Carryminati Car Collection:  32 करोड़ का घर… लग्‍जरी कार कलेक्‍शन, जानिए कैरी मिनाटी की कुल दौलत 

Carryminati Car Collection:  32 करोड़ का घर… लग्‍जरी कार कलेक्‍शन, जानिए कैरी मिनाटी की कुल दौलत 

Carryminati Car Collection: पहले Youtube का इस्तेमाल लोग सिर्फ खुद का मनोरंजन के लिए करते थे लेकिन अब के समय में Youtube के सहारे लाखों करोड़ों रुपया कमाया जा रहा है। हमारे देश में कई ऐसे बड़े-बड़े Youtuber हैं, जिन्होंने अपना Youtuber करियर शुरू करके ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां लोग पहुंचने का सपना देखते हैं। आज हम इन्हीं युटयुबरों में से एक Youtube का बात कर रहे हैं जिनका नाम आपने जरूर सुना होगा।

हम बात कर रहे हैं भारत ही नहीं बल्कि एशिया के नंबर वन Youtuber Carryminati की जिन्होंने अपने Youtube वीडियो के जरिये अपना नाम पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध किया है। Carryminati अभी के समय में करोड़ों रुपया के मालिक हैं और उनके पास कई शानदार गाड़ियां भी मौजूद है। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Carryminati Car Collection के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Carryminati के पास कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद है तो नीचे दिए गए लेख को पढ़े।

कैरी मिनाटी कौन है? Who is Carryminati

Carryminati का असली नाम अजय नगर है, इनका जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ था। Carryminati उन युटयुबरों में से है जिन्होंने भारत सबसे पहले अपनी प्रसिद्धता साबित की थी। कैरी मिनाटी अपनी शानदार और हंसमुख कंटेंट के साथ-साथ गेमिंग और Youtube की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

Image: Free Press Journal

Carryminati का Youtube पर दो चैनल है, जिनमें से इनका प्रमुख चैनल का नाम Carryminati है। अपने मुख्य चैनल पर कैरी मिनाटी रोस्टिंग वीडियो अपलोड करते हैं, वहीं इनके दूसरे चैनल का नाम CarryisLive हैं, इस पर Carryminati अलग-अलग प्रकार के गेम की स्ट्रीमिंग करते हैं। Carryminati को Youtube करियर में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Carryminati की सबसे बड़ी परेशानी तब आई जब उनका सबसे प्रसिद्ध वीडियो “Youtube vs TikTok- the end” को Youtube से ही हटा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी अजय नागर ने शानदार वापसी की और अपना Rap Song Yalgar को रिलीज किया जिसे इंटरनेट पर लोगों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला और यह गाना वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें: Raja Bhaiya Car Collection: 100 करोड़ की गाड़ियों के मालिक है राजा भैया

कैरी मिनाटी का कार कलेक्शन। Carryminati Car Collection

Car ModelDescriptionPrice (Approx.)
Audi Q7A luxurious SUV with a powerful 3.0L V6 Turbocharged engine. 335 HP. 0-62 mph in 5.9 sec.Rs. 76 lakhs
Toyota FortunerThe best-selling full-size SUV in India. 3.0-L diesel engine producing 169 BHP. 0-100 km/h in 9.8 sec.Rs. 52.68 lakhs
CarryMinati Car Collection

Carryminati के पास काफी अच्छा कार कलेक्शन मौजूद है क्योंकि इन्हें कार का काफी शौक है। Carryminati के पास एक Hyundai Creta कार है जिसकी कीमत 10 लाख रुपया से लेकर 14 लाख रुपए के बीच है। इसके अलावा Carryminati के पास टोयोटा कंपनी का Fortuner कार भी है, वही इस कार्य की कीमत 52.68 लाख रुपए है।

Image: IMDb

साथ ही Carryminati लग्जरी कार भी रखने के शौकीन है , इनके पास Audi Company का Audi Q7 मौजूद है जिसका कीमत 76 लाख रुपया है। साथ हीं Carryminati Car Collection में Mercedes Benz GLS 350d भी शामिल है, जिसका कीमत 90 लाख रुपया से लेकर 1 करोड़ के बीच है।

साथ ही उनके पास बीएमडब्ल्यू का BMW Series 5 कार भी है, जिसका कीमत 72 लाख रुपया से लेकर 80 लाख रुपया के बीच है। इस हिसाब से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कैरी मिनाटी को गाड़ियों का कितना शौक है। कैरी मिनाटी के पास 2 से 3 करोड़ रूपया का सिर्फ गाड़ी ही है।

कैरी मिनाटी का नेट वर्थ | Carryminati Net Worth

Carryminati सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ और भी अलग-अलग तरीके से पैसे बनते हैं जैसे ब्रांड, म्यूजिक एल्बम, रियलिटी शो आदि। इन सब कारणों के चलते Carryminati का नेटवर्क काफी अधिक है, रिपोर्ट्स की माने तो Carryminati एक महीने में 25 लाख रुपया कमाते हैं और मौजूद समय में इनकी कुल नेटवर्क 41 करोड़ रूपया है। कैरी मिनाटी भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के नंबर वन Youtube है जिसके कारण इनकी इनकम भी काफी अच्छी है।

इसे भी पढ़ें: Khan Anwar Car collection: सोशल मीडिया में अपनी लक्जरी लाइफ दिखाने वाले अनवर खान कौन है?

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version