोगों के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। Youtube पर काम करके लोग इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उन्हें में से एक कलाकार का नाम भुवन बाम है, जो अपने टैलेंट के दम पर पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है।

साथ ही भुवन बाम भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले युटयुबर्स भी बन चुके हैं। ऐसे में आज के लेख के द्वारा हम आपको Bhuvan Bam Car Collection के बारे में बताने वाले हैं। साथ हीं हम आपको भुवन बाम से संबंधित और भी जानकारियां देंगे। अगर आप भी Bhuvan Bam Car Collection In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

भुवन बाम कौन हैं? | Who is Bhuvan Bam?

भुवन बाम का पूरा नाम भुवन अवनींद्र शंकर बाम हैं, और यह दिल्ली के रहने वाले हैं। भुवन बाम एक हास्य अभिनेता, लेखक, गायक, गीतकार के साथ-साथ Youtube पर हैं। भुवन बाम अपने Youtube चैनल BB Ki Vines के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है, इसके अलवा भुवन बाम BB Ki Vines Private Limited Corporation के निर्देशक भी हैं। उनकी प्रसिद्ध था इतनी है कि Youtube चलाने वाला हर व्यक्ति इन्हें जानता होगा।

Image: Telegraph India

भुवन बाम का करियर | Bhuvan Bam Career

अगर भुवन बाम का करियर का बात किया जाए तो हम आपको बता दें कि भुवन बाम ने अपने करियर का शुरुआत एक कैफ़े में परफॉर्म करने वाले व्यक्ति के रूप में किया था। इस काम के लिए भुवन बाम को सिर्फ ₹5000 की महीना मिलता था। इसके कुछ दिनों के बाद भुवन बाम ने अपनी Youtube जर्नी की शुरुआत की थी।

Youtube पर आने के बाद भुवन बाम ने अपना Youtube चैनल BB Ki Vines के नाम से बनाया और इस पर वह मजेदार चुटकुले बनाने लगे। शुरुआत में भुवन बाम को सिर्फ 15 से 20 ही व्यू मिलते थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी वीडियो की प्रसिद्धता फैलती गई। भुवन बाम की खासियत यह थी कि यह वीडियो में सभी किरदार को खुद ही निभाते थे।

लोगों द्वारा उनके सभी किरदारों को काफी ज्यादा पसंद किया गया जिनमें से कुछ बंछोड़दास, समीर फुड्डी, टीटू मामा, बबलू, पिंकी और मिस्टर होला शामिल हैं। इसके बाद भुवन बाम ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और Youtube के जरिए भारत में एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गए।

भुवन बाम की सफलता सिर्फ Youtube पर ही सीमित नहीं रही, इन्होंने अपनी खुद की एक वेब सीरीज भी निकाल जिसका नाम ताजा खबर है और इसे लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। हाल ही में भुवन बाम के वेब सीरीज का सीजन 2 आया है जिसे भी लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – Purav Jha Income: 23 साल की उम्र में कमाते है करोड़ों रुपये पूरव झा की हर महीने की कमाई जानकार चौंक जाएंगे

भुवन बाम कार कलेक्शन | Bhuvan Bam Car Collection

भुवन बाम Youtube के जरिए और साथ ही अलग-अलग चीजों के द्वारा लाखों करोड़ों रुपया कमाते हैं इसके चलते भुवन बाम का करंट नेट वर्थ 122 करोड़ रुपया है। भुवन बाम के पास कई शानदार गाड़ी मौजूद है। भुवन के पास मारुति सुजुकी स्विफ्ट कर है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच है।

image: Loudest

इसके साथ उनके पास टोयोटा कंपनी का फॉर्च्यूनर कर भी है जिसकी कीमत तकरीबन 34 लाख रुपए है। इसके अलावा भुवन बाम ने साल 2024 में ही लैंड रोवर डिफेंडर लग्जरी कर खरीदा है जिसका कीमत 97 लाख से शुरू होकर 1.50 करोड़ रूपया तक है। भुवन बाम कारों के शौकीन है, जिसके चलते उनके पास सभी सेगमेंट के कर मौजूद है और साथ ही उनके पास एक टू व्हीलर रॉयल एनफील्ड बाइक भी है।

इसे भी पढ़ें – Lovekesh Kataria Income: 26 साल के लवकेश कटारिया की हर महीने की इनकम जानकार चौंक जाएंगे

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version